जयपुर. राजधानी समेत प्रदेशभर में कोरोना अपना विकराल रूप धारण करता जा रहा है. आमजन के साथ कोरोना की चपेट में जयपुर पुलिस के अनेक आला अधिकारी और पुलिसकर्मी आ चुके हैं. इसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तमाम पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश दिए हैं.
राजधानी जयपुर में नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने और लगातार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. प्रत्येक थाने को लगातार सैनिटाइज कराने के साथ ही पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की भी निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS से पहुंचे घर, होम क्वॉरेंटाइन किए गए
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस के अनेक आला अधिकारी और पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में है. कुछ आला अधिकारी और पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं, वहीं अनेक अब भी क्वॉरेंटाइन में है.
जिन जिलों में एडिशनल एसपी और थाना अधिकारी स्तर के पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहां पर दूसरे अधिकारियों को चार्ज सौंप कर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, ताकि कार्यालयों में होने वाले काम प्रभावित ना हो और आमजन को भी समस्याओं का सामना न करना पड़े. लगातार पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी जयपुर पुलिस के मनोबल में किसी भी तरह की कमी नहीं देखी गई है.