जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण (Rajasthan Corona Update) फैलता जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को 9676 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 8 मरीजों की मौत भी हुई है. राजधानी जयपुर में 1973 केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8999 मौतें हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लागातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में जयपुर सहित बाड़मेर, बीकानेर, सीकर, सिरोही और उदयपुर में एक-एक मौत और झालावाड़ में दो मौत हुई. राजधानी जयपुर में शनिवार को 1973 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 407, अलवर में 1059, बांसवाड़ा में 88, बारां में 49, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, भीलवाड़ा में 240, बीकानेर में 428, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, गंगानागर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जैसलमेर में 130, झालावाड़ में 110,, झुंझुनू में 153, जोधपुर में 861, करोली में 20, कोटा में 394, नागौर में 90, पाली 282, प्रतापगढ़ में 35, राजसंमद में 92, सवाई माधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, टोंक में 79, उदयपुर में 766 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शनिवार को 4013 मरीज ठीक हुए.
एक्टिव केस 58 हजार के पार
प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक्टिव केस 58,428 हो गए. जयपुर में सबसे अधिक 20,123 एक्टिव केस रहे. प्रदेश में अब तक 10,27,990 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9,60,563 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.