जयपुर. एक बार फिर Etv भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. नगर निकाय चुनाव में मंत्रियों के सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने यह कदम ईटीवी भारत पर प्रसारित आचार सहिंता में मंत्रियों के सरकारी ठाट खबर के बाद लिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जोधपुर, जयपुर और कोटा शहर के नगर निगम चुनाव को देखते हुए मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के सरकारी गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. पीसीसी में सोमवार को हुई बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उजागर किया. जिसमें ईटीवी भारत ने सवाल उठाया कि किस तरीके से 3 जिलों में आचार संहिता लगने के बाद भी मंत्री अपने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें. मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब
पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सरकारी गाड़ी में सवार होकर आए. जिससे मंत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन की पूरी तरीके से अवहेलना की थी.
इस खबर के चलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मंत्रियों के सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें कि जयपुर, जोधपुर और कोटा में आचार संहिता लागू है, इस वजह से इन जगह पर नेताओं को सरकारी गाड़ी का उपयोग आचार संहिता के उल्लंघन में माना जाता है.