ETV Bharat / city

सऊदी हुकूमत से गाइडलाइन नहीं आने से असमंजस, राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी ने आवेदकों को दी फिलहाल इंतजार करने की सलाह

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी ने हज आवेदकों को फार्म भरने में जल्दबाजी नहीं करने और फिलहाल कुछ इंतजार करने की सलाह दी है. सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुददीन ने बताया कि फिलहाल सेंट्रल हज कमेटी ने जल्दबाजी में गाइडलाइन जारी की है, जबकि अभी तक सऊदी सरकार की ओर से कोई हज गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
सऊदी हुकूमत से गाइडलाइन नहीं आने से असमंजस
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 2:46 AM IST

जयपुर. राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी ने हज आवेदकों को फार्म भरने में जल्दबाजी नहीं करने और फिलहाल कुछ इंतजार करने की सलाह दी है. सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुददीन ने बताया कि फिलहाल सेंट्रल हज कमेटी ने जल्दबाजी में गाइडलाइन जारी की है, जबकि अभी तक सऊदी सरकार की ओर से कोई हज गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

हज कमेटी की गाइडलाइन और सउदी सरकार की गाइडलाइन में काफी फर्क आ सकता है. ऐसे में जब हज कमेटी की गाइडलाइन आएगी, तब ही कोई फैसला लिया जाएगा. हाजी निजामुददीन ने बताया कि सऊदी अरब द्वारा दिसंबर माह में हज-2021 की गाइडलाइन जारी होने का अनुमान है. उसी के अनुसार इस गाइडलाइन में भी परिवर्तन किया जाएगा. जारी गाइडलाइन के अनुसार हाजी की मेडिकल फिटनेस और कोविड जांच नेगेटिव आने के बाद ही उसे हज पर जाने की अनुमति होगी.

पढ़ेंः नोटबंदी ने देश को बर्बाद करने का काम किया है- जितेंद्र सिंह

हाजी निजामुददीन ने बताया कि अभी हज यात्रियों की अधिकतम उम्र 65 साल बताई गई है, जबकि सऊदी हुकूमत की गाइडलाइन में इसमें बदलाव की उम्मीद है. इसी तरह हज कमेटी ने एक कवर में हज यात्रियों की तादाद 3 बताई है, जबकि इसमें भी बदलाव हो सकता है. उन्होंने बताया कि हज-2021 की गाइडलाइन में निम्न आदेश जारी किए गए हैं.

  • हाजी की उम्र 18 से 65 साल तक होनी चाहिए 65 साल से ऊपर का व्यक्ति हज-2021 के लिए अभी आवेदन नहीं कर सकता है
  • कवर केवल 3 व्यक्तियों का ही होगा
  • हज-2021 का सफर जयपुर एयरपोर्ट से ना होकर मुंबई या दिल्ली एयरपोर्ट से होगा
  • जिन हाजियों का चयन हो जाएगा उन्हें पहली किस्त 81 हजार के बजाय डेढ़ लाख जमा करानी होगी
  • हज-2021 में कैटेगरी केवल अजीजिया ही रहेगी और इस कैटेगरी में खाना बनाने की इजाजत नहीं होगी
  • हाजी को सूटकेस हज कमेटी ऑफ इंडिया से ही लेना होगा
  • हाजी को हज-2021 के लिए अनुमानित 3 लाख 75 हजार का खर्चा वहन करना होगा यह राशि कम वह अधिक भी हो सकती है
  • हज कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा इस साल 2100 रियाल के बजाय 1500 रियाल दिए जाएंगे
  • हज का सफर 30-32 दिन का होगा जिसमे 6 से 14 दिन का क्वॉरेंटाइन भी शामिल

जयपुर. राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी ने हज आवेदकों को फार्म भरने में जल्दबाजी नहीं करने और फिलहाल कुछ इंतजार करने की सलाह दी है. सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुददीन ने बताया कि फिलहाल सेंट्रल हज कमेटी ने जल्दबाजी में गाइडलाइन जारी की है, जबकि अभी तक सऊदी सरकार की ओर से कोई हज गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.

हज कमेटी की गाइडलाइन और सउदी सरकार की गाइडलाइन में काफी फर्क आ सकता है. ऐसे में जब हज कमेटी की गाइडलाइन आएगी, तब ही कोई फैसला लिया जाएगा. हाजी निजामुददीन ने बताया कि सऊदी अरब द्वारा दिसंबर माह में हज-2021 की गाइडलाइन जारी होने का अनुमान है. उसी के अनुसार इस गाइडलाइन में भी परिवर्तन किया जाएगा. जारी गाइडलाइन के अनुसार हाजी की मेडिकल फिटनेस और कोविड जांच नेगेटिव आने के बाद ही उसे हज पर जाने की अनुमति होगी.

पढ़ेंः नोटबंदी ने देश को बर्बाद करने का काम किया है- जितेंद्र सिंह

हाजी निजामुददीन ने बताया कि अभी हज यात्रियों की अधिकतम उम्र 65 साल बताई गई है, जबकि सऊदी हुकूमत की गाइडलाइन में इसमें बदलाव की उम्मीद है. इसी तरह हज कमेटी ने एक कवर में हज यात्रियों की तादाद 3 बताई है, जबकि इसमें भी बदलाव हो सकता है. उन्होंने बताया कि हज-2021 की गाइडलाइन में निम्न आदेश जारी किए गए हैं.

  • हाजी की उम्र 18 से 65 साल तक होनी चाहिए 65 साल से ऊपर का व्यक्ति हज-2021 के लिए अभी आवेदन नहीं कर सकता है
  • कवर केवल 3 व्यक्तियों का ही होगा
  • हज-2021 का सफर जयपुर एयरपोर्ट से ना होकर मुंबई या दिल्ली एयरपोर्ट से होगा
  • जिन हाजियों का चयन हो जाएगा उन्हें पहली किस्त 81 हजार के बजाय डेढ़ लाख जमा करानी होगी
  • हज-2021 में कैटेगरी केवल अजीजिया ही रहेगी और इस कैटेगरी में खाना बनाने की इजाजत नहीं होगी
  • हाजी को सूटकेस हज कमेटी ऑफ इंडिया से ही लेना होगा
  • हाजी को हज-2021 के लिए अनुमानित 3 लाख 75 हजार का खर्चा वहन करना होगा यह राशि कम वह अधिक भी हो सकती है
  • हज कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा इस साल 2100 रियाल के बजाय 1500 रियाल दिए जाएंगे
  • हज का सफर 30-32 दिन का होगा जिसमे 6 से 14 दिन का क्वॉरेंटाइन भी शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.