ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : कोरोना के 9676 नए मामले आए सामने, 8 मरीजों की मौत - death due to corona in rajasthan

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 9676 नए मामले (Rajasthan Corona Update) सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 10,27,990 पर पहुंच गया है. प्रदेश में अभी 58,428 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण (Rajasthan Corona Update) फैलता जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को 9676 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 8 मरीजों की मौत भी हुई है. राजधानी जयपुर में 1973 केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8999 मौतें हो चुकी है.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update-1

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लागातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में जयपुर सहित बाड़मेर, बीकानेर, सीकर, सिरोही और उदयपुर में एक-एक मौत और झालावाड़ में दो मौत हुई. राजधानी जयपुर में शनिवार को 1973 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पढ़ें- Weekend curfew guideline in Rajasthan : आज रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, डेयरी, फल-सब्जी सहित इमरजेंसी सेवाओं को छूट

राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 407, अलवर में 1059, बांसवाड़ा में 88, बारां में 49, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, भीलवाड़ा में 240, बीकानेर में 428, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, गंगानागर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जैसलमेर में 130, झालावाड़ में 110,, झुंझुनू में 153, जोधपुर में 861, करोली में 20, कोटा में 394, नागौर में 90, पाली 282, प्रतापगढ़ में 35, राजसंमद में 92, सवाई माधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, टोंक में 79, उदयपुर में 766 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शनिवार को 4013 मरीज ठीक हुए.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update-2

एक्टिव केस 58 हजार के पार

प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक्टिव केस 58,428 हो गए. जयपुर में सबसे अधिक 20,123 एक्टिव केस रहे. प्रदेश में अब तक 10,27,990 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9,60,563 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण (Rajasthan Corona Update) फैलता जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को 9676 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 8 मरीजों की मौत भी हुई है. राजधानी जयपुर में 1973 केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8999 मौतें हो चुकी है.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update-1

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लागातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में जयपुर सहित बाड़मेर, बीकानेर, सीकर, सिरोही और उदयपुर में एक-एक मौत और झालावाड़ में दो मौत हुई. राजधानी जयपुर में शनिवार को 1973 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पढ़ें- Weekend curfew guideline in Rajasthan : आज रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, डेयरी, फल-सब्जी सहित इमरजेंसी सेवाओं को छूट

राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 407, अलवर में 1059, बांसवाड़ा में 88, बारां में 49, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, भीलवाड़ा में 240, बीकानेर में 428, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, गंगानागर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जैसलमेर में 130, झालावाड़ में 110,, झुंझुनू में 153, जोधपुर में 861, करोली में 20, कोटा में 394, नागौर में 90, पाली 282, प्रतापगढ़ में 35, राजसंमद में 92, सवाई माधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, टोंक में 79, उदयपुर में 766 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शनिवार को 4013 मरीज ठीक हुए.

Rajasthan Corona Update
Rajasthan Corona Update-2

एक्टिव केस 58 हजार के पार

प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक्टिव केस 58,428 हो गए. जयपुर में सबसे अधिक 20,123 एक्टिव केस रहे. प्रदेश में अब तक 10,27,990 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9,60,563 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.