जयपुर. पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे के बदलाव के बाद अब राजस्थान से भी सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की आवाज उठनी शुरू हो गई है. अब तक पायलट कैंप के नेता कोई बयान बाजी नहीं कर रहे थे लेकिन बुधवार को राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष और सचिन पायलट कैंप के नेता राजेंद्र चौधरी ने एक बार फिर सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मेहनत की सचिन पायलट ने और फल खा गया कोई और. चौधरी ने कहा कि मेहनत का फल समय पर मिलना चाहिए. लेट मिले तो भी ठीक लेकिन देरी से मिले तो है नुकसान. चौधरी ने कहा कि आम जनमानस की चाह है कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री (demand to make Pilot CM) बने. हालांकि, आलाकमान ही मुख्यमंत्री के बारे में अंतिम निर्णय लेता है.
यह भी पढ़ें. भाजपा के चिंतन शिविर पर प्रताप का 'प्रहार'...कहा-भाजपा पहले महाराणा प्रताप के अपमान पर माफी मांगे
अब तक राजस्थान से कोई पायलट कैंप (Pilot camp) के विधायकों ने चुप्पी साध रखी है लेकिन अबकी बार आवाज संगठन से जुड़े नेताओं की ओर से आ रही है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व संगठन महामंत्री रहे. महेश शर्मा ने भी सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी. अब राजस्थान कांग्रेस के वर्तमान उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. चौधरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) का धुर विरोधी माना जाता है.