ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : कोविड-19 संक्रमण के 1387 नए मामले, 12 संक्रमितों की मौत...जयपुर में 369 नए केस

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Rajasthan Corona Update) के कुल 1387 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी से 12 मरीजों की मौत भी हो गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 17976 दर्ज की गई है.

Rajasthan corona daily report
Rajasthan corona daily report
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:03 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव (Corona positive cases in Rajasthan) देखने को मिल रहा है. प्रदेश में मंगलवार को 1387 मरीज मिले. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 369 नए संक्रमित मिले. जालोर, करौली और पाली में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 12 मरीजों की मौत (Corona related deaths in Rajasthan) हुई. इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9481 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 3 मौत कोटा में हुई. इसके अलावा अजमेर में दो, बाड़मेर में एक, चूरू में एक, जयपुर में एक, जोधपुर में एक, सीकर में दो, टोंक में एक मरीज की मौत हुई है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और मरने वाले की संख्या भी बढ़ी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan New Guidelines : शैक्षणिक गतिविधियां 16 फरवरी से फिर शुरू होंगी, खुलेंगे कक्षा 5 तक के सभी स्कूल

जयपुर में मंगलवार को 369 मरीज मिले. राजधानी के अलावा अजमेर में 45, अलवर में 55, बांसवाड़ा में 30, बारां में 8,, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 37, भीलवाड़ा में 29, बीकानेर में 45, बूंदी में 6, चित्तौड़गढ़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 8, धौलपुर में 17, डूंगरपुर में 10, गंगानागर में 106,हनुमानगढ़ में 37, जैसलमेर में 5, जालोर में 0, झालावाड़ में 27, झुंझुनू में 48, जोधपुर में 88, करोली में 0, कोटा में 73 ,नागौर में 65, पाली में 0, प्रतापगढ़ में 26, राजसंमद में 48, सवाई माधोपुर में 18, सीकर में 30, सिरोही में 3, टोंक में 25 और उदयपुर में 96 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- Governor Speech in Rajasthan Vidhan Sabha : कलराज मिश्र ने कोविड मैनेजमेंट में राजस्थान को बताया अव्वल...महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए किए गए कार्यों को गिनाया

प्रदेश में मंगलवार को 17976 एक्टिव केस (Corona active cases in Rajasthan) रहे और 2381 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 5565 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 1268272 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1240815 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव (Corona positive cases in Rajasthan) देखने को मिल रहा है. प्रदेश में मंगलवार को 1387 मरीज मिले. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 369 नए संक्रमित मिले. जालोर, करौली और पाली में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 12 मरीजों की मौत (Corona related deaths in Rajasthan) हुई. इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9481 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 3 मौत कोटा में हुई. इसके अलावा अजमेर में दो, बाड़मेर में एक, चूरू में एक, जयपुर में एक, जोधपुर में एक, सीकर में दो, टोंक में एक मरीज की मौत हुई है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और मरने वाले की संख्या भी बढ़ी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan New Guidelines : शैक्षणिक गतिविधियां 16 फरवरी से फिर शुरू होंगी, खुलेंगे कक्षा 5 तक के सभी स्कूल

जयपुर में मंगलवार को 369 मरीज मिले. राजधानी के अलावा अजमेर में 45, अलवर में 55, बांसवाड़ा में 30, बारां में 8,, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 37, भीलवाड़ा में 29, बीकानेर में 45, बूंदी में 6, चित्तौड़गढ़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 8, धौलपुर में 17, डूंगरपुर में 10, गंगानागर में 106,हनुमानगढ़ में 37, जैसलमेर में 5, जालोर में 0, झालावाड़ में 27, झुंझुनू में 48, जोधपुर में 88, करोली में 0, कोटा में 73 ,नागौर में 65, पाली में 0, प्रतापगढ़ में 26, राजसंमद में 48, सवाई माधोपुर में 18, सीकर में 30, सिरोही में 3, टोंक में 25 और उदयपुर में 96 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- Governor Speech in Rajasthan Vidhan Sabha : कलराज मिश्र ने कोविड मैनेजमेंट में राजस्थान को बताया अव्वल...महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए किए गए कार्यों को गिनाया

प्रदेश में मंगलवार को 17976 एक्टिव केस (Corona active cases in Rajasthan) रहे और 2381 मरीज ठीक हुए. जयपुर में सबसे अधिक 5565 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 1268272 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1240815 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.