ETV Bharat / city

Rajya Sabha election: राज्यसभा चुनाव से पहले पायलट को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, गहलोत की नजर तीन सीटें जीतने पर - Congress eyes on 3 Rajya Sabha seat win

प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटें खाली होने जा रही हैं. कांग्रेस इनमें से तीन सीटें जीतने की कवायद में लगी (Congress eyes on 3 Rajya Sabha seat win) है. इस बीच चर्चा है कि सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. माना जा रहा है कि अगर गहलोत और पायलट एकजुटता से काम करें, तो तीनों सीटें आसानी से कांग्रेस की झोली में डाली जा सकती हैं.

Rajasthan Congress eyes on 3 Rajya Sabha seat win
राज्यसभा चुनाव से पहले पायलट को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, गहलोत की नजर तीन सीटें जीतने पर
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 5:26 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 4 जुलाई को राज्यसभा की 4 सीटें खाली होने जा रही हैं. भाजपा की इन 4 में से कम से कम 2 सीट तो कांग्रेस बहुमत के आधार पर आसानी से अपने कब्जे में कर लेगी. अगर कांग्रेस में गुटबाजी ना हो और पायलट-गहलोत एकजुटता से काम करें, तो संभव है कि तीसरी सीट पर भी कांग्रेस काबिज हो जाए. लेकिन यहां सवाल यह खड़ा होता है कि क्या राज्यसभा चुनाव में गहलोत और पायलट एक होंगे? अगर एक हुए तो भी किन शर्तो पर. क्योंकि राजस्थान में चाहे आम जनमानस हो या राजनीतिक हल्का, हर कोई जानता है कि दोनों नेताओं में भले ही शांति काल चल रहा हैं, लेकिन यह केवल दिखावे का है. ये दिखावा भी कब तक चलेगा, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.

गहलोत की नजर राजयसभा की 3 सीटों पर: राज्यसभा चुनाव से पहले यह माना जा रहा है कि पायलट को कांग्रेस कोई बड़ा पद देने जा रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह पद राजस्थान में होगा या फिर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में. हालांकि पायलट बार-बार राजस्थान में ही रहने की इच्छा जता चुके हैं, तो वहीं गहलोत चाहते हैं कि पायलट को राष्ट्रीय कांग्रेस में कोई पद देकर एडजस्ट कर दिया जाए, ताकि राज्य में राज्यसभा की 3 सीटों पर आसानी से कांग्रेस को जीत मिल सके. माना जा रहा है कि 13, 14, 15 मई को उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में पायलट के भविष्य का फैसला भी हो सकता (Decision on Sachin Pilot expected in Congress Chintan Shivir) है.

पढ़ें: Jaipur News: राज्यसभा में राजपूतों को एक राज्यसभा की सीट दी जाए, सरकार गठित करे क्षत्रिय बोर्डः रामसिंह चंदलाई

दोनों नेता एक-दूसरे के लिए चाहते हैं राज्यसभा सीट: प्रदेश एक तरफ तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि खाली होने जा रही राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, अजय माकन, भंवर जितेंद्र जैसे दिग्गजों पर दांव खेल सकती है. वहीं पार्टी जाट और राजपूत समाज को भी साधने का प्रयास कर सकती है. लेकिन इसी बीच प्रदेश में एक चर्चा यह भी चल रही है कि गहलोत चाहते हैं कि पायलट को राज्यसभा के रास्ते दिल्ली की राजनीति में भेज दिया जाए. इसी तरह के दाव के तहत पायलट चाहते हैं कि गहलोत से बेहतर राज्यसभा में प्रतिपक्ष का नेता कांग्रेस के लिए कोई दूसरा नहीं हो सकता. जब तक राज्यसभा का चुनाव परिणाम सामने नहीं आ जाता, यह महज चर्चाएं हैं.

जयपुर. प्रदेश में 4 जुलाई को राज्यसभा की 4 सीटें खाली होने जा रही हैं. भाजपा की इन 4 में से कम से कम 2 सीट तो कांग्रेस बहुमत के आधार पर आसानी से अपने कब्जे में कर लेगी. अगर कांग्रेस में गुटबाजी ना हो और पायलट-गहलोत एकजुटता से काम करें, तो संभव है कि तीसरी सीट पर भी कांग्रेस काबिज हो जाए. लेकिन यहां सवाल यह खड़ा होता है कि क्या राज्यसभा चुनाव में गहलोत और पायलट एक होंगे? अगर एक हुए तो भी किन शर्तो पर. क्योंकि राजस्थान में चाहे आम जनमानस हो या राजनीतिक हल्का, हर कोई जानता है कि दोनों नेताओं में भले ही शांति काल चल रहा हैं, लेकिन यह केवल दिखावे का है. ये दिखावा भी कब तक चलेगा, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.

गहलोत की नजर राजयसभा की 3 सीटों पर: राज्यसभा चुनाव से पहले यह माना जा रहा है कि पायलट को कांग्रेस कोई बड़ा पद देने जा रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह पद राजस्थान में होगा या फिर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में. हालांकि पायलट बार-बार राजस्थान में ही रहने की इच्छा जता चुके हैं, तो वहीं गहलोत चाहते हैं कि पायलट को राष्ट्रीय कांग्रेस में कोई पद देकर एडजस्ट कर दिया जाए, ताकि राज्य में राज्यसभा की 3 सीटों पर आसानी से कांग्रेस को जीत मिल सके. माना जा रहा है कि 13, 14, 15 मई को उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर में पायलट के भविष्य का फैसला भी हो सकता (Decision on Sachin Pilot expected in Congress Chintan Shivir) है.

पढ़ें: Jaipur News: राज्यसभा में राजपूतों को एक राज्यसभा की सीट दी जाए, सरकार गठित करे क्षत्रिय बोर्डः रामसिंह चंदलाई

दोनों नेता एक-दूसरे के लिए चाहते हैं राज्यसभा सीट: प्रदेश एक तरफ तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि खाली होने जा रही राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, अजय माकन, भंवर जितेंद्र जैसे दिग्गजों पर दांव खेल सकती है. वहीं पार्टी जाट और राजपूत समाज को भी साधने का प्रयास कर सकती है. लेकिन इसी बीच प्रदेश में एक चर्चा यह भी चल रही है कि गहलोत चाहते हैं कि पायलट को राज्यसभा के रास्ते दिल्ली की राजनीति में भेज दिया जाए. इसी तरह के दाव के तहत पायलट चाहते हैं कि गहलोत से बेहतर राज्यसभा में प्रतिपक्ष का नेता कांग्रेस के लिए कोई दूसरा नहीं हो सकता. जब तक राज्यसभा का चुनाव परिणाम सामने नहीं आ जाता, यह महज चर्चाएं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.