ETV Bharat / city

Rajasthan Highcourt Order: चेक बाउंस होने पर पॉलिसी रद्द की सूचना वाहन मालिक को नहीं देने पर बीमा कंपनी मुआवजे के लिए जिम्मेदार - Jaipur latest news

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt Order) ने प्रीमियम राशि का चेक बाउंस होने पर वाहन की बीमा पॉलिसी रद्द करने की सूचना न देने पर इंश्योरेंस कंपनी मुआवजे के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगी.

Rajasthan Highcourt Order
राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 8:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट (Rajasthan Highcourt Order) ने महत्वपूर्ण आदेश देते हुए कहा है कि प्रीमियम राशि का चेक बाउंस होने के कारण वाहन की बीमा पॉलिसी रद्द कर दी जाती है, लेकिन उसकी सूचना वाहन मालिक को नहीं दी जाती और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो मुआवजा देने के लिए बीमा कंपनी जिम्मेदार है. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में दायर याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस बिरेन्दर कुमार ने यह आदेश न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की याचिका को खारिज करते हुए दिए.

अदालत ने कहा बीमा कंपनी यह कहकर नहीं बच सकती कि उसने पॉलिसी रद्द करने की सूचना वाहन मालिक को भेज दी थी. इसकी सूचना वाहन मालिक तक सही तरीके से पहुंचनी भी जरूरी है.
मामले के अनुसार 23 जनवरी 2004 को एक ट्रक महेश नगर थाना इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें ट्रक चालक मोहनलाल और खलासी घासी की मौत हो गई थी. दोनों के वारिसों की क्लेम अर्जी को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने 23 मार्च 2011 को स्वीकार कर क्लेम राशि देने के आदेश देते हुए इस भुगतान को वाहन मालिक से वसूलने की छूट दी थी.

पढ़ें. REET level-1 के विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बीमा कंपनी की ओर से कहा गया कि ट्रक मालिक मुरारी लाल सोनी ने 18 अप्रैल 2003 को बीमा कंपनी को प्रीमियम राशि का चेक दिया था. इस पर कंपनी ने 19 अप्रैल 2003 से 18 अप्रैल 2004 तक की अवधि के लिए पॉलिसी का नवीनीकरण कर दिया. चेक बाउंस होने पर कंपनी ने 28 मई 2003 को पॉलिसी रद्द कर इसकी सूचना वाहन मालिक को भेज दी, लेकिन इसमें वाहन मालिक का नाम गलत होने के कारण उसे सूचना नहीं मिल पाई.

बीमा कंपनी की ओर से कहा गया कि उनके पास प्रीमियम राशि नहीं आई. इसलिए वे मुआवजा देने के लिए भी बाध्य नहीं है. वहीं वारिसों की ओर से अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा ने कहा कि वह मामले में तीसरा पक्ष है. वाहन मालिक और बीमा कंपनी के बीच के विवाद में उसकी कोई भूमिका नहीं है. बीमा कंपनी ने पॉलिसी रद्द करने की सूचना तो भेजी थी, लेकिन उसमें वाहन मालिक का नाम ही गलत था. ऐसे में बीमा कंपनी अपनी जिम्मेदारी से नहीं मुकर सकती. मामले पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने बीमा कंपनी की अपील को खारिज कर दिया है.

जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट (Rajasthan Highcourt Order) ने महत्वपूर्ण आदेश देते हुए कहा है कि प्रीमियम राशि का चेक बाउंस होने के कारण वाहन की बीमा पॉलिसी रद्द कर दी जाती है, लेकिन उसकी सूचना वाहन मालिक को नहीं दी जाती और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो मुआवजा देने के लिए बीमा कंपनी जिम्मेदार है. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में दायर याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस बिरेन्दर कुमार ने यह आदेश न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की याचिका को खारिज करते हुए दिए.

अदालत ने कहा बीमा कंपनी यह कहकर नहीं बच सकती कि उसने पॉलिसी रद्द करने की सूचना वाहन मालिक को भेज दी थी. इसकी सूचना वाहन मालिक तक सही तरीके से पहुंचनी भी जरूरी है.
मामले के अनुसार 23 जनवरी 2004 को एक ट्रक महेश नगर थाना इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें ट्रक चालक मोहनलाल और खलासी घासी की मौत हो गई थी. दोनों के वारिसों की क्लेम अर्जी को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने 23 मार्च 2011 को स्वीकार कर क्लेम राशि देने के आदेश देते हुए इस भुगतान को वाहन मालिक से वसूलने की छूट दी थी.

पढ़ें. REET level-1 के विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बीमा कंपनी की ओर से कहा गया कि ट्रक मालिक मुरारी लाल सोनी ने 18 अप्रैल 2003 को बीमा कंपनी को प्रीमियम राशि का चेक दिया था. इस पर कंपनी ने 19 अप्रैल 2003 से 18 अप्रैल 2004 तक की अवधि के लिए पॉलिसी का नवीनीकरण कर दिया. चेक बाउंस होने पर कंपनी ने 28 मई 2003 को पॉलिसी रद्द कर इसकी सूचना वाहन मालिक को भेज दी, लेकिन इसमें वाहन मालिक का नाम गलत होने के कारण उसे सूचना नहीं मिल पाई.

बीमा कंपनी की ओर से कहा गया कि उनके पास प्रीमियम राशि नहीं आई. इसलिए वे मुआवजा देने के लिए भी बाध्य नहीं है. वहीं वारिसों की ओर से अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा ने कहा कि वह मामले में तीसरा पक्ष है. वाहन मालिक और बीमा कंपनी के बीच के विवाद में उसकी कोई भूमिका नहीं है. बीमा कंपनी ने पॉलिसी रद्द करने की सूचना तो भेजी थी, लेकिन उसमें वाहन मालिक का नाम ही गलत था. ऐसे में बीमा कंपनी अपनी जिम्मेदारी से नहीं मुकर सकती. मामले पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने बीमा कंपनी की अपील को खारिज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.