जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर विधायकों के खरीद-फरोख्त का मामला सुर्खियों में आ गया है. SOG ने जांच के बाद दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. वहीं राजस्थान के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस को अस्थिर बनाने का षड्यंत्र कर रही है. लेकिन इसमें BJP को कभी कामयाबी नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मजबूती के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा को मुंह की खानी होगी. उन्होंने कहा कि एसओजी की जांच में अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस विधायकों को खरीद फरोख्त का प्रयास किया गया था.
वहीं रमिला खड़िया और महेंद्रजीत सिंह मालवीय के नाम आने पर उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन अगर किसी का नाम एसओजी की रिपोर्ट में है, तो फिर उनसे संपर्क किया होगा. उन्होंने कहा किस खरीद-फरोख्त में भाजपा के शीर्ष नेता भी शामिल हैं, जिसका जल्द ही खुलासा होगा.
हाइलाइट्स
- राज्यसभा चुनावों में BJP द्वारा कांग्रसी विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग की चर्चाएं उठी थी.
- इस सबंध में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एफआईआर दर्ज करवाया था.
- SOG ने 10 जुलाई को इस मामले में एक FIR दर्ज किया था.
- जिसके बाद SOG ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
- FIR में कांग्रेस के दो विधायकों के भी नाम दिए गए थे.
- विधायकों को 20 से 25 करोड़ रुपए के प्रलोभन देने की बात भी कही गई थी.
- कांग्रेस के 24 विधायकों ने संयुक्त बयान में कहा है- भाजपा ने रची सरकार गिराने की साजिश.
- जांच के बाद SOG ने भाजपा के नेता और एक शख्स को हिरासत में लिया है.
- सभी से पूछताछ की जा रही है.
- SOG ने सीएम और डिप्टी सीएम को एक पत्र लिखा है .
- पत्र में सीएम से मामले में जानकारी के लिए समय मांगा है.
- कई विधायकों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.