- मदन दिलावर ने भी हाईकोर्ट में दायर की याचिका
- 27 जुलाई को होगी सुनवाई
- न्यायाधीश महेंद्र गोयल करेंगे सुनवाई
- स्पीकर पर सुनवाई नहीं करने के खिलाफ दायर की याचिका
LIVE : स्पीकर के सुनवाई नहीं करने पर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने दाखिल की याचिका - हाईकोर्ट का फैसला
12:47 July 24
मदन दिलावर ने दाखिल की याचिका
11:20 July 24
हाईकोर्ट ने दी पायलट गुट को राहत
- सचिन पायलट सहित बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर की ओर से नोटिस देने का मामला
- हाईकोर्ट ने मामले में दिए यथास्थिति के आदेश
- मामले में अब नोटिस रहेंगे जारी, लेकिन विधानसभा स्पीकर नहीं कर सकेंगे कार्रवाई
- मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को भी बनाया पक्षकार
- केंद्र सरकार की ओर से जवाब पेश करने के लिए मांगा गया समय
- हाईकोर्ट ने प्लीडिंग कंप्लीट करने के बाद जल्दी सुनवाई का प्रार्थना पत्र लगाने के लिए निर्देश
- डीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- हालांकि हाईकोर्ट का आदेश रहेगा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अधीन
10:37 July 24
सुनवाई 15 मिनट टली
- केंद्र सरकार को पक्षकार बनाया
- सुनवाई 15 मिनट टाली
- केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने के लिए किसी पक्ष ने नहीं किया विरोध
- केंद्र सरकार के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी को याचिका की कॉपी दी
- केंद्र सरकार के वकील जुड़ें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से
09:31 July 24
सचिन पायलट नोटिस प्रकरण
- हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के समक्ष सुबह 10.30 बजे सूचीबद्ध है प्रकरण
- मामले में कल फैसला आने में संशय !
- फैसले वाले मामलों को वाद सूची में रखा जाता है 'फ़ॉर ऑर्डर्स' की केटेगिरी में
- लेकिन इस मामले को नहीं रखा गया इस कैटिगिरी में
- वाद सूची में मामला रखा गया है एडमिशन विथ नोटिस सर्वड- रिप्लाई नॉट फाइल्ड' केटेगरी में
- मामले को लेकर वकीलो में भी बना हुआ है संशय
09:28 July 24
पायलट गुट की ओर से केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने का प्रार्थना पत्र
पायलट गुट की ओर से एमएलए पीआर मीणा और अन्य ने स्पीकर नोटिस विवाद केस में बुधवार को हाईकोर्ट में केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने का प्रार्थना पत्र दायर किया था. जिसमें कहा है कि प्रार्थियों ने याचिका में संविधान की दसवीं अनुसूची के प्रावधानों को चुनौती दी है और ऐसे में केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया जाना चाहिए. इस मामले में हाईकोर्ट आज विचार कर सकती है.
08:57 July 24
सचिन पायलट की याचिका पर फैसला आज
- सचिन पायलट की याचिका पर फैसला आज
- सीजे इंद्रजीत महांति की खंडपीठ सुनाएगी फैसला
- हालाकि फैसला रहेगा सुप्रीम कोर्ट के अधीन
- स्पीकर सीपी जोशी ने दायर की थी एसएलपी
- राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
12:47 July 24
मदन दिलावर ने दाखिल की याचिका
- मदन दिलावर ने भी हाईकोर्ट में दायर की याचिका
- 27 जुलाई को होगी सुनवाई
- न्यायाधीश महेंद्र गोयल करेंगे सुनवाई
- स्पीकर पर सुनवाई नहीं करने के खिलाफ दायर की याचिका
11:20 July 24
हाईकोर्ट ने दी पायलट गुट को राहत
- सचिन पायलट सहित बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर की ओर से नोटिस देने का मामला
- हाईकोर्ट ने मामले में दिए यथास्थिति के आदेश
- मामले में अब नोटिस रहेंगे जारी, लेकिन विधानसभा स्पीकर नहीं कर सकेंगे कार्रवाई
- मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को भी बनाया पक्षकार
- केंद्र सरकार की ओर से जवाब पेश करने के लिए मांगा गया समय
- हाईकोर्ट ने प्लीडिंग कंप्लीट करने के बाद जल्दी सुनवाई का प्रार्थना पत्र लगाने के लिए निर्देश
- डीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- हालांकि हाईकोर्ट का आदेश रहेगा सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अधीन
10:37 July 24
सुनवाई 15 मिनट टली
- केंद्र सरकार को पक्षकार बनाया
- सुनवाई 15 मिनट टाली
- केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने के लिए किसी पक्ष ने नहीं किया विरोध
- केंद्र सरकार के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी को याचिका की कॉपी दी
- केंद्र सरकार के वकील जुड़ें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से
09:31 July 24
सचिन पायलट नोटिस प्रकरण
- हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के समक्ष सुबह 10.30 बजे सूचीबद्ध है प्रकरण
- मामले में कल फैसला आने में संशय !
- फैसले वाले मामलों को वाद सूची में रखा जाता है 'फ़ॉर ऑर्डर्स' की केटेगिरी में
- लेकिन इस मामले को नहीं रखा गया इस कैटिगिरी में
- वाद सूची में मामला रखा गया है एडमिशन विथ नोटिस सर्वड- रिप्लाई नॉट फाइल्ड' केटेगरी में
- मामले को लेकर वकीलो में भी बना हुआ है संशय
09:28 July 24
पायलट गुट की ओर से केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने का प्रार्थना पत्र
पायलट गुट की ओर से एमएलए पीआर मीणा और अन्य ने स्पीकर नोटिस विवाद केस में बुधवार को हाईकोर्ट में केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने का प्रार्थना पत्र दायर किया था. जिसमें कहा है कि प्रार्थियों ने याचिका में संविधान की दसवीं अनुसूची के प्रावधानों को चुनौती दी है और ऐसे में केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया जाना चाहिए. इस मामले में हाईकोर्ट आज विचार कर सकती है.
08:57 July 24
सचिन पायलट की याचिका पर फैसला आज
- सचिन पायलट की याचिका पर फैसला आज
- सीजे इंद्रजीत महांति की खंडपीठ सुनाएगी फैसला
- हालाकि फैसला रहेगा सुप्रीम कोर्ट के अधीन
- स्पीकर सीपी जोशी ने दायर की थी एसएलपी
- राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई