जयपुर. राजस्थान के 3 विधायकों मास्टर भंवरलाल, कैलाश त्रिवेदी और किरण माहेश्वरी के निधन के चलते 3 विधानसभा सीटों सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद पर उपचुनाव होंगे. क्योंकि उप चुनाव सीट खाली होने के 6 महीनों के अंदर करवाने होते हैं. ऐसे में यह चुनाव अप्रैल महीने तक या उससे पहले हो सकते हैं.
इन सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत इन तीनों सीटों पर कांग्रेस ने प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं. हर सीट पर जिले के प्रभारी मंत्री के अलावा तीनों सीटों पर 3-3 नेताओं को अलग से जिम्मेदारी दी गई है. सुजानगढ़ सीट पर चूरू के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ ही मंगलाराम गोदारा, डूंगरराम गेदर और नोरंग वर्मा को प्रभारी के तौर पर लगाया गया है.
इसी तरीके से सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री रघु शर्मा के साथ हरिमोहन शर्मा, धर्मेंद्र राठौड़ और रामसिंह कस्वा को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राजसमंद की सीट पर प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना के साथ पुष्पेंद्र भारद्वाज, आशीष परेवा और मुकेश वर्मा को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ेंः Exclusive : बेनीवाल ने हमारा फायदा उठाया या हमने उनका...ये समय बताएगा : कटारिया
खास बात यह है कि अभी तक भाजपा की ओर से किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. लेकिन पंचायत चुनाव में हार के बाद नगर निकाय चुनाव में वापसी करने वाली कांग्रेस अब किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि आगामी निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने विधायकों के निधन के बाद खाली हुई तीन सीटों पर प्रभारियों को नियुक्त किया है.