ETV Bharat / city

राज्यपाल ने दी पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं, हर व्यक्ति से 2 पौधे लगाने की अपील

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने आमजन से आज के दिन कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाए जाने की अपील भी की. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित भाजपा के प्रमुख नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी.

jaipur news, Rajasthan Governor, Environment Day
राज्यपाल ने पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 12:19 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और साथ ही आमजन से आज के दिन कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाए जाने की अपील भी की. राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर प्रदूषण को रोकना होगा. राज्यपाल के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा का प्रयास करें और संकल्प लें कि हमें पर्यावरण बचाना है.

यह भी पढ़ें- मंत्री विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में सहकारिता मंत्री आंजना!...ट्विटर पर दिया स्लोगन 'ईमानदारी का केंद्र है, भइया ये विश्वेंद्र है'

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण से जुड़कर पर्यावरण दिवस मनाएं. इस दिवस की सार्थकता को तभी हम सब महसूस कर सकेंगे. राज्यपाल ने साल के प्रत्येक दिन को विश्व पर्यावरण दिवस की तरह मनाए जाने की आवश्यकता भी जताई. उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि प्रदेश का हर व्यक्ति कम से कम 2 पौधे जरूर लगाए. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष तक इन पौधों के पानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी का भी लोगों को निष्ठा से निर्वहन करना होगा.

यह भी पढ़ें- नागौर : शराब पार्टी में विवाद के बाद दो दलित युवकों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित भाजपा के प्रमुख नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और आमजन से पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट होने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया. वहीं, भाजपा की ओर से मंडल स्तर पर कार्यकर्ता और नेता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पौधरोपण का कार्यक्रम कर आमजन में पर्यावरण संरक्षण का मैसेज दे रहे हैं.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और साथ ही आमजन से आज के दिन कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाए जाने की अपील भी की. राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर प्रदूषण को रोकना होगा. राज्यपाल के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा का प्रयास करें और संकल्प लें कि हमें पर्यावरण बचाना है.

यह भी पढ़ें- मंत्री विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में सहकारिता मंत्री आंजना!...ट्विटर पर दिया स्लोगन 'ईमानदारी का केंद्र है, भइया ये विश्वेंद्र है'

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण से जुड़कर पर्यावरण दिवस मनाएं. इस दिवस की सार्थकता को तभी हम सब महसूस कर सकेंगे. राज्यपाल ने साल के प्रत्येक दिन को विश्व पर्यावरण दिवस की तरह मनाए जाने की आवश्यकता भी जताई. उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि प्रदेश का हर व्यक्ति कम से कम 2 पौधे जरूर लगाए. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष तक इन पौधों के पानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी का भी लोगों को निष्ठा से निर्वहन करना होगा.

यह भी पढ़ें- नागौर : शराब पार्टी में विवाद के बाद दो दलित युवकों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित भाजपा के प्रमुख नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और आमजन से पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट होने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया. वहीं, भाजपा की ओर से मंडल स्तर पर कार्यकर्ता और नेता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पौधरोपण का कार्यक्रम कर आमजन में पर्यावरण संरक्षण का मैसेज दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.