जयपुर. राजस्थान की विभिन्न जेल में कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. अब जेल विभाग के मुखिया खुद कोरोना की चपेट में आ गए हैं. डीजी जेल बीएल सोनी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बीएल सोनी के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर मिलते ही डीजी जेल कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार पर संकट कायम , विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी
वहीं बीएल सोनी के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार कर उनकी भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. डीजी जेल बीएल सोनी 7 जुलाई को प्रतापगढ़ सेंट्रल जेल के निरीक्षण पर गए थे. जहां वर्तमान में सर्वाधिक 124 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस मौजूद हैं. प्रतापगढ़ जेल के दौरे से वापस लौटने के बाद बीएल सोनी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़ें- 22 गद्दारों को सबक सिखाएगी जनता, प्रदेश में फिर बनेगी कमलनाथ सरकार: कमलेश्वर पटेल
प्रतापगढ़ जेल के दौरे से वापस लौटने के बाद बीएल सोनी किन-किन लोगों से मिले इसकी जानकारी जुटाकर उन लोगों की एक सूची तैयार की जा रही है. सूची के आधार पर लोगों के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम द्वारा लिए जाएंगे. इसके साथ ही डीजी जेल कार्यालय का तमाम स्टाफ भी होम क्वॉरेंटाइन हो गया है और उनकी भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.