ETV Bharat / city

जयपुर: एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंपने के बाद राज्य सरकार ने की स्टेट हैंगर के कब्जे तैयारी, CS ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिए निर्देश

जयपुर एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप को सौंप दिया गया है. इसके बाद राजस्थान सरकार ने स्टेट हैंगर पर कब्जे की तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन पर कब्जा देने के निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:49 PM IST

jaipur news
राजस्थान सरकार ने की स्टेट हैंगर के कब्जे तैयारी

जयपुर. सांगानेर एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप के हाथों देने के बाद राजस्थान सरकार ने स्टेट हैंगर के कब्जे की तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के लिए आवंटित जमीन का शीघ्र कब्जा देने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को बैठक में प्रदेश के सात शहरों में एयरपोर्ट विकास और विस्तार के लिए आवश्यक भूमि आवंटन करने के संबंध में विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को जयपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के लिए आवंटित जमीन का कब्जा शीघ्र देने के निर्देश दिए.

पढ़ें- जयपुर : बदमाशों ने एटीएम बूथ को गैस कटर से काटा, मशीन और नकदी जलकर नष्ट

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि एयरपोर्टअथॉरिटी ने शीघ्र कार्रवाई कर जमीन सुपुर्द करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को प्रवेश पास सहित अन्य मसलों पर आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए निर्देश दिए है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बीकानेर में नाल एयरपोर्ट को नजदीक की जमीन आवंटन के लिए वन भूमि के डायवर्जन का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए.

आर्य ने जोधपुर एयरपोर्ट के लिए आवश्यक वास्तविक जमीन का फिर से आंकलन कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बाड़मेर जिला कलक्टर को उतरलाई एयरपोर्ट की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- एक और उपलब्धि: ऊर्जा दक्षता में राजस्थान उत्कृष्ट फ्रंट रनर राज्यों में शामिल

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए नगरीय विकास विभाग के स्तर पर निर्णय लेकर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. साथ ही जरूरत होने पर वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त करने और डायवर्जन करने के भी निर्देश दिए. उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार और किशनगढ़ एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के तकनीकि पहलुओं पर चर्चा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

बैठक में प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और सिविल एविएशन विभाग के निदेशक राजेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे. इसके साथ ही राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, कोटा, जयपुर और अजमेर के जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में मौजूद रहे.

जयपुर. सांगानेर एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप के हाथों देने के बाद राजस्थान सरकार ने स्टेट हैंगर के कब्जे की तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के लिए आवंटित जमीन का शीघ्र कब्जा देने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को बैठक में प्रदेश के सात शहरों में एयरपोर्ट विकास और विस्तार के लिए आवश्यक भूमि आवंटन करने के संबंध में विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को जयपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के लिए आवंटित जमीन का कब्जा शीघ्र देने के निर्देश दिए.

पढ़ें- जयपुर : बदमाशों ने एटीएम बूथ को गैस कटर से काटा, मशीन और नकदी जलकर नष्ट

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि एयरपोर्टअथॉरिटी ने शीघ्र कार्रवाई कर जमीन सुपुर्द करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को प्रवेश पास सहित अन्य मसलों पर आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए निर्देश दिए है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बीकानेर में नाल एयरपोर्ट को नजदीक की जमीन आवंटन के लिए वन भूमि के डायवर्जन का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए.

आर्य ने जोधपुर एयरपोर्ट के लिए आवश्यक वास्तविक जमीन का फिर से आंकलन कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बाड़मेर जिला कलक्टर को उतरलाई एयरपोर्ट की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- एक और उपलब्धि: ऊर्जा दक्षता में राजस्थान उत्कृष्ट फ्रंट रनर राज्यों में शामिल

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए नगरीय विकास विभाग के स्तर पर निर्णय लेकर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. साथ ही जरूरत होने पर वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त करने और डायवर्जन करने के भी निर्देश दिए. उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार और किशनगढ़ एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के तकनीकि पहलुओं पर चर्चा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

बैठक में प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ और सिविल एविएशन विभाग के निदेशक राजेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे. इसके साथ ही राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, कोटा, जयपुर और अजमेर के जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.