जयपुर. राजस्थान उपचुनाव में चारों नेता एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित करने एक साथ जयपुर से एक ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचेंगे. जाहिर है कि 30 मार्च को जैसे चारों नेताओं की हेलीकॉप्टर में एक साथ पिछले उपचुनाव में प्रचार के लिए जाने की तस्वीर सामने आई थी, कुछ वैसी ही तस्वीरें इस बार भी सामने आएंगी. खास बात यह है कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) 1 अप्रैल को केरल से जयपुर लौटे थे. जयपुर के बाहर जाने का उनका यह आखरी दौरा था.
इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 6 महीने का समय हो गया है, जब वह जयपुर से बाहर निकले रहे हों. वल्लभनगर और धरियावद (Vallabhnagar and Dhariawad) जाने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) भी अब उदयपुर की जगह सीधे गुरुवार रात ही जयपुर पहुंच चुके थे. वहीं, शुक्रवार यानी आज सुबह 9:15 बजे चारों नेता एक साथ हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 11:00 बजे वल्लभनगर में पार्टी प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के समर्थन में जनसभा करेंगे.
पढ़ें : पायलट के लखीमपुर दौरे से बौखलाए डोटासरा पैदल मार्च का कर रहे ढोंग : राठौड़
जबकि 12:30 बजे चारों नेता एक साथ धरियावद के लिए रवाना होंगे और 1:00 बजे धरियावद में चुनावी रैली को चारों नेता संबोधित करेंगे. चारों नेताओं का शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. जयपुर लौटते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा अपने आवास पर पहुंच जाएंगे तो सचिन पायलट और अजय माकन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.