जयपुर. कांग्रेस ने जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर केंद्र सरकार की ओर से कथित रूप से प्रमोशन में आरक्षण में विघ्न डालने के आरोप में रविवार को धरना दिया. जिसमें पार्टी के आला नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री गहलोत ने संघ और भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला.
इस दौरान गहलोत ने रवींद्रनाथ टैगोर के राष्ट्रवाद से बड़े मानवता के कथन को दोहराते हुए कहा, कि जब मानवता नहीं रहेगी, तो राष्ट्रवाद का क्या करेंगे. आरएसएस और भाजपा वाले देश में राष्ट्रवाद का जहर घोलते हैं, इनका राष्ट्रवाद चुनाव जीतने के लिए और हिंदुओं को भड़काने के लिए होता है. गहलोत ने कहा कि अभी देश की 20% मुस्लिम आबादी पर यह लोग हमला कर रहे हैं. कल सिख और परसो बौद्ध पर भी हमला करेंगे, क्योंकि आपस में लड़वाना ही इनका काम है.
यह भी पढे़ं- शपथ ग्रहण के बाद बोले केजरीवाल- हमें दिल्ली के विकास के लिए चाहिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद
धरने को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, कि भाजपा और आरएसएस वाले बात तो हिंदू राष्ट्र की करते हैं, लेकिन यह आपस में हिंदुओं में ही भेद करते हैं. गहलोत ने कहा, कि आरएसएस और बीजेपी वालों सुन लो आपने कभी छुआछूत और भेदभाव मिटाने के लिए कोशिश नहीं की. कभी कोई अभियान नहीं चलाया और ना ही किसी ऐसे परिवार के साथ बैठकर खाना खाया है. लेकिन आप देख लीजिए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चाहे हीरालाल शास्त्री की बात करें या फिर माणिक्य लाल वर्मा की, इन्होंने इस प्रकार के लोगों को मंदिर में प्रवेश करवाने की भी पहल की.
भाजपा नेताओं में सुनाई देती है आरक्षण खत्म करने की ध्वनि..
मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा, कि कॉमन सिविल कोड लाने की बात तो यह पहले ही कह चुके हैं और अब केंद्र सरकार के मंत्रियों और नेताओं से ध्वनि आने लगी है. कभी भी आरक्षण को आगे नहीं बढ़ाने और खत्म करने की घोषणा की जा सकती है, क्योंकि अब यह लोग भरोसे लायक नहीं रहे हैं.