ETV Bharat / city

VACCINE POLITICS : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना...कहा- केंद्र की शिकायत नहीं करते, अपनी जरूरत बताते हैं - मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस वैक्सीनेशन

राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ किया कि वे वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र की शिकायत नहीं करते. बल्कि प्रदेश की आवश्यकता के अनुरूप मांग करते हैं. लेकिन माहौल ऐसा बना दिया जाता है कि नीचे से लेकर ऊपर तक बीजेपी के नेता उसे शिकायत समझकर कमेंट करने लगते हैं.

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot
राजस्थान में VACCINE POLITICS
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:48 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर कोरोना के खिलाफ जंग जीतनी है और मृत्यु दर को नियंत्रित करना है तो जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाए. हर दिन वैक्सीन लगाने में राजस्थान नंबर वन है. हम यही फीडबैक केंद्र को देते हैं. उनको बताते हैं कि हमारे पास में कितनी वैक्सीन बची है. हमें कितनी वैक्सीन की आवश्यकता है. लेकिन उस फीडबैक को शिकायत के तौर पर देखा जाता है.

राजस्थान में VACCINE POLITICS

मुख्यमंत्री ने कहा कि फीडबैक को शिकायत समझकर भाजपा नेता कमेंट करने लगते हैं. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर कोरोना को हराना है तो हमें वैक्सीनेशन के ऊपर खास तौर से ध्यान देना होगा. जितनी ज्यादा वैक्सीनेशन लगेगी उतना ही हम इस कोरोना पर काबू पाने में कामयाब होंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दो वैक्सीन लग जाती है तो कोरोना का अटैक कम होता है. मृत्यु दर शून्य के बराबर है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति को वैक्सीन जो इस पर हम किस तरह से काम करें वह हमारी प्राथमिकता है. मेरे खुद के ऊपर कोरोना अटैक हुआ मैंने दो वैक्सीन लगा रखी थी. इसलिए मेरे को नुकसान नहीं पहुंचा पाया. जनता की सेवा और करनी थी इसलिए मैं आज आपके सामने हूं और लगातार आपके लिए काम कर रहा हूं. वरना अगर मैंने वैक्सीन नहीं लगाई होती तो कोरोना मुझे भी अपने साथ ले जाता. इसलिए हम इस प्राथमिकता को रख रहे हैं कि वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे.

पढ़ें- पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, सरकार से चल रहे थे नाराज

50 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेट खरीदेंगे

सीएम गहलोत ने कहा कि ऑक्सीजन से लोगों की मौत नहीं हों इसलिए हमारी यह भी प्राथमिकता है कि हम ज्यादा ज्यादा ऑक्सीजन की व्यवस्था करें. इसीलिए हम 50,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवा रहे हैं. चीन, रशिया, यूके कई ऐसे देश है जहां से हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाएं. कितने आएंगे यह तो फिर कह नहीं सकते. लेकिन हम अलग-अलग देशों में कमेटी बनाकर कोशिश कर रहे कि ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद सकें. 20000 आएंगे 25000 आएंगे यह तो वक्त बताएगा.

रात भर नींद नहीं आती, मन बड़ा विचलित होता है

गहलोत ने कहा कि अगर किसी को पता है कि कहां से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जा सकते हैं. तो वह हमें बताए. हम वहां से भी उन्हें खरीदने की कोशिश करेंगे. क्योंकि इस समय लोगों को ऑक्सीजन की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है. कई बार जब भी जानकारी आती है किसी की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो गई तो मन बड़ा विचलित होता है. रात भर नींद नहीं आती है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर कोरोना के खिलाफ जंग जीतनी है और मृत्यु दर को नियंत्रित करना है तो जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाए. हर दिन वैक्सीन लगाने में राजस्थान नंबर वन है. हम यही फीडबैक केंद्र को देते हैं. उनको बताते हैं कि हमारे पास में कितनी वैक्सीन बची है. हमें कितनी वैक्सीन की आवश्यकता है. लेकिन उस फीडबैक को शिकायत के तौर पर देखा जाता है.

राजस्थान में VACCINE POLITICS

मुख्यमंत्री ने कहा कि फीडबैक को शिकायत समझकर भाजपा नेता कमेंट करने लगते हैं. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर कोरोना को हराना है तो हमें वैक्सीनेशन के ऊपर खास तौर से ध्यान देना होगा. जितनी ज्यादा वैक्सीनेशन लगेगी उतना ही हम इस कोरोना पर काबू पाने में कामयाब होंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दो वैक्सीन लग जाती है तो कोरोना का अटैक कम होता है. मृत्यु दर शून्य के बराबर है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति को वैक्सीन जो इस पर हम किस तरह से काम करें वह हमारी प्राथमिकता है. मेरे खुद के ऊपर कोरोना अटैक हुआ मैंने दो वैक्सीन लगा रखी थी. इसलिए मेरे को नुकसान नहीं पहुंचा पाया. जनता की सेवा और करनी थी इसलिए मैं आज आपके सामने हूं और लगातार आपके लिए काम कर रहा हूं. वरना अगर मैंने वैक्सीन नहीं लगाई होती तो कोरोना मुझे भी अपने साथ ले जाता. इसलिए हम इस प्राथमिकता को रख रहे हैं कि वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे.

पढ़ें- पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, सरकार से चल रहे थे नाराज

50 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेट खरीदेंगे

सीएम गहलोत ने कहा कि ऑक्सीजन से लोगों की मौत नहीं हों इसलिए हमारी यह भी प्राथमिकता है कि हम ज्यादा ज्यादा ऑक्सीजन की व्यवस्था करें. इसीलिए हम 50,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवा रहे हैं. चीन, रशिया, यूके कई ऐसे देश है जहां से हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि किस तरीके से ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाएं. कितने आएंगे यह तो फिर कह नहीं सकते. लेकिन हम अलग-अलग देशों में कमेटी बनाकर कोशिश कर रहे कि ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद सकें. 20000 आएंगे 25000 आएंगे यह तो वक्त बताएगा.

रात भर नींद नहीं आती, मन बड़ा विचलित होता है

गहलोत ने कहा कि अगर किसी को पता है कि कहां से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जा सकते हैं. तो वह हमें बताए. हम वहां से भी उन्हें खरीदने की कोशिश करेंगे. क्योंकि इस समय लोगों को ऑक्सीजन की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है. कई बार जब भी जानकारी आती है किसी की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो गई तो मन बड़ा विचलित होता है. रात भर नींद नहीं आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.