जयपुर. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. अधिकांश जिलों से संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में सोमवार को प्रदेश से संक्रमण के सिर्फ 133 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि बीते 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई (Corona related deaths in Rajasthan) है.
प्रदेश में अब तक कुल 12 लाख 81 हजार 460 मरीज संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि कुल 9545 मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण के मामले जयपुर और बीकानेर से देखने को मिले हैं. जयपुर से जहां संक्रमण के 67 मामले सामने आए हैं तो वहीं बीकानेर से 12 मामले संक्रमण के दर्ज किए गए हैं.
हालांकि अन्य जिलों में लगातार संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में झुंझुनू और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत संक्रमण से दर्ज की गई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश में कोरोना के 2645 एक्टिव केस मौजूद थे. जबकि सोमवार को 237 मरीज कोरोना से रिकवर हुए.