जयपुर. विश्व के कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जिन देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, वहां से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी (Gehlot cautions on rising cases of Corona again) चाहिए. यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच होनी चाहिए.
रविवार को ट्वीट कर गहलोत ने मौजूदा हालातों के बीच भारत में सतर्कता बरतने पर जोर दिया. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि खबरें आ रहीं हैं कि चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन करीब 12 प्रतिशत संक्रमित बढ़ रहे हैं. भारत में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भविष्य में संक्रमण रोकने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है. हालांकि, राजस्थान सर्तक है और हम लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.