जयपुर. हरियाणा में आयोजित 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट में राजस्थान पुलिस की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है.
राजस्थान टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए 5 स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते हैं. इसके साथ ही टीम ने 5 ट्रॉफी और 3 विशिष्ट पदक भी हासिल किए हैं. राजस्थान पुलिस के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए आरपीए डायरेक्टर हेमंत प्रियदर्शी ने पूरी टीम का राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य स्वागत किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें- जयपुरः एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने किया एयरपोर्ट पर डिपार्चर हॉल का उद्घाटन
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में केंद्रीय पुलिस संगठनों और विभिन्न राज्यों की कुल 16 टीमों और 289 घोड़ों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया था. राजस्थान पुलिस की टीम इस प्रतियोगिता के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही थी. राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक हेमंत प्रियदर्शी निरंतर टीम का हौसला अफजाई करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान का रणजी सफर खत्म, टीम नॉकआउट दौर से बाहर
राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम पर कर चुके कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने ड्रेसाज टेस्ट मीडियम व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. आईजीपी रुपिंदर सिंह ने ओपन हेक्स इवेंट प्रतियोगिता में रजत पदक जीता, कांस्टेबल महेश कुमार ने ड्रेसाज टेस्ट नॉवीस व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रजत पदक, भागचंद ने वनडे इवेंट प्रतियोगिता में रजत पदक, मुकेश कुमार ने शो जंपिंग नोविस नॉरमल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जितेंद्र कुमार ने सिक्स बार ओपन में कांस्य पदक और मुकेश कुमार ने सईस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है.