जयपुर. प्रदेश के कांग्रेस सेवादल ने सोमवार को लंबे समय से पेंडिंग चल रहे जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी. राजस्थान के 31 जिलों के लिए जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है. वहीं, सभी जिलाध्यक्षों को आगामी 15 दिनों में अपनी कार्यकारिणी का गठन करना होगा.
प्रदेश के कांग्रेस सेवादल की ओर से घोषित किए गए जिलाध्यक्षों में नागौर से हनुमान राम, टोंक से अब्दुल खालिद, अजमेर शहर से देशराज मेहरा, भीलवाड़ा से हिमांशु, जयपुर शहर से जाकिर बुलंद, जयपुर ग्रामीण से लल्लूराम सैनी, दौसा से सुमेर सिंह पाटोली, सीकर से नरेंद्र पटेड और झुंझुनू से राजपाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं, जैसलमेर से खटन खान, सिरोही से कमलेश रावल, बाड़मेर से डालाराम, जालौर से आम सिंह, उदयपुर शहर से सिद्धार्थ सोनी, राजसमंद से पुष्कर श्रीमाली, चित्तौड़गढ़ से आसाराम, प्रतापगढ़ से दिग्विजय सिंह, बांसवाड़ा से धीरज मल, कोटा ग्रामीण से दिलदार अली, कोटा शहर से गोपाल गोयल, बारां से संध्या मेघवाल और बूंदी से महमूद अली को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें कि झालावाड़ से नंद सिंह, भरतपुर से सूरत सिंह, धौलपुर से सम्रद्धि दीक्षित, करौली से योगेंद्र, सवाई माधोपुर से कपिल, चूरू से संजय दीक्षित, हनुमानगढ़ से सुरेंद्र वाल्मीकि, श्री गंगानगर से अजय चड्ढा, बीकानेर देहात से श्रमण रामावत को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, इन सभी जिला अध्यक्षों को आगामी 15 दिन में अपनी कार्यकारिणी का गठन करना होगा.