ETV Bharat / city

Exclusive : कोरोना वैक्सीन फ्री करने के निर्णय का कांग्रेस ने किया स्वागत, खाचरियावास बोले- CM ने भी की थी मांग

कोविड 19 वैक्सीन पूरे देश में फ्री करने के निर्णय का राजस्थान कांग्रेस ने स्वागत किया है. ईटीवी भारत के साथ खास बाचतीत करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जनता के लिए कोरोना वैक्सीन फ्री करने की मांग प्रधानमंत्री से पहले ही की थी, अच्छा हुआ जो केंद्र ने यह फैसला लिया. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी बात की. पढ़ें पूरी खबर...

Corona vaccine free Declaration, फ्री कोरोना वैक्सीनेशन, कोरोना का टीका फ्री लगेगा
Corona vaccine free Declaration, फ्री कोरोना वैक्सीनेशन, कोरोना का टीका फ्री लगेगा
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 4:01 PM IST

जयपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज ही घोषणा कर दी है कि पूरे देश में कोविड की वैक्सीन फ्री में लगेगी. राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को यह पत्र भी लिख मांग की थी कि मोदी सरकार पूरे देश में कोरोना की वैक्सिंग फ्री में लगाए. आज इस घोषणा को राजस्थान कि कांग्रेस सरकार ने भी स्वागत किया है.

जनता की डिमांड पूरी करने का स्वागत- खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार की यह घोषणा समय की जरूरत है. कोरोना काल में पूरे देश का आम आदमी टूट गया है उसकी आर्थिक स्थिति खराब है ऐसे में वह वैक्सीन खरीदने की स्थिति में नहीं था. इसी के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र से यह डिमांड की थी की कोरोना की वैक्सीन जनता को फ्री में लगाई जाए. यह डिमांड जनता की थी जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया तो अच्छी बात है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोरोना वैक्सीन फ्री करने का किया स्वागत.

पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा स्वास्थ्य के मामलों को लेकर एक्टिव रहते हैं. यही कारण है कि राजस्थान में ही कोरोना की जांच और इलाज फ्री किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री से भी कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाने की मांग की थी.

किसानों के समर्थन में कल देंगे धरना

कांग्रेस पार्टी कल कृषि बिलों के खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में धरना देने जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे. किसानों के आंदोलन को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सब की यह जिम्मेदारी है कि किसान जब दुखी है तो वह उनके पक्ष में खड़ा हो.

राजस्थान में भी सरकार इन तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने बिल लेकर आई लेकिन उन्हें राज्यपाल ने रोक दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध में जिस तरीके से भाजपा ने अपनी नियत दिखाई है यह साफ बताती है कि किसानों को लेकर भाजपा की सोच गलत है. जिस तरीके का व्यवहार बीजेपी किसानों के साथ कर रही है उससे बड़ा पाप नहीं हो सकता है.

पढे़ंः प्रदेश कांग्रेस संगठन में हो रही देरी के पीछे कहीं ये वजह तो नहीं?

भाजपा को किसानों की हत्या का पाप लगेगा- खाचरियावास

उन्होंने कहा कि किसान अगर बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो क्या गलत है. किसानों ने कभी इन बिलों की मांग ही नहीं की उनसे उन पर बिल क्यों थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि 40 किसानों की मौत इस आंदोलन में हुई है भाजपा को किसानों की हत्या का पाप लगेगा और वह बर्बाद हो जाएगी. पूरा देश इस समय भाजपा को बद्दुआ दे रहा है.

वहीं उन्होंने हनुमान बेनीवाल के किसानों के समर्थन में भाजपा से अपना समर्थन वापस लेने पर कहा कि देश में सच्चे किसान हितेषी लोग वही हैं जो किसानों के साथ हैं और जो लोग देश के दुश्मन हैं वह किसान के दुश्मन है जनता के दुश्मन है और अब किसानों की दुश्मन केवल एक भाजपा रह गई है.

जयपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज ही घोषणा कर दी है कि पूरे देश में कोविड की वैक्सीन फ्री में लगेगी. राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को यह पत्र भी लिख मांग की थी कि मोदी सरकार पूरे देश में कोरोना की वैक्सिंग फ्री में लगाए. आज इस घोषणा को राजस्थान कि कांग्रेस सरकार ने भी स्वागत किया है.

जनता की डिमांड पूरी करने का स्वागत- खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार की यह घोषणा समय की जरूरत है. कोरोना काल में पूरे देश का आम आदमी टूट गया है उसकी आर्थिक स्थिति खराब है ऐसे में वह वैक्सीन खरीदने की स्थिति में नहीं था. इसी के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र से यह डिमांड की थी की कोरोना की वैक्सीन जनता को फ्री में लगाई जाए. यह डिमांड जनता की थी जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया तो अच्छी बात है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोरोना वैक्सीन फ्री करने का किया स्वागत.

पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा स्वास्थ्य के मामलों को लेकर एक्टिव रहते हैं. यही कारण है कि राजस्थान में ही कोरोना की जांच और इलाज फ्री किया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री से भी कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाने की मांग की थी.

किसानों के समर्थन में कल देंगे धरना

कांग्रेस पार्टी कल कृषि बिलों के खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में धरना देने जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे. किसानों के आंदोलन को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सब की यह जिम्मेदारी है कि किसान जब दुखी है तो वह उनके पक्ष में खड़ा हो.

राजस्थान में भी सरकार इन तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने बिल लेकर आई लेकिन उन्हें राज्यपाल ने रोक दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध में जिस तरीके से भाजपा ने अपनी नियत दिखाई है यह साफ बताती है कि किसानों को लेकर भाजपा की सोच गलत है. जिस तरीके का व्यवहार बीजेपी किसानों के साथ कर रही है उससे बड़ा पाप नहीं हो सकता है.

पढे़ंः प्रदेश कांग्रेस संगठन में हो रही देरी के पीछे कहीं ये वजह तो नहीं?

भाजपा को किसानों की हत्या का पाप लगेगा- खाचरियावास

उन्होंने कहा कि किसान अगर बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो क्या गलत है. किसानों ने कभी इन बिलों की मांग ही नहीं की उनसे उन पर बिल क्यों थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि 40 किसानों की मौत इस आंदोलन में हुई है भाजपा को किसानों की हत्या का पाप लगेगा और वह बर्बाद हो जाएगी. पूरा देश इस समय भाजपा को बद्दुआ दे रहा है.

वहीं उन्होंने हनुमान बेनीवाल के किसानों के समर्थन में भाजपा से अपना समर्थन वापस लेने पर कहा कि देश में सच्चे किसान हितेषी लोग वही हैं जो किसानों के साथ हैं और जो लोग देश के दुश्मन हैं वह किसान के दुश्मन है जनता के दुश्मन है और अब किसानों की दुश्मन केवल एक भाजपा रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.