जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजस्थान दौरे पर मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही अजय माकन की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
बता दें कि अजय माकन एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या A i-9643 से दिल्ली से जयपुर पहुंचे. जहां माकन को रिसीव करने के लिए कांग्रेस राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. वहीं, अजय माकन का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है. इस दौरान माकन ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी होने के नाते मेरा आना-जाना लगा रहेगा. कल मुख्य रूप से मैं दो मीटिंग में शामिल होने के लिए जयपुर आया हूं.
पढ़ें : बड़ी खबर : भारी मात्रा में सोना तस्करी भी आतंकी घटना के समान : HC
पहली मीटिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ होगी, जिसमें विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही पर्यवेक्षक और प्रभारी मंत्रियों से भी चर्चा की जाएगी. माकन ने कहा कि दूसरी मीटिंग जिला संगठनों में कार्यकारिणी गठन को लेकर होगी, जिसमें पीसीसी कार्यकारिणी के सदस्यों को जो टास्क दिया गया है उन पर बात होगी. इसके साथ ही राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर माकन ने कहा कि 31 जनवरी तक जो डेड लाइन निकली है, उस पर कार्य जारी है और जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां भी की जाएंगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हुए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना...
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि बंसल को जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. आज सुबह ही पवन बंसल इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत भी की थी.