जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रमुख स्वास्थ्य सचिव और राजस्थान फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष और रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर पूछा है कि पिछले पांच सालों से कौंसिल फार्मासिस्ट का रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं कर रही है. न्यायाधीश एसपी शर्मा सुजीत बिस्वास और अन्य की ओर से दायर याचिका पर नोटिस जारी किया.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने दो आईएएस और एक RAS सहित अन्य को जारी किया अवमानना नोटिस
याचिका में अधिवक्ता तनवीर अहमद ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ताओं ने मान्यता प्राप्त कॉलेजों से फार्मासिस्ट का पाठ्यक्रम पूरा कर रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान फार्मेसी कौंसिल में आवेदन किया था, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है. याचिका में कहा गया कि एक याचिकाकर्ता ने तो नवंबर 2016 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था.
वहीं, शेष ने उसके बाद समय-समय पर आवेदन कर तय दस्तावेज भी जमा कराए. इसके बावजूद उनका अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ. याचिका में कहा गया कि कौंसिल के एक सदस्य ने भी रजिस्ट्रार और अध्यक्ष को इस संबंध में लिखा, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. याचिकाकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से पात्र होने के बावजूद याचिकाकर्ता रोजगार से वंचित हो रहे हैं. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.