जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन मंगलवार रात 8 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे. अजय माकन ने गहलोत के साथ डिनर पर ही करीब साढ़े 3 घंटे से ज्यादा की मैराथन बैठक की. और करीब 45 मिनट तक अशोक गहलोत से अकेले में बातचीत की. गहलोत मंत्रिमंडल में कैबिनेट विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में विस्तार को लेकर अजय माकन राजस्थान दौरे पर हैं.
पढ़ें: अजय माकन ने कहा- राजस्थान में सबको साथ लेकर जल्द किया जाएगा मंत्रिमंडल विस्तार
बताया जा रहा है कि बैठक में अजय माकन ने आलाकमान की ओर से तैयार समझौते का प्रारूप अशोक गहलोत से डिस्कस किया. हालांकि समझौते के प्रारूप पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में प्रदेश सह प्रभारी तरुण कुमार और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. वहीं उधर मुख्यमंत्री आवास पर लंबी बैठक का दौर जारी था तो सचिन पायलट कैंप के समर्थक विधायक और नेता भी सचिन पायलट के निवास पर पहुंच गए और आगे की रणनीति पर चर्चा की.
बुधवार सुबह अजय माकन राजनीतिक नियुक्तियों, कैबिनेट विस्तार समेत गहलोत गुट और पायलट गुट के विधायकों के बीच हुई बयानबाजी को लेकर विधायकों और पदाधिकारियों से बात करेंगे. इनमें गहलोत कैंप और पायलट कैंप के विधायक शामिल होंगे. दरअसल लंबे समय से यह विधायक अजय माकन से मिलना चाहते थे लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही थी. अब इन विधायकों से अजय माकन बुधवार को मिलेंगे. विधायकों और कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद दोपहर 1:55 बजे माकन वापस दिल्ली लौट जाएंगे.