जयपुर. कांग्रेस पार्टी धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव में जीत के मुहाने पर खड़ी है. अब केवल औपचारिकता बची है कि दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत घोषित हो. लेकिन इन उपचुनाव में अगर किसी नेता का स्टेटमेंट सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा था तो वह था राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना का.
चांदना ने चुनाव प्रभारी मंत्री होते हुए यह कहा था कि अगर धरियावद चुनाव कांग्रेस पार्टी हार जाती है तो वह राजनीति से संयास ले लेंगे. आज धरियावद के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं और कांग्रेस ने बड़ी जीत इस सीट पर दर्ज की है. ऐसे में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि उन्हें भाजपा लीडरशिप की ओर से किए गए टिकट वितरण में ब्लंडर और गहलोत सरकार के अब तक के कार्यकाल में किए गए कामकाज पर पूरा भरोसा था.
चांदना ने कहा कि यही कारण था कि उन्होंने यह बयान दिया. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बयानों से कोई पार्टी हारती या जीतती नहीं है बल्कि हार जीत में सबसे ज्यादा असर पार्टी का जनता पर भरोसा होती है.
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में दोनों सीट तो आसानी से जीत ही रही है, इसके साथ ही यह जीत आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल के तौर पर भी है जो वह जीत गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी इस जीत को दोहराते हुए सरकार बनाएगी.