ETV Bharat / city

SPECIAL : राजस्थान वैक्सीनेशन में अव्वल, लेकिन वैक्सीन की किल्लत...कंपनियों को किया भुगतान, डिलीवरी में देरी - Serum Institute Rajasthan

राजस्थान में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन चल रहा है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार वैक्सीन खरीद के लिए कंपनियों को भुगतान कर रही है. लेकिन वैक्सीन मिलने में देरी होने से टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है.

Vaccine Companies Rajasthan Payment
राजस्थान में वैक्सीन की कमी
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में वैक्सीन की कमी को देखते हुए ग्लोबल टेंडर की बात कही थी. कारण ये है कि वैक्सीन कंपनियां भुगतान के बाद भी टीका देने में देर कर रही हैं.

राजस्थान में वैक्सीन की कमी

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का कहना है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को पेमेंट किया जा चुका है लेकिन वैक्सीन मिलने में काफी देरी हो रही है. ऐसे में प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के टीकाकरण में समस्या आ रही है.

राजस्थान सरकार का मिशन वैक्सीनेशन

राजस्थान सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए 3000 करोड़ का बजट रखा है. जिसके तहत 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. प्रदेश में 3.25 करोड़ लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जानी है. सरकार की ओर से अभी तक सीरम इंस्टीट्यूट को करीब 47 करोड़ का पेमेंट किया गया है. सरकार ने 1494750 डोज का ऑर्डर किया है. इसके अलावा भारत बायोटेक को भी करीब 12 करोड़ का पेमेंट किया गया है. जिसके तहत 292970 डोज प्रदेश में आनी हैं.

पढ़ें- COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

टीकाकरण में राजस्थान अव्वल

चिकित्सा विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने में राजस्थान देश में अव्वल है. अब तक 819535 लाभार्थियों को प्रदेश में वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में 1 करोड़ 51 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में वैक्सीन की कमी को देखते हुए ग्लोबल टेंडर की बात कही थी. कारण ये है कि वैक्सीन कंपनियां भुगतान के बाद भी टीका देने में देर कर रही हैं.

राजस्थान में वैक्सीन की कमी

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का कहना है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को पेमेंट किया जा चुका है लेकिन वैक्सीन मिलने में काफी देरी हो रही है. ऐसे में प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के टीकाकरण में समस्या आ रही है.

राजस्थान सरकार का मिशन वैक्सीनेशन

राजस्थान सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए 3000 करोड़ का बजट रखा है. जिसके तहत 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. प्रदेश में 3.25 करोड़ लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जानी है. सरकार की ओर से अभी तक सीरम इंस्टीट्यूट को करीब 47 करोड़ का पेमेंट किया गया है. सरकार ने 1494750 डोज का ऑर्डर किया है. इसके अलावा भारत बायोटेक को भी करीब 12 करोड़ का पेमेंट किया गया है. जिसके तहत 292970 डोज प्रदेश में आनी हैं.

पढ़ें- COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

टीकाकरण में राजस्थान अव्वल

चिकित्सा विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने में राजस्थान देश में अव्वल है. अब तक 819535 लाभार्थियों को प्रदेश में वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में 1 करोड़ 51 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.