जयपुर. गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहे मास्टर भंवर लाल मेघवाल का निधन हो गया है. इसको लेकर आज सुबह 10:30 बजे गहलोत मंत्री परिषद की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक बुलाई गई है. इसमें मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने मास्टर भंवर लाल मेघवाल को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान मंत्री परिषद में शोक प्रस्ताव पढ़ा गया और उन्हें 2 मिनट की श्रद्धांजलि भी दी गई है. भंवर लाल मेघवाल पांच बार विधायक चुने गए थे.
मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए ही नहीं पूरे देश और राजस्थान के लिए बड़ी क्षति है. इसी कारण कांग्रेस ने अपना आज जयपुर में होने वाला पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम को स्थगित किया है. बता दें कि पहले अजय माकन को भी मास्टर भंवर लाल मेघवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने सुजानगढ़ जाना था, लेकिन कुछ दिन पहले ही कोविड संक्रमण से सही हुए अजय माकन को डॉक्टरों ने सलाह दी कि वह अभी 2 महीने ऐसे कार्यक्रमों में नहीं जाए.
यह भी पढ़ें- नहीं रहा राजस्थान की राजनीति का 'मास्टर', सुजानगढ़ में आज होगा अंतिम संस्कार
ऐसे में अजय माकन जयपुर से दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री रघु शर्मा, मंत्री बीडी कल्ला, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मंत्री ममता भूपेश और मंत्री भंवर सिंह भाटी समेत कई विधायक भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.