जयपुर. प्रदेश में आमजन के साथ-साथ कोरोना खास लोगों को भी चपेट में ले रहा है और राजनीति से जुड़े कई दिग्गज भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब गहलोत सरकार के मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद बीडी कल्ला और उनके परिजनों के टेस्ट किए गए, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला समेत पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला परिजनों समेत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे, जहां बीडी कल्ला समेत परिवार के सभी सदस्यों की सिटी स्कैन की गई.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 2039 नए मामले आए सामने, 14 मौत...कुल आंकड़ा 1,67,279
चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल बीडी कल्ला और उनके परिजनों की हालत ठीक है और पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंत्री समेत सभी परिजन क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. साथ ही मंत्री बीडी कल्ला ने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह भी अपनी जांच करवाएं, ताकि संक्रमण न फैले. डॉक्टर बीडी कल्ला से पहले भी राजनीति के कई दिग्गज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.