जयपुर. राज्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव 2019 के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी दिन तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 14 उम्मीदवारों ने 21 नामांकन पत्र दाखिल किए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. खींवसर में 5 उम्मीदवारों ने 9 और झुंझुनू के मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवारों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
पढे़ंः RCA Election : डूडी के तीखे तेवर, सीपी जोशी और गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सभी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र के साथ सलंग्न के जाने वाले शपथ पत्र आमजन की सूचना के लिए विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार अपने नाम 3 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे. मतदान 21 अक्टूबर को होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी.
पढे़ंः महात्मा गांधी जयंती पर बीजेपी के कार्यक्रमों की कॉपी कर रही कांग्रेस : किरण महेश्वरी
दरअसल राज्य की 2 विधानसभा सीटो उप चुनाव होने जा रहे हैं. इसका कारण है कि मंडावर से भाजपा विधायक नरेंद्र खीचड़ को झुंझुनू लोकसभा सीट जबकि खींवसर विधानसभा से आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर से गठबंधन के की सीट पर लोकसभा के चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में इन दोनों खाली पड़ी सीटों पर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने के आदेश जारी किये थे.