ETV Bharat / city

फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में राजस्थान बना सिरमौर, साढ़े सात लाख से अधिक को लगाई जा चुकी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर राजस्थान तेजी से कदम बढ़ा रहा है. प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी और अब तक साढ़े सात लाख से अधिक हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दो दिन पूर्व ही प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन दर्ज किया गया था.

corona vaccination in rajasthan, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगे टीके
राजस्थान में साढ़े सात लाख से अधिक का वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी के तेजी से फैलाव के बाद भी राजस्थान ने कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए संक्रमण रोकने में काफी हद तक सफलता हासिल की थी. अब वैक्सीन आने के बाद लोगों को इसक लाभ देने में भी प्रदेश ने गंभीरता दिखाते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी तेजी से कदम बढ़ाया है. प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ था और हर दिन वैक्सीन का ग्राफ बढ़ रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में तो राजस्थान पहले नंबर पर है. जबकि हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जहां हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन सबसे अधिक हुआ है.

राजस्थान में साढ़े सात लाख से अधिक का वैक्सीनेशन

आरसीएच के डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि राजस्थान में हर दिन वैक्सीनेशन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. 2 दिन पूर्व ही प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन भी दर्ज किया गया था. यहां 22000 पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी. इसी के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने में भी राजस्थान सिरमौर बन चुका है.

पढ़ें: Special: बसंत पंचमी को रखी गई थी भरतपुर किले की नींव, 13 हजार श्रमिकों ने 8 साल तक किया था निर्माण...तब बना अभेद्य दुर्ग

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक प्रदेश में साढ़े 7 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अब तक चिकित्सा विभाग ने करीब 71 फ़ीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है. राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां अभी तक सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया गया है.

rajasthan is on third number in vaccination in india , वैक्सीनेशन में राजस्थान तीसरे नंबर पर
आंकड़ों पर एक नजर

पढ़ें: बिहार से किडनैप नाबालिग की UP के बाद राजस्थान में सौदेबाजी, 3 साल बाद 2 बच्चों के साथ मिली दौसा में

बीते दिन नहीं हुआ वैक्सीनेशन

राजस्थान में 18 फरवरी को वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम नहीं हो सका. ऐसे में राजस्थान दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया लेकिन चिकित्सा विभाग का कहना है कि जैसे ही वैक्सीन की दूसरी डोज हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी तो राजस्थान में वैक्सीनेशन का आंकड़ा फिर बढ़ेगा. इसके अलावा 19 फरवरी से राजस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए माप अप राउंड शुरू किया जाएगा जिसके तहत हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्रों पर जाकर पहली या दूसरी डोज लगवा सकते हैं. इस माप अप राउंड में उन लाभार्थियों को शामिल किया गया है जिनको अभी तक वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नहीं लगाई गई है.

राजस्थान में कोराना वैक्सीनेशन, more than 7.5 lacks vaccination
प्रदेश में तेजी से हो रहा टीकाकरण

फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में बना सिरमोर

चिकित्सा विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने में राजस्थान देश का पहला राज्य बन चुका है और अब तक राजस्थान में 78.4% फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह जानकारी केंद्र की ओर से प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को दी गई.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी के तेजी से फैलाव के बाद भी राजस्थान ने कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए संक्रमण रोकने में काफी हद तक सफलता हासिल की थी. अब वैक्सीन आने के बाद लोगों को इसक लाभ देने में भी प्रदेश ने गंभीरता दिखाते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी तेजी से कदम बढ़ाया है. प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ था और हर दिन वैक्सीन का ग्राफ बढ़ रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में तो राजस्थान पहले नंबर पर है. जबकि हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जहां हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन सबसे अधिक हुआ है.

राजस्थान में साढ़े सात लाख से अधिक का वैक्सीनेशन

आरसीएच के डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि राजस्थान में हर दिन वैक्सीनेशन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. 2 दिन पूर्व ही प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन भी दर्ज किया गया था. यहां 22000 पंचायती राज संस्थाओं के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी. इसी के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने में भी राजस्थान सिरमौर बन चुका है.

पढ़ें: Special: बसंत पंचमी को रखी गई थी भरतपुर किले की नींव, 13 हजार श्रमिकों ने 8 साल तक किया था निर्माण...तब बना अभेद्य दुर्ग

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक प्रदेश में साढ़े 7 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अब तक चिकित्सा विभाग ने करीब 71 फ़ीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है. राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां अभी तक सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया गया है.

rajasthan is on third number in vaccination in india , वैक्सीनेशन में राजस्थान तीसरे नंबर पर
आंकड़ों पर एक नजर

पढ़ें: बिहार से किडनैप नाबालिग की UP के बाद राजस्थान में सौदेबाजी, 3 साल बाद 2 बच्चों के साथ मिली दौसा में

बीते दिन नहीं हुआ वैक्सीनेशन

राजस्थान में 18 फरवरी को वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम नहीं हो सका. ऐसे में राजस्थान दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया लेकिन चिकित्सा विभाग का कहना है कि जैसे ही वैक्सीन की दूसरी डोज हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी तो राजस्थान में वैक्सीनेशन का आंकड़ा फिर बढ़ेगा. इसके अलावा 19 फरवरी से राजस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए माप अप राउंड शुरू किया जाएगा जिसके तहत हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्रों पर जाकर पहली या दूसरी डोज लगवा सकते हैं. इस माप अप राउंड में उन लाभार्थियों को शामिल किया गया है जिनको अभी तक वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नहीं लगाई गई है.

राजस्थान में कोराना वैक्सीनेशन, more than 7.5 lacks vaccination
प्रदेश में तेजी से हो रहा टीकाकरण

फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में बना सिरमोर

चिकित्सा विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने में राजस्थान देश का पहला राज्य बन चुका है और अब तक राजस्थान में 78.4% फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान यह जानकारी केंद्र की ओर से प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.