जयपुर. सरदार शहर से कांग्रेस के विधायक भंवर लाल शर्मा का 77 साल की उम्र में रविवार सुबह निधन हो (MLA Bhanwar Lal Sharma passes Away) गया. उन्हें शनिवार दोपहर बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज जारी था. शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भंवर लाल शर्मा से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
चिकित्सकों का कहना है कि बीते दिन भंवर लाल शर्मा को एसएमएस अस्पताल में लाया गया. जहां उनको मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया था और उनके इलाज को लेकर एक चिकित्सकों की टीम भी बनाई गई थी, जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी, लेकिन उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती रही.
पढ़ें : भारी बारिश से खराब हुए फसलों को लेकर सीएम गहलोत ने दिए सर्वे के आदेश
बताया जा रहा है कि निमोनिया बिगड़ने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान भंवर लाल शर्मा ने दम तोड़ दिया और अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी स्थिति के बारे में जानने के लिए शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी (CM Gehlot Meets MLA Bhanwar Lal Sharma) अस्पताल पहुंचे थे.