जयपुर. देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती दिवस को राजस्थान कांग्रेस ने सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया और कोरोना संकट के चलते कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया. हालांकि, पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस कार्यक्रम में आना था, लेकिन इंदिरा रसोई योजना का उद्घाटन करने के चलते वे शामिल नहीं हो सके.
प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और वर्तमान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक मंच पर नहीं आ सके. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज जो डिजिटल क्रांति देश में हम देख रहे हैं, वो राजीव गांधी की देन है. 18 साल के युवाओं को वोट देकर सरकार चुनने का अधिकार और स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण भी राजीव गांधी की ही देन है.
पढ़ें- राजसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौधापोपण कर मनाई राजीव गांधी की जयंती
वहीं इस अवसर पर राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजीव गांधी आज भी नौजवानों के लिए बड़े प्रेरणा श्रोत हैं. उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे, तो कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी और भाजपा की महज 2 सीटें थीं, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने कभी विपक्ष को कमजोर करने की बात नहीं की. जबकि आज केंद्र में बैठी सरकार कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रही है.
पढ़ें- धौलपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने मनाया सद्भावना दिवस
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, विधानसभा सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, पूर्व उपाध्यक्ष मुमताज मसीह, गोपाल सिंह ईडवा, अर्चना शर्मा और पूर्व महासचिव रूपेश कांत व्यास और ज्योति खण्डेलवाल भी मौजूद रहे.