- गहलोत सरकार के पास 1 नवंबर तक का समय है, अगर सरकार ने समझौते की पालना नहीं की तो हम सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे : कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला
- पंच पटेलों ने कहा की इस बार सरकार से बात जयपुर जाकर नहीं की जाएगी जो होगा यहीं होगा.
- सरकार को इतना समय रबी की फसलों की वजह से दिया जा रहा. हमारे किसान भाई 1 नवंबर तक खेतों में खड़ी फसल से संबंधित सभी कार्य कर लें, उसके बाद आंदोलन को तैयार रहें.
गुर्जर महापंचायत UPDATE: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की दो टूक-सरकार के पास 1 नवंबर तक का समय - RAJASTHAN Gurjar Mahapanchayat UPDATE
17:12 October 17
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की दो टूक-सरकार के पास 1 नवंबर तक का समय
16:13 October 17
गुर्जर महापंचायत स्थल पर पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बेंसला
- गुर्जर आरक्षण की मांग को एक आंदोलन का रूप देने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बेंसला पहुंचे कार्यक्रम स्थल.
- कुछ ही देर में मंच पर पहुंचेंगे.
15:51 October 17
गुर्जर महापंचायत के मंच पर पहुंचे विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनुरुद्ध सिंह, सरकार पर साधा निशाना
- विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनुरुद्ध सिंह पहुंचे गुर्जर महा पंचायत के मंच पर
- अनिरुद्ध सिंह की मौजूदगी में विजय बैंसला ने कहा की जाट और गुर्जर एक हैं
- अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो एक पटरी गुर्जर उखाड़ेंगे तो एक पटरी जाट उखाड़ेंगे
- मंच पर मौजूद अनिरुद्ध सिंह ने कहा की पिछली बार जो गुर्जर आरक्षण आदोंलन हुआ था.
- उस समय सरकार ने मेरे पिता विश्वेंद्र सिंह जी से किरोड़ी सिंह बैंसला को आश्वासन दिलवाया था की उनकी सारी मांगे मानी जाएंगी.
- लेकिन फिर भी सरकार ने आप लोगों की मांगे पूरी नहीं की.
- ऐसा करके मेरे पिता को सरकार ने आप लोगों के सामने झूठा साबित करवा दिया.
- जिस कारण आज इस आंदोलन में पिता नहीं आए हैं, किस मुंह से यहां आते और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से किस मुंह से बात करते
- लेकिन हुकुम की तरफ से मैं यहां आया हूं. और हमारा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को और पूरे गुर्जर समाज को पूरा समर्थन है.
15:08 October 17
विजय सिंह बैंसला ने कहा- सरकारें बदल जाती हैं, लेकिन समझौते की पालना नहीं होती
- विजय सिंह बैंसला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार से लंबे समय से गुर्जर आरक्षण समझौते की पालना की मांग चल रही है.
- सरकारें बदल जाती हैं लेकिन पालना नहीं होती.
- इसी की पालना को लेकर गुर्जर समाज एकत्रित हुआ है. यदि समझौते की पालना नहीं हुई तो सरकार को फिर से 2007-2008 के गुर्जर आंदोलन जैसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है.
- उन्होंने कहा कि पूरा गुर्जर समाज एक है इसमें कोई फूट नहीं है.
- जो लोग गुर्जर समाज को दो पक्षों में बंटा हुआ कह रहे हैं, उनके लिए में कहना चाहता हूं कि मैं अपने 85 वर्षीय पिता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को संबल देने के लिए आगे आया हूं.
- किरोड़ी सिंह बैंसला, गुर्जर समाज का हाथी है, इसको रोकने या दौड़ाने की कोशिश ना करो अगर ये 'हाथी' बिगड़ गया तो हालात बेकाबू हो जाएंगे.
14:38 October 17
मंत्री अशोक चांदना जा रहे बयाना
- गुर्जर नेताओं से वार्ता के लिए मंत्री अशोक चांदना जा रहे बयाना
- गुर्जर नेताओं से करेंगे वार्ता, कुछ ही देर में पहुंचेंगे अड्डा गांव
14:24 October 17
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर
- कार्यक्रम स्थल पर लोगों की संख्या बढ़कर करीब 1500 हो गई है. फिलहाल कुछ गुर्जर नेता सभा को संबोधित कर रहे हैं.
- गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला पहुंचे कार्यक्रम स्थल.
14:11 October 17
गुर्जर आंदोलन को लेकर PCC चीफ डोटसरा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- गुर्जर महापंचायत को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने की समाज से की अपील, कहा- 25 सांसदों पर बनाएं दबाव
- डोटासरा ने कहा अगर राजस्थान सरकार से है कोई मांग तो टेबल पर करें वार्ता
14:03 October 17
गुर्जर आरक्षण महापंचायत Update
- गुर्जर आंदोलन को लेकर अड्डा पीलूपुरा में बुलाई गई महापंचायत को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. अभी तक जितने भी गुर्जर आंदोलन हुए हैं, उन सभी आंदोलनों में आंदोलकारियों ने रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया है. इसलिए एहतियात के तौर पर जहां पर महापंचायत के लिए लोग इकठ्टा हो रहे हैं. उसके आस-पास के करीब आधा दर्जन रेलवे स्टोशन पर आरपीएफ (90) और जीआरपी (140) के करीब 250 जवान तैनात किए गए हैं. इन स्टेशन में बयाना, डुमरिया, पीलूपुरा और करौली का हिंडौन रेलवे स्टेशन शामिल है.
- कल शाम सीनियर IAS नीरज के. पवन ने सरकार की तरफ से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में क्या बाते हुईं हैं. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुर्जर समुदाय से उनकी मांगों को लेकर बातचीत हुई है.
- अभी मौके पर 400-500 के करीब लोग पहुंचे हैं. महापंचायत स्थल पर बैंसला के दोपहर 2 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.
- गुर्जर बहुल्य 80 गांवों को महापंचायत का निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन छोटे-बड़े सभी गांवो को मिलाकर करीब 150 गांव के 15 से 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.
17:12 October 17
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की दो टूक-सरकार के पास 1 नवंबर तक का समय
- गहलोत सरकार के पास 1 नवंबर तक का समय है, अगर सरकार ने समझौते की पालना नहीं की तो हम सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे : कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला
- पंच पटेलों ने कहा की इस बार सरकार से बात जयपुर जाकर नहीं की जाएगी जो होगा यहीं होगा.
- सरकार को इतना समय रबी की फसलों की वजह से दिया जा रहा. हमारे किसान भाई 1 नवंबर तक खेतों में खड़ी फसल से संबंधित सभी कार्य कर लें, उसके बाद आंदोलन को तैयार रहें.
16:13 October 17
गुर्जर महापंचायत स्थल पर पहुंचे कर्नल किरोड़ी सिंह बेंसला
- गुर्जर आरक्षण की मांग को एक आंदोलन का रूप देने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बेंसला पहुंचे कार्यक्रम स्थल.
- कुछ ही देर में मंच पर पहुंचेंगे.
15:51 October 17
गुर्जर महापंचायत के मंच पर पहुंचे विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनुरुद्ध सिंह, सरकार पर साधा निशाना
- विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनुरुद्ध सिंह पहुंचे गुर्जर महा पंचायत के मंच पर
- अनिरुद्ध सिंह की मौजूदगी में विजय बैंसला ने कहा की जाट और गुर्जर एक हैं
- अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो एक पटरी गुर्जर उखाड़ेंगे तो एक पटरी जाट उखाड़ेंगे
- मंच पर मौजूद अनिरुद्ध सिंह ने कहा की पिछली बार जो गुर्जर आरक्षण आदोंलन हुआ था.
- उस समय सरकार ने मेरे पिता विश्वेंद्र सिंह जी से किरोड़ी सिंह बैंसला को आश्वासन दिलवाया था की उनकी सारी मांगे मानी जाएंगी.
- लेकिन फिर भी सरकार ने आप लोगों की मांगे पूरी नहीं की.
- ऐसा करके मेरे पिता को सरकार ने आप लोगों के सामने झूठा साबित करवा दिया.
- जिस कारण आज इस आंदोलन में पिता नहीं आए हैं, किस मुंह से यहां आते और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से किस मुंह से बात करते
- लेकिन हुकुम की तरफ से मैं यहां आया हूं. और हमारा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को और पूरे गुर्जर समाज को पूरा समर्थन है.
15:08 October 17
विजय सिंह बैंसला ने कहा- सरकारें बदल जाती हैं, लेकिन समझौते की पालना नहीं होती
- विजय सिंह बैंसला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार से लंबे समय से गुर्जर आरक्षण समझौते की पालना की मांग चल रही है.
- सरकारें बदल जाती हैं लेकिन पालना नहीं होती.
- इसी की पालना को लेकर गुर्जर समाज एकत्रित हुआ है. यदि समझौते की पालना नहीं हुई तो सरकार को फिर से 2007-2008 के गुर्जर आंदोलन जैसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है.
- उन्होंने कहा कि पूरा गुर्जर समाज एक है इसमें कोई फूट नहीं है.
- जो लोग गुर्जर समाज को दो पक्षों में बंटा हुआ कह रहे हैं, उनके लिए में कहना चाहता हूं कि मैं अपने 85 वर्षीय पिता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को संबल देने के लिए आगे आया हूं.
- किरोड़ी सिंह बैंसला, गुर्जर समाज का हाथी है, इसको रोकने या दौड़ाने की कोशिश ना करो अगर ये 'हाथी' बिगड़ गया तो हालात बेकाबू हो जाएंगे.
14:38 October 17
मंत्री अशोक चांदना जा रहे बयाना
- गुर्जर नेताओं से वार्ता के लिए मंत्री अशोक चांदना जा रहे बयाना
- गुर्जर नेताओं से करेंगे वार्ता, कुछ ही देर में पहुंचेंगे अड्डा गांव
14:24 October 17
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर
- कार्यक्रम स्थल पर लोगों की संख्या बढ़कर करीब 1500 हो गई है. फिलहाल कुछ गुर्जर नेता सभा को संबोधित कर रहे हैं.
- गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला पहुंचे कार्यक्रम स्थल.
14:11 October 17
गुर्जर आंदोलन को लेकर PCC चीफ डोटसरा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- गुर्जर महापंचायत को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने की समाज से की अपील, कहा- 25 सांसदों पर बनाएं दबाव
- डोटासरा ने कहा अगर राजस्थान सरकार से है कोई मांग तो टेबल पर करें वार्ता
14:03 October 17
गुर्जर आरक्षण महापंचायत Update
- गुर्जर आंदोलन को लेकर अड्डा पीलूपुरा में बुलाई गई महापंचायत को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. अभी तक जितने भी गुर्जर आंदोलन हुए हैं, उन सभी आंदोलनों में आंदोलकारियों ने रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया है. इसलिए एहतियात के तौर पर जहां पर महापंचायत के लिए लोग इकठ्टा हो रहे हैं. उसके आस-पास के करीब आधा दर्जन रेलवे स्टोशन पर आरपीएफ (90) और जीआरपी (140) के करीब 250 जवान तैनात किए गए हैं. इन स्टेशन में बयाना, डुमरिया, पीलूपुरा और करौली का हिंडौन रेलवे स्टेशन शामिल है.
- कल शाम सीनियर IAS नीरज के. पवन ने सरकार की तरफ से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में क्या बाते हुईं हैं. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुर्जर समुदाय से उनकी मांगों को लेकर बातचीत हुई है.
- अभी मौके पर 400-500 के करीब लोग पहुंचे हैं. महापंचायत स्थल पर बैंसला के दोपहर 2 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.
- गुर्जर बहुल्य 80 गांवों को महापंचायत का निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन छोटे-बड़े सभी गांवो को मिलाकर करीब 150 गांव के 15 से 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.