जयपुर. प्रदेश में दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसान अब रविवार को दिल्ली कूच करेंगे. किसान महापंचायत के बैनर तले सैकड़ों किसान रविवार सुबह 8 बजे ट्रैक्टर में दूदू से रवाना होंगे और NH-8 पर होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे. शुक्रवार को दूदू में हुई किसान महापंचायत की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इससे पहले किसान महापंचायत लगातार चने की सरकारी खरीद बढ़ाने की मांग कर रही थी और इस सिलसिले में प्रदेश के सभी 25 लोकसभा सदस्यों को भी पत्र भेजा गया. साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिए गए. बावजूद इसके ना तो खरीद की सीमा में इजाफा किया गया ना ही किसानों को कोई आश्वासन मिला.
पढ़ें- किसानों के दिल्ली कूच से पहले पूनिया का बयान, कहा- कृषि राज्य मंत्री के संज्ञान में पूरा मामला
लिहाजा किसान महापंचायत ने दिल्ली कूच का निर्णय लिया है. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि दिल्ली में किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ज्ञापन देने की कोशिश करेंगे और अगर यह संभव नहीं हुआ तो दिल्ली में ही डेरा डाल देंगे.
गौरतलब है कि किसान महापंचायत का कहना है कि प्रदेश में चना की खरीद यदि बंद हुई, तो किसानों को करीब 2070 करोड़ रुपये का घाटा होगा. क्योंकि भारत सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य के अनुसार 6.15 लाख टन खरीद के बावजूद 20.70 लाख टन चना किसानों के पास रहेगा. इसमें से अभी तक प्रदेश की मंडियों में 2 लाख टन चने का ही क्रय-विक्रय हुआ है. इस प्रकार 18.70 लाख टन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पाएगी. इससे किसानों को प्रति क्विंटल 1 हजार से 1200 रुपये का घाटा उठाना पड़ेगा.