जयपुर. नागरिकता संसोधन बिल सोमवार को लोकसभा में पारित हो गया. बिल को लेकर कांग्रेस ने खुलकर विरोध भी किया है. वहीं मंगलवार को अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब हुए. नागरिकता संसोधन बिल पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि इस बिल को लाने के पीछे कहीं ना कहीं राजनीति है.
साथ ही पायलट ने कहा कि संविधान में कहीं भी ऐसा नहीं लिखा गया कि धर्म के आधार पर भेदभाव हो. पायलट में कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक कारणों से यह बिल लाई है. इस बिल का कांग्रेस ने सैद्धांतिक तौर पर विरोध किया है.
ये पढ़ेंः शवों को लेकर आंदोलन-प्रदर्शन पर कानून का ड्राफ्ट बनकर तैयार, जल्द होगा लागू
पायलट ने कहा कि कुछ दल इस बिल के समर्थन में है, कुछ दलों ने इसका विरोध भी किया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सैद्धांतिक तौर पर इस बिल का खुले तौर पर विरोध किया है. साथ ही कहा कि अभी इस बिल पर बहुत कुछ बहस होना बाकी है.
ये पढ़ेंः 2 से ज्यादा बच्चों वाले नेताओं को भी मिल सकता है चुनाव लड़ने का तोहफा
राजस्थान में इस बिल को लागू करने के सवाल पर पायलट ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पायलट ने कहा कि अभी आर्टिकल 40 की समीक्षा की जाएगी. आर्टिकल 40 में पहले भी कई बार संशोधन हुए हैं. लेकिन इस बार देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका खुलकर विरोध हो रहा है. किसी भी शरणार्थी धर्म के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए.