जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर के पास स्थित सांभर झील में पिछले दिनों से लगातार प्रवासी पक्षियों की रहस्यमयी तरीके से मौत होने को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है.
वहीं अदालत ने राज्य के वन व पर्यावरण विभाग सहित सांभर साल्ट लिमिटेड को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है कि सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की मौत क्यों हो रही है.
पढ़ेंः किन्नर नीतू मौसी ने मिटा दी मजहबी दरार, एक ही मंडप से उठी हिन्दू और मुस्लिम बेटियों की डोली
उल्लेखनीय है कि पिछले दस दिनों के दौरान सांभर झील में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी संदेहास्पद स्थिति में मरे पाए गए. सरकारी आंकडों के अनुसार सांभर झील में पिछले दिनों में 1500 प्रवासी पक्षियों की मौत होना बताया जा रहा है.
पढ़ेंः रींगस में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, करीब 10 घायल
हालांकि स्थानीय निवासियों के अनुसार यह संख्या ज्यादा है. अधिकतर पक्षी रतन तालाब के पास मृत पाए गए हैं. सांभर झील में हिमालय, साइबेरिया व नार्थ एशिया सहित अन्य देशों से प्रवासी पक्षी हर साल सर्दियों सहित अन्य सीजन में बडी संख्या में आते हैं.