ETV Bharat / city

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 22 से होगा शुरू...राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी होगी लांच

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 11:30 PM IST

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 22 जुलाई से शुरू (Rajasthan Domestic Travel Mart will start from 22nd July) होगा. 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे भारत से 400 डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे. इस संबंध में मंगलवार को पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जानकारी दी.

Rajasthan Domestic Travel Mart will start from 22nd July
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 22 से होगा शुरू

जयपुर. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 के उद्घाटन सत्र में 22 जुलाई को 'राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022' का शुभारंभ किया (Rajasthan Domestic Travel Mart will start from 22nd July) जाएगा. यह पॉलिसी क्षेत्रीय, बॉलीवुड, हॉलीवुड या ओटीटी सभी प्रकार की फिल्मों के लिए 2 करोड़ तक की सब्सिडी और इन्सेंटिव्स के साथ-साथ योग्य वातावरण प्रदान करेगी. 22 जुलाई से 24 जुलाई तक राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. पूरे भारत से 400 डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह बात पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कही.

उन्होंने कहा कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वाधान होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान कॉलिंग' रोड शो देश भर के कई मुख्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बैंगलोर, लखनऊ, गुरुग्राम, कोलकाता और अहमदाबाद शहर शामिल हैं.

पढ़ें: ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को मिलेंगे रिप्स-2019 के लाभ, सीएम गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

एफएचटीआर के अध्यक्ष अपूर्व कुमार ने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र, जो महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, उसे इसे आयोजन से बढ़ावा मिलेगा. मार्ट का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 जुलाई को होटल क्लार्क्स आमेर में करेंगे. कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ कार्यक्रम में मौजूद होंगे. राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट में 200 एक्जीबिटर्स अपने पर्यटन उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे.

गायत्री राठौड़ ने कहा कि आरडीटीएम 2022 का उद्देश्य राजस्थान के ट्रेवल मार्केट को पुनर्जीवित करना है. यह संबद्ध ट्रैवल पार्टनर्स के लिए बातचीत और व्यापार सृजन के लिए एक साझा मंच के रूप में काम करेगा. देशभर से 400 घरेलू टूर ऑपरेटर्स इस मेगा ट्रैवल कार्यक्रम में भाग लेंगे.

पढ़ें: Film Shooting in Rajasthan: अब राजस्थानी फिल्ममेकर्स को शूटिंग के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क

गायत्री राठौड़ के मुताबिक राजस्थान सरकार ने पर्यटन के अनुकूल और समावेशी बजट की घोषणा करने के साथ अपनी अहम भूमिका निभाई है. 1000 करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष की घोषणा की गई है. पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को भी एक पूर्ण उद्योग का दर्जा दिया गया है, जो पर्यटन पर राज्य के मजबूत फोकस को दर्शाता है. राजस्थान पर्यटन इकाई नीति 2015 में परिभाषित सभी पर्यटन इकाइयां इन उद्योग लाभों के लिए पात्र हैं. सरकार सरकार की ओर से ऑनलाइन एन्टाईटलमेंट सर्टिफिकेशन भी किया जा रहा है.

कोविड के बाद घरेलू पर्यटन पर फोकस हो रहा है. क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन अभी सही मायने में शुरू नहीं हुआ है. सरकार ने अपनी नीतियों और वार्षिक बजट में भी इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी है. मार्केटिंग, ब्रांडिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर अधिक जोर है. सरकार की ओर से 360 डिग्री मार्केटिंग और ब्रांडिंग कैम्पेन शुरू किया गया है.

जयपुर. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 के उद्घाटन सत्र में 22 जुलाई को 'राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022' का शुभारंभ किया (Rajasthan Domestic Travel Mart will start from 22nd July) जाएगा. यह पॉलिसी क्षेत्रीय, बॉलीवुड, हॉलीवुड या ओटीटी सभी प्रकार की फिल्मों के लिए 2 करोड़ तक की सब्सिडी और इन्सेंटिव्स के साथ-साथ योग्य वातावरण प्रदान करेगी. 22 जुलाई से 24 जुलाई तक राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2022 का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. पूरे भारत से 400 डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह बात पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कही.

उन्होंने कहा कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वाधान होगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान कॉलिंग' रोड शो देश भर के कई मुख्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बैंगलोर, लखनऊ, गुरुग्राम, कोलकाता और अहमदाबाद शहर शामिल हैं.

पढ़ें: ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को मिलेंगे रिप्स-2019 के लाभ, सीएम गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

एफएचटीआर के अध्यक्ष अपूर्व कुमार ने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र, जो महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था, उसे इसे आयोजन से बढ़ावा मिलेगा. मार्ट का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 जुलाई को होटल क्लार्क्स आमेर में करेंगे. कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ कार्यक्रम में मौजूद होंगे. राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट में 200 एक्जीबिटर्स अपने पर्यटन उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे.

गायत्री राठौड़ ने कहा कि आरडीटीएम 2022 का उद्देश्य राजस्थान के ट्रेवल मार्केट को पुनर्जीवित करना है. यह संबद्ध ट्रैवल पार्टनर्स के लिए बातचीत और व्यापार सृजन के लिए एक साझा मंच के रूप में काम करेगा. देशभर से 400 घरेलू टूर ऑपरेटर्स इस मेगा ट्रैवल कार्यक्रम में भाग लेंगे.

पढ़ें: Film Shooting in Rajasthan: अब राजस्थानी फिल्ममेकर्स को शूटिंग के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क

गायत्री राठौड़ के मुताबिक राजस्थान सरकार ने पर्यटन के अनुकूल और समावेशी बजट की घोषणा करने के साथ अपनी अहम भूमिका निभाई है. 1000 करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष की घोषणा की गई है. पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को भी एक पूर्ण उद्योग का दर्जा दिया गया है, जो पर्यटन पर राज्य के मजबूत फोकस को दर्शाता है. राजस्थान पर्यटन इकाई नीति 2015 में परिभाषित सभी पर्यटन इकाइयां इन उद्योग लाभों के लिए पात्र हैं. सरकार सरकार की ओर से ऑनलाइन एन्टाईटलमेंट सर्टिफिकेशन भी किया जा रहा है.

कोविड के बाद घरेलू पर्यटन पर फोकस हो रहा है. क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन अभी सही मायने में शुरू नहीं हुआ है. सरकार ने अपनी नीतियों और वार्षिक बजट में भी इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी है. मार्केटिंग, ब्रांडिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर अधिक जोर है. सरकार की ओर से 360 डिग्री मार्केटिंग और ब्रांडिंग कैम्पेन शुरू किया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2022, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.