ETV Bharat / city

विपक्ष को मिलेगा करारा जवाब, राजस्थान कांग्रेस ने बनाई ये 'खास' रणनीति - jaipur news

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने दो दर्जन नए वक्ता और प्रवक्ताओं की तलाश लगभग पूरी कर ली है, जिन्हें जल्द ही मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. इन नए प्रवक्ताओं को पहले एक महीने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ट्रेनिंग दी जाएगी. आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी ने इस रणनीति पर काम करना शुरू किया है, ताकि विपक्ष को चुनौती दी जा सके.

rajasthan congress party
दो दर्जन नए वक्ता और प्रवक्ताओं की तलाश
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 11:18 AM IST

जयपुर. प्रदेश में विभिन्न प्लेटफार्म पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने वाले वक्ता, प्रवक्ताओं की तलाश प्रदेश कांग्रेस में अब लगभग पूरी हो गई है. प्रदेशभर से कांग्रेस ने 2 दर्जन वक्ता, प्रवक्ताओं की सूची तैयार कर ली है, जिन्हें जल्द ही मंजूरी के लिए दिल्ली भेज दिया जाएगा. लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपने वक्ताओं और प्रवक्ताओं को डिबेट में भाग लेने के लिए विशेष प्रशिक्षण और ट्रेनिंग देने का भी मानस बनाया है.

इसके तहत साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यह प्रवक्ता पार्टी का पक्ष रखेंगे. प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण और ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक डिबेट रूम भी जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा. जिसमें एक महीने तक सेलेक्ट हुए प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके तहत प्रवक्ता आपस में बैठकर हर मुद्दे पर डिबेट करेंगे. इस दौरान कई विशेषज्ञों की सहायता भी कांग्रेस पार्टी लेगी, जो इन वक्ताओं, प्रवक्ताओं को मुद्दों को उठाने और अपनी बात को रखने का तरीका बताएंगे.

पढ़ें : कोरोना की आड़ में SC-ST विधायकों के साथ किया जा रहा भेदभाव : रमेश मीणा

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस में बनने जा रही नई वक्ता, प्रवक्ताओं की टीम के लिए ट्रेनिंग की जरूरत इसलिए पड़ रही है, क्योंकि कई बार कांग्रेस के वक्ता, प्रवक्ता मूल मुद्दों से भटक कर विपक्ष के प्रवक्ताओं के सवालों में उलझ जाते हैं. जिस मुद्दे पर पार्टी और सरकार का पक्ष रखना होता है उस पर बात ही नहीं हो पाती है. इसे देखते हुए कांग्रेस के थिंक टैंक ने वक्ता, प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग देने की कवायद शुरू की है.

जयपुर. प्रदेश में विभिन्न प्लेटफार्म पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने वाले वक्ता, प्रवक्ताओं की तलाश प्रदेश कांग्रेस में अब लगभग पूरी हो गई है. प्रदेशभर से कांग्रेस ने 2 दर्जन वक्ता, प्रवक्ताओं की सूची तैयार कर ली है, जिन्हें जल्द ही मंजूरी के लिए दिल्ली भेज दिया जाएगा. लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपने वक्ताओं और प्रवक्ताओं को डिबेट में भाग लेने के लिए विशेष प्रशिक्षण और ट्रेनिंग देने का भी मानस बनाया है.

इसके तहत साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यह प्रवक्ता पार्टी का पक्ष रखेंगे. प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण और ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक डिबेट रूम भी जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा. जिसमें एक महीने तक सेलेक्ट हुए प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके तहत प्रवक्ता आपस में बैठकर हर मुद्दे पर डिबेट करेंगे. इस दौरान कई विशेषज्ञों की सहायता भी कांग्रेस पार्टी लेगी, जो इन वक्ताओं, प्रवक्ताओं को मुद्दों को उठाने और अपनी बात को रखने का तरीका बताएंगे.

पढ़ें : कोरोना की आड़ में SC-ST विधायकों के साथ किया जा रहा भेदभाव : रमेश मीणा

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस में बनने जा रही नई वक्ता, प्रवक्ताओं की टीम के लिए ट्रेनिंग की जरूरत इसलिए पड़ रही है, क्योंकि कई बार कांग्रेस के वक्ता, प्रवक्ता मूल मुद्दों से भटक कर विपक्ष के प्रवक्ताओं के सवालों में उलझ जाते हैं. जिस मुद्दे पर पार्टी और सरकार का पक्ष रखना होता है उस पर बात ही नहीं हो पाती है. इसे देखते हुए कांग्रेस के थिंक टैंक ने वक्ता, प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग देने की कवायद शुरू की है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.