ETV Bharat / city

राजस्थान स्थापना दिवस विशेष: लौह पुरुष सरदार पटेल का विमान हो गया था खराब, प्रदेश के पहले सीएम के शपथ ग्रहण में लिफ्ट लेकर पहुंचे... - Rajasthan Day on 30th March

राजस्थान का स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया जाता (Rajasthan foundation day on 30th March) है. राजस्थान बनने और इस दौरान सामने आए किस्सों को हम समेट कर लाएं हैं इस रिपोर्ट में. इ​तिहासकार जितेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश से जुड़े उन किस्सों को साझा किया है, जो बहुत कम लोग जानते हैं. आइए डालते हैं वैभवशाली राजस्थान के इतिहास पर एक नजर...

Rajasthan foundation day on 30th March
राजस्थान स्थापना दिवस विशेष
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:01 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 9:43 AM IST

जयपुर. 30 मार्च यानी आज राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Day on 30th March) है. प्रदेश की छोटी-बड़ी 36 रियासतों का एकीकरण कर 30 मार्च, 1949 को राजस्थान बना. राजस्थान का मतलब राजाओं का स्थान होता है. इसका तात्पर्य तत्कालीन सामाजिक परिवेश से था. क्योंकि जिन रियासतों का विलय किया गया था वे सभी राजाओं के अधीन रह चुकी थीं. हालांकि यह सब आसान नहीं था, लेकिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से यह संभव हुआ. जानिए क्या है राजस्थान की स्थापना की कहानी और इससे जुड़े कुछ विशेष किस्से इतिहास के जानकार जितेंद्र सिंह शेखावत से.

राजशाही से लोकतंत्र की ओर : जितेंद्र सिंह शेखावत बताते हैं कि आजादी के बाद सबसे बड़ा काम था अलग-अलग रियासतों में बटे राजपुताना का एकीकरण. लेकिन सरदार पटेल की सूझबूझ से 30 मार्च, 1949 को वृहद राजस्थान की स्थापना हुई. सबसे पहले जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का राजस्थान संघ बनाया गया. जिसे बाद में राजस्थान कहा गया. आजाद भारत के राजस्थान राज्य के पहले मनोनीत मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री बने. उसके बाद से राजा-रानी के वारिस से नहीं बल्कि लोकतंत्र की मतपेटियों से सरकार बनने लगी. अब राजशाही से हम लोकतंत्र में आधुनिक राजस्थान की ओर बढ़ने लगे थे.

इ​तिहासकार जितेंद्र सिंह शेखावत से खास बातचीत-1

पढ़ें: Special: राजस्थान के गौरवशाली इतिहास में जयपुर ने भरे थे रंग...तब जाकर बना था वीर भूमि की राजधानी

इन सात चरणों में हुआ राजस्थान का गठन:

  • 18 मार्च, 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासतों का विलय होकर 'मत्स्य संघ' बना. धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयसिंह राजप्रमुख और अलवर राजधानी बनी.
  • 25 मार्च, 1948 को कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, किशनगढ़ और शाहपुरा का विलय होकर राजस्थान संघ बना.
  • 18 अप्रैल, 1948 को उदयपुर रियासत का विलय. नया नाम 'संयुक्त राजस्थान संघ' रखा गया. उदयपुर के तत्कालीन महाराणा भूपाल सिंह राजप्रमुख बने.
  • 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है.
  • 15 अप्रेल, 1949 को 'मत्स्य संघ' का वृहत्तर राजस्थान संघ में विलय हो गया.
  • 26 जनवरी, 1950 को सिरोही रियासत को भी वृहत्तर राजस्थान संघ में मिलाया गया.
  • 1 नवंबर, 1956 को आबू, देलवाड़ा तहसील का भी राजस्थान में विलय हुआ, मध्य प्रदेश में शामिल सुनेल टप्पा का भी विलय हुआ.

पहली बार दरबार में खुले सिर पहुंचे थे: शेखावत कहते हैं कि जब सभी रियासतों का विलय हो गया और पहली बार मनोनीत मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री का शपथ ग्रहण समारोह सिटी पैलेस के भव्य दरबार में रखा गया. उस वक्त पहली बार कोई राजा के दरबार में खुले सिर पहुंचा था. तो वो थे सरदार पटेल और उनके साथ तमाम कांग्रेस के बड़े नेता थे. इससे पहले कभी ऐसा नहीं था कि राजा के दरबार में कोई टोपी या पगड़ी पहने बगैर पहुंचता हो. उस दिन लोगों को देश और प्रदेश के स्वतंत्र होने का अहसास हुआ था.

इ​तिहासकार जितेंद्र सिंह शेखावत से खास बातचीत-2

पटेल को लिफ्ट लेकर आना पड़ा: इतिहास के जानकार शेखावत बताते हैं कि यह उस वक्त का बड़ा चर्चित किस्सा है कि राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सरदार वल्लभभाई पटेल को आकाशवाणी की गाड़ी में लिफ्ट लेकर आना पड़ा हो. दरअसल हुआ यूं कि 30 मार्च, 1949 को सिटी पैलेस में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सरदार पटेल 29 मार्च को दिल्ली से हवाई जहाज से रवाना हुए. यहां सबको इंतजार था कि सरदार पटेल अभी थोड़ी देर में आने वाले हैं. उनका विमान दिल्ली 2 बजे रवाना भी हो गया लेकिन पटेल का विमान बीच में खराब हो गया, जिसकी वजह से शाहपुरा के पास एक सूखी नदी में उनके विमान को उतारा गया. उसके बाद सरदार पटेल ओर उनके साथी सड़क पर आकर खड़े हो गए. कुछ देर इंतजार के बाद दिल्ली से शपथ ग्रहण समारोह की न्यूज कवर करने के लिए आकाशवाणी की कार आती हुई दिखाई दी. उस कार में बैठकर सरदार पटेल जयपुर आए.

अफवाह फेल गई थी पटेल नहीं आएंगे: जब पटेल का हवाई जहाज खराब हुआ और उनके आने में देरी हुई तो यह अफवाह फैल गई थी कि सरदार पटेल नहीं आ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस का जो दूसरा गुट था उसने सरदार पटेल को आने से मना कर दिया था. लेकिन सरदार पटेल जयपुर रामबाग होटल में पहुंचे और वहां पर रुके. रात को ही हीरालाल शास्त्री ने पटेल से मुलाकात की तब जाकर उनको सांत्वना हुई कि हां अब कल शपथ ग्रह समारोह होगा.

पढ़ें: राजस्थान स्थापना दिवस: हैंडवाॅक और पद्मासन की विशेष मुद्रा में 2 विश्व रिकाॅर्ड जयपुर के नाम दर्ज

राजा के दरबार में बैठने की व्यवस्था से नाराज हो गया एक गुट: शेखावत बताते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह बड़ा आयोजन था. उस समय समारोह में एक गुट के लोग नाराज हो गए थे. जयनारायण व्यास जो कि कांग्रेस के बड़े नेता थे. माणिक लाल वर्मा, मोहनलाल सुखाड़िया, मथुरा दास जैसे दिग्गज नेता शपथ होने लगी तो उससे पहले उठकर चले गए. हीरा लाल शास्त्री पीछे भागे और पूछा कि आप कैसे नाराज हो गए तो उन्होंने कहा कि हमारे बैठने की व्यवस्था नहीं है?.

राजपुताना से राजस्थान: शेखावत कहते हैं कि राजस्थान में इतिहास कहता है कि पहले राजपूताना था, कर्नल टॉड ने अपने इतिहास में राजस्थान का नाम राजपूताना लिखा है. राजस्थान के अलग-अलग रियासतों में राजपूतों का शासन रहा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में राजपूत शासन होने की वजह से इसे राजपूताना कहा जाता था, हालांकि धौलपुर, भरतपुर, टोंक ऐसी रियासत रही हैं जहां पर जाटों का और नवाबों का भी शासन रहा है. लेकिन ज्यादातर राजपूतों की रियासत होने की वजह से इसे राजपूताना के नाम से पुकारा जाता था.

स्वाभिमान से भरा इतिहास: जितेंद्र सिंह शेखावत बताते है कि क्षेत्रफल के मामले में राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. राज्य के बड़े हिस्से में थार रेगिस्तान है, जिसको ग्रेट इंडियन डेजर्ट के नाम से भी जाना जाता है. बालू के टीलों, रेगिस्तान और चट्टानों की धरती राजस्थान अपने सुनहरे इतिहास में अनेकों शौर्य गाथाओं के समेटे हुए है. यहां के भव्य महलों, अभेद्य किले, यहां की संस्कृति और त्योहार विश्व प्रसिद्ध हैं. राजस्थान का इतिहास स्वाभिमान से भरा है. समय-समय पर यहां चौहान, परमार, राठौड़, गहलोत वंशों का राज रहा है. मेवाड़, मारवाड़, जयपुर, बूंदी, कोटा, भरतपुर और अलवर बड़ी रियासतें थीं. मुगल और बाहरी आक्रांताओं के कई आक्रमणों ने धोरों के इतिहास को शौर्य गाथाओं से भर दिया. स्वाभिमान की जंग में पृथ्वीराज और महाराणा प्रताप से लेकर राणा सांगा, राणा कुंभा जैसे शूरवीरों ने इस इतिहास को सहेजे रखा. वहीं तराइन, रणथंभौर, चित्तौड़, खानवा से लेकर हल्दी घाटी जैसे कई ऐतिहासिक युद्ध भी इस धरा पर लड़े गए.

पढ़ें: राजस्थान स्थापना दिवस समारोह 30 मार्च को, वर्चुअल माध्यम से ग्राम स्तर तक दिखाया जाएगा 'राजस्थान उत्सव’

प्रदेश एक भाषाएं अनेक: रंगीलो राजस्थान में ना केवल अनेक लोक नृत्य, व्यंजन बल्कि अनेकों भाषाओं के मिश्रित समूह को राजस्थानी भाषा का नाम दिया गया है. राजस्थान की खासियत भी यही है कि यहां पर हर थोड़ी दूरी पर भाषा का अंदाज बदलता है. इस भाषा में विपुल मात्रा में लोक गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, कथा, कहानी आदि उपलब्ध है. हालांकि इस भाषा को संवैधानिक मान्यता प्राप्त नहीं है. इस कारण इसे स्कूलों में पढ़ाया नहीं जाता है. भाषा की मान्यता को लेकर अलग-अलग संगठन समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं.

गांव ढाणी में राजस्थान का वैभव : शेखावत बताते हैं कि राजस्थान अपने आप में कला, संस्कृति और धरोहर से लबरेज है. यहां के वैभव की कहानियां आज भी गांव ढाणी में सुनने को मिलती हैं. राजस्थान में 15 हजार ढाणी, 35,000 से ज्यादा ऑथराइज गांव हैं. दोनों मिलाकर 50 हजार से ज्यादा गांव- ढाणियां हैं. उन सब में आज भी जाकर देखें वहां आजादी के पहले या आजादी के बाद के किस्से सुनने को मिल जाएंगे.

आज भी लोग राजस्थान का मान बढ़ा रहे हैं: जितेंद्र सिंह कहते हैं कि राजस्थान जब आजादी से पहले राजपुताना हुआ करता था उस वक्त भी यहां के शूरवीरों ने अपने इतिहास की गाथा गढ़ी है. लेकिन ऐसा नहीं है कि राजस्थान का इतिहास आजादी से पहले का ही हो बल्कि राजस्थान इतिहास को आज भी उठाकर देखते हैं तो आजादी के बाद भी इस धरती ने कई ऐसे शूरवीरों को जन्म दिया है, जिन्होंने देश दुनिया में राजस्थान का मान बढ़ाया है. भारतीय सेना में जाने वाले सबसे ज्यादा जवान आज भी इसी राजस्थान की माटी से जन्म लेते हैं. देश विदेश में ख्याति प्राप्त डॉक्टर और इंजीनियर भी राजस्थान की धरती के लाल हैं.

आज लोकसभा के सर्वोच्च पद पर बैठे ओम बिरला भी इसी राजस्थान की हाड़ौती क्षेत्र से आते हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति रहे स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत ये सब वे हैं जिन्होंने देश की राजनीति में सर्वोच्च शिखर तक पहुंचे हैं. खेल की दुनिया में देखे तो इसी प्रदेश की बेटी अवनि लेखरा सहित कई खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. यह धरती सौर्य, पराक्रम और वीरांगनाओं की धरती है. जिसने समय-समय पर देश दुनिया में इस बात को साबित किया है कि राजपूताना से राजस्थान भले ही बन गया हो, लेकिन इस धरती पर जन्म लेने वालों में आज भी वही पराक्रम मौजूद है.

जयपुर. 30 मार्च यानी आज राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Day on 30th March) है. प्रदेश की छोटी-बड़ी 36 रियासतों का एकीकरण कर 30 मार्च, 1949 को राजस्थान बना. राजस्थान का मतलब राजाओं का स्थान होता है. इसका तात्पर्य तत्कालीन सामाजिक परिवेश से था. क्योंकि जिन रियासतों का विलय किया गया था वे सभी राजाओं के अधीन रह चुकी थीं. हालांकि यह सब आसान नहीं था, लेकिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से यह संभव हुआ. जानिए क्या है राजस्थान की स्थापना की कहानी और इससे जुड़े कुछ विशेष किस्से इतिहास के जानकार जितेंद्र सिंह शेखावत से.

राजशाही से लोकतंत्र की ओर : जितेंद्र सिंह शेखावत बताते हैं कि आजादी के बाद सबसे बड़ा काम था अलग-अलग रियासतों में बटे राजपुताना का एकीकरण. लेकिन सरदार पटेल की सूझबूझ से 30 मार्च, 1949 को वृहद राजस्थान की स्थापना हुई. सबसे पहले जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का राजस्थान संघ बनाया गया. जिसे बाद में राजस्थान कहा गया. आजाद भारत के राजस्थान राज्य के पहले मनोनीत मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री बने. उसके बाद से राजा-रानी के वारिस से नहीं बल्कि लोकतंत्र की मतपेटियों से सरकार बनने लगी. अब राजशाही से हम लोकतंत्र में आधुनिक राजस्थान की ओर बढ़ने लगे थे.

इ​तिहासकार जितेंद्र सिंह शेखावत से खास बातचीत-1

पढ़ें: Special: राजस्थान के गौरवशाली इतिहास में जयपुर ने भरे थे रंग...तब जाकर बना था वीर भूमि की राजधानी

इन सात चरणों में हुआ राजस्थान का गठन:

  • 18 मार्च, 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासतों का विलय होकर 'मत्स्य संघ' बना. धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयसिंह राजप्रमुख और अलवर राजधानी बनी.
  • 25 मार्च, 1948 को कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, किशनगढ़ और शाहपुरा का विलय होकर राजस्थान संघ बना.
  • 18 अप्रैल, 1948 को उदयपुर रियासत का विलय. नया नाम 'संयुक्त राजस्थान संघ' रखा गया. उदयपुर के तत्कालीन महाराणा भूपाल सिंह राजप्रमुख बने.
  • 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है.
  • 15 अप्रेल, 1949 को 'मत्स्य संघ' का वृहत्तर राजस्थान संघ में विलय हो गया.
  • 26 जनवरी, 1950 को सिरोही रियासत को भी वृहत्तर राजस्थान संघ में मिलाया गया.
  • 1 नवंबर, 1956 को आबू, देलवाड़ा तहसील का भी राजस्थान में विलय हुआ, मध्य प्रदेश में शामिल सुनेल टप्पा का भी विलय हुआ.

पहली बार दरबार में खुले सिर पहुंचे थे: शेखावत कहते हैं कि जब सभी रियासतों का विलय हो गया और पहली बार मनोनीत मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री का शपथ ग्रहण समारोह सिटी पैलेस के भव्य दरबार में रखा गया. उस वक्त पहली बार कोई राजा के दरबार में खुले सिर पहुंचा था. तो वो थे सरदार पटेल और उनके साथ तमाम कांग्रेस के बड़े नेता थे. इससे पहले कभी ऐसा नहीं था कि राजा के दरबार में कोई टोपी या पगड़ी पहने बगैर पहुंचता हो. उस दिन लोगों को देश और प्रदेश के स्वतंत्र होने का अहसास हुआ था.

इ​तिहासकार जितेंद्र सिंह शेखावत से खास बातचीत-2

पटेल को लिफ्ट लेकर आना पड़ा: इतिहास के जानकार शेखावत बताते हैं कि यह उस वक्त का बड़ा चर्चित किस्सा है कि राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सरदार वल्लभभाई पटेल को आकाशवाणी की गाड़ी में लिफ्ट लेकर आना पड़ा हो. दरअसल हुआ यूं कि 30 मार्च, 1949 को सिटी पैलेस में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सरदार पटेल 29 मार्च को दिल्ली से हवाई जहाज से रवाना हुए. यहां सबको इंतजार था कि सरदार पटेल अभी थोड़ी देर में आने वाले हैं. उनका विमान दिल्ली 2 बजे रवाना भी हो गया लेकिन पटेल का विमान बीच में खराब हो गया, जिसकी वजह से शाहपुरा के पास एक सूखी नदी में उनके विमान को उतारा गया. उसके बाद सरदार पटेल ओर उनके साथी सड़क पर आकर खड़े हो गए. कुछ देर इंतजार के बाद दिल्ली से शपथ ग्रहण समारोह की न्यूज कवर करने के लिए आकाशवाणी की कार आती हुई दिखाई दी. उस कार में बैठकर सरदार पटेल जयपुर आए.

अफवाह फेल गई थी पटेल नहीं आएंगे: जब पटेल का हवाई जहाज खराब हुआ और उनके आने में देरी हुई तो यह अफवाह फैल गई थी कि सरदार पटेल नहीं आ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस का जो दूसरा गुट था उसने सरदार पटेल को आने से मना कर दिया था. लेकिन सरदार पटेल जयपुर रामबाग होटल में पहुंचे और वहां पर रुके. रात को ही हीरालाल शास्त्री ने पटेल से मुलाकात की तब जाकर उनको सांत्वना हुई कि हां अब कल शपथ ग्रह समारोह होगा.

पढ़ें: राजस्थान स्थापना दिवस: हैंडवाॅक और पद्मासन की विशेष मुद्रा में 2 विश्व रिकाॅर्ड जयपुर के नाम दर्ज

राजा के दरबार में बैठने की व्यवस्था से नाराज हो गया एक गुट: शेखावत बताते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह बड़ा आयोजन था. उस समय समारोह में एक गुट के लोग नाराज हो गए थे. जयनारायण व्यास जो कि कांग्रेस के बड़े नेता थे. माणिक लाल वर्मा, मोहनलाल सुखाड़िया, मथुरा दास जैसे दिग्गज नेता शपथ होने लगी तो उससे पहले उठकर चले गए. हीरा लाल शास्त्री पीछे भागे और पूछा कि आप कैसे नाराज हो गए तो उन्होंने कहा कि हमारे बैठने की व्यवस्था नहीं है?.

राजपुताना से राजस्थान: शेखावत कहते हैं कि राजस्थान में इतिहास कहता है कि पहले राजपूताना था, कर्नल टॉड ने अपने इतिहास में राजस्थान का नाम राजपूताना लिखा है. राजस्थान के अलग-अलग रियासतों में राजपूतों का शासन रहा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में राजपूत शासन होने की वजह से इसे राजपूताना कहा जाता था, हालांकि धौलपुर, भरतपुर, टोंक ऐसी रियासत रही हैं जहां पर जाटों का और नवाबों का भी शासन रहा है. लेकिन ज्यादातर राजपूतों की रियासत होने की वजह से इसे राजपूताना के नाम से पुकारा जाता था.

स्वाभिमान से भरा इतिहास: जितेंद्र सिंह शेखावत बताते है कि क्षेत्रफल के मामले में राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है. राज्य के बड़े हिस्से में थार रेगिस्तान है, जिसको ग्रेट इंडियन डेजर्ट के नाम से भी जाना जाता है. बालू के टीलों, रेगिस्तान और चट्टानों की धरती राजस्थान अपने सुनहरे इतिहास में अनेकों शौर्य गाथाओं के समेटे हुए है. यहां के भव्य महलों, अभेद्य किले, यहां की संस्कृति और त्योहार विश्व प्रसिद्ध हैं. राजस्थान का इतिहास स्वाभिमान से भरा है. समय-समय पर यहां चौहान, परमार, राठौड़, गहलोत वंशों का राज रहा है. मेवाड़, मारवाड़, जयपुर, बूंदी, कोटा, भरतपुर और अलवर बड़ी रियासतें थीं. मुगल और बाहरी आक्रांताओं के कई आक्रमणों ने धोरों के इतिहास को शौर्य गाथाओं से भर दिया. स्वाभिमान की जंग में पृथ्वीराज और महाराणा प्रताप से लेकर राणा सांगा, राणा कुंभा जैसे शूरवीरों ने इस इतिहास को सहेजे रखा. वहीं तराइन, रणथंभौर, चित्तौड़, खानवा से लेकर हल्दी घाटी जैसे कई ऐतिहासिक युद्ध भी इस धरा पर लड़े गए.

पढ़ें: राजस्थान स्थापना दिवस समारोह 30 मार्च को, वर्चुअल माध्यम से ग्राम स्तर तक दिखाया जाएगा 'राजस्थान उत्सव’

प्रदेश एक भाषाएं अनेक: रंगीलो राजस्थान में ना केवल अनेक लोक नृत्य, व्यंजन बल्कि अनेकों भाषाओं के मिश्रित समूह को राजस्थानी भाषा का नाम दिया गया है. राजस्थान की खासियत भी यही है कि यहां पर हर थोड़ी दूरी पर भाषा का अंदाज बदलता है. इस भाषा में विपुल मात्रा में लोक गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, कथा, कहानी आदि उपलब्ध है. हालांकि इस भाषा को संवैधानिक मान्यता प्राप्त नहीं है. इस कारण इसे स्कूलों में पढ़ाया नहीं जाता है. भाषा की मान्यता को लेकर अलग-अलग संगठन समय-समय पर आवाज उठाते रहे हैं.

गांव ढाणी में राजस्थान का वैभव : शेखावत बताते हैं कि राजस्थान अपने आप में कला, संस्कृति और धरोहर से लबरेज है. यहां के वैभव की कहानियां आज भी गांव ढाणी में सुनने को मिलती हैं. राजस्थान में 15 हजार ढाणी, 35,000 से ज्यादा ऑथराइज गांव हैं. दोनों मिलाकर 50 हजार से ज्यादा गांव- ढाणियां हैं. उन सब में आज भी जाकर देखें वहां आजादी के पहले या आजादी के बाद के किस्से सुनने को मिल जाएंगे.

आज भी लोग राजस्थान का मान बढ़ा रहे हैं: जितेंद्र सिंह कहते हैं कि राजस्थान जब आजादी से पहले राजपुताना हुआ करता था उस वक्त भी यहां के शूरवीरों ने अपने इतिहास की गाथा गढ़ी है. लेकिन ऐसा नहीं है कि राजस्थान का इतिहास आजादी से पहले का ही हो बल्कि राजस्थान इतिहास को आज भी उठाकर देखते हैं तो आजादी के बाद भी इस धरती ने कई ऐसे शूरवीरों को जन्म दिया है, जिन्होंने देश दुनिया में राजस्थान का मान बढ़ाया है. भारतीय सेना में जाने वाले सबसे ज्यादा जवान आज भी इसी राजस्थान की माटी से जन्म लेते हैं. देश विदेश में ख्याति प्राप्त डॉक्टर और इंजीनियर भी राजस्थान की धरती के लाल हैं.

आज लोकसभा के सर्वोच्च पद पर बैठे ओम बिरला भी इसी राजस्थान की हाड़ौती क्षेत्र से आते हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति रहे स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत ये सब वे हैं जिन्होंने देश की राजनीति में सर्वोच्च शिखर तक पहुंचे हैं. खेल की दुनिया में देखे तो इसी प्रदेश की बेटी अवनि लेखरा सहित कई खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. यह धरती सौर्य, पराक्रम और वीरांगनाओं की धरती है. जिसने समय-समय पर देश दुनिया में इस बात को साबित किया है कि राजपूताना से राजस्थान भले ही बन गया हो, लेकिन इस धरती पर जन्म लेने वालों में आज भी वही पराक्रम मौजूद है.

Last Updated : Mar 30, 2022, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.