जयपुर. पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 22 से 24 जुलाई 2022 तक जयपुर में राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन (Rajasthan Domestic Travel mart) होगा. इससे पहले होटल व्यपारियों, ट्रैवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स को आमंत्रित करने के लिए विभिन्न शहरों में रोड शो किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पहला रोड शो गुरूवार को जयपुर में आयोजित किया गया. इस रोड शो का आगज जयपुर में जवाहर सर्किल स्थित एक निजी होटल में हुआ.
ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और व्यापार संघों से समर्थन से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेशन शामिल होंगे. राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट और पर्यटन विभाग प्रदेश में अपार संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए बिजनेस टू बिजनेस बैठकों की सुविधा को एक मंच प्रदान करने की अनूठी पहल करेगा. 6 अप्रैल 2022 को पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म राजस्थान के बीच राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के आयोजन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे.
57138 लोगों को रोजगार मिलेगा: रोड शो को संबोधित करते हुए राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान न केवल पर्यटन के लिए बल्कि पर्यटन और इससे जुड़े प्रोजेक्ट में निवेश के लिए भी एक पसंदीदा गंतव्य है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान रोड शो के लिए पर्यटन क्षेत्र में सबसे बड़ी संख्या में एमओयू और एलओआई पर हस्ताक्षर किए गए थे. जिसमे 363 प्रोजेक्ट के लिए 11906 करोड रुपए के इन्वेस्टमेंट से 57138 लोगों को रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम राजस्थान में पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म की ओर से आयोजित किया गया.
राजस्थान पर्यटकों के लिए पहली पसंद: राजस्थान अपनी सांस्कृतिक और शाही विरासत के साथ-साथ अपने वन्यजीव, पर्यावरण, तीर्थ यात्रा, समेत शादियों के लिए पर्यटकों की पहली पसंद है. राजस्थान की पर्यटन नीति ने ग्रामीण पर्यटन और पर्यटन और विरासत पर्यटन के दायरे को और बढ़ा दिया है. पर्यटन विभाग की नीति और प्रयासों की वजह से ही क्षेत्र को वैश्विक महामारी से उबरने में मदद मिली है. स्टेकहोल्डर्स ने राजस्थान के भीतर पर्यटकों के लिए विविध और बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है. घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कई नवाचारो की पहल की भी जा रही है.
घरेलू पर्यटन पर ध्यान देना आवश्यक: एफएचटीआर के अध्यक्ष अपूर्व कुमार ने कहा कि राजस्थान पर्यटन क्षेत्र के लाभकारी बजट का अन्य राज्यों से सबसे ऊपर है. राज्य सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ने राज्य में विभिन्न रोड शो आयोजित करने के लिए एफएचटीआर के साथ हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंडावा, अजमेर, बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर और कुंभलगढ़ जैसे शहरों में 7 रोड शो आयोजित होंगे. रोड शो के जरिए घरेलू पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करना बेहद आवश्यक है क्योकि घरेलू पर्यटन क्षेत्र का उपयोग करने की क्षमता विदेशी पर्यटन क्षेत्र की तुलना में बहुत अधिक है.
रोड शो में हेरिटेज सर्टिफिकेट की घोषणा: पर्यटन विभाग की निदेशक रश्मि शर्मा ने रोड शो के दौरान सौपे गए पांच प्रोजेक्ट के लिए हेरिटेज सर्टिफिकेट की घोषणा की. रश्मि शर्मा ने कहा कि सर्टिफिकेट अधिक विस्तृत और आकर्षण रूप से डिजाइन किए गए हैं. इस दौरान पर्यटन विभाग की तरफ से तैयार की गई तीन लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया. राजस्थान दिवस समारोह, राजस्थान के विश्व धरोहर स्थल और राजस्थान के व्यंजनों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया (Announcement of heritage certificate in road show) गया.