ETV Bharat / city

Rajasthan By election 2021: भाजपा भींडर पर नहीं लगाएगी दांव, ये साफ! - Uday Lal Dangi

प्रदेश में धरियावद (Dhariyavad) और वल्लभनगर (Vallabhnagar) सीट पर होने वाले उपचुनाव (Assembly By Election) के लिए भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड (BJP Central Parliamentary Board) को भेजे गए पैनल पर आज रात देर शाम या गुरुवार तक निर्णय हो सकता है. इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने रणधीर सिंह भींडर को लेकर कुछ ऐसा कहा जो जताता है कि भींडर आउट होंगे.

Rajasthan By election 2021
भाजपा भींडर पर नहीं लगाएगी दांव ये साफ
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Oct 6, 2021, 12:42 PM IST

जयपुर: प्रदेश में धरियावद (Dhariyavad) और वल्लभनगर सीट (Vallabahnagar) पर होने वाले उपचुनाव (By Election) के लिए नाम अंदरखाने तय हैं बस उनका ऐलान होना बाकी है. इस बीच वल्लभनगर सीट से जिस एक नेता को लेकर कयास लगाए जा रहे थे उस पर विराम लग गया है. विराम गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने लगाया है.

गुलाबचंद कटारिया

ये भी पढ़ें- Exclusive : हमें सचिन पायलट की जरूरत नहीं, भाजपा अपने दम पर राजस्थान की सत्ता पाने में सक्षम : पूनिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार प्रदेश कोर कमेटी व प्रदेश नेतृत्व में दोनों विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर पैनल केंद्रीय आलाकमान को भेज दिया है अब वहां से फाइनल नामों की सूचना का इंतजार है.

भींडर पर नहीं हुई चर्चा

कटारिया ने कहा कि वल्लभनगर सीट पर पूर्व विधायक और जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भींडर के नाम को लेकर ना तो प्रदेश नेताओं की बैठक में कोई चर्चा हुई ना कोर कमेटी बैठक में. कटारिया ने यह भी कहा कि स्वयं भींडर ने भी भाजपा प्रदेश इकाई से कोई संपर्क नहीं साधा. ऐसे में उनके या उनकी पत्नी के नाम को लेकर जो चर्चा सियासी गलियारों में है उसका कोई आधार नहीं है.

तो क्या ये नाम Final!

बताया जा रहा है धरियावद विधानसभा सीट (Dhariavad Vidhansabha Seat) पर दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा (Gautam Lal Meena) के पुत्र कन्हैया लाल मीणा का नाम लगभग फाइनल है. हालांकि कन्हैयालाल के साथ ही खेत सिंह का नाम भी चर्चा में है. लेकिन भाजपा (BJP) का इस उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड (Sympathy Card) खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

वहीं वल्लभनगर सीट (Vallabhnagar) से संभावित प्रत्याशियों में हिम्मत सिंह झाला (Himmat Singh Jhalla) और उदय लाल डांगी (Uday Lal Dangi) का नाम चर्चाओं में है. हिम्मत सिंह झाला स्थानीय समाजसेवी और बिजनेसमैन हैं. जबकि उदय लाल डांगी पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं. माना जा रहा है कि यदि आम सहमति बनी तो भाजपा हिम्मत सिंह पर दांव खेल सकती है.

जयपुर: प्रदेश में धरियावद (Dhariyavad) और वल्लभनगर सीट (Vallabahnagar) पर होने वाले उपचुनाव (By Election) के लिए नाम अंदरखाने तय हैं बस उनका ऐलान होना बाकी है. इस बीच वल्लभनगर सीट से जिस एक नेता को लेकर कयास लगाए जा रहे थे उस पर विराम लग गया है. विराम गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने लगाया है.

गुलाबचंद कटारिया

ये भी पढ़ें- Exclusive : हमें सचिन पायलट की जरूरत नहीं, भाजपा अपने दम पर राजस्थान की सत्ता पाने में सक्षम : पूनिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार प्रदेश कोर कमेटी व प्रदेश नेतृत्व में दोनों विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर पैनल केंद्रीय आलाकमान को भेज दिया है अब वहां से फाइनल नामों की सूचना का इंतजार है.

भींडर पर नहीं हुई चर्चा

कटारिया ने कहा कि वल्लभनगर सीट पर पूर्व विधायक और जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भींडर के नाम को लेकर ना तो प्रदेश नेताओं की बैठक में कोई चर्चा हुई ना कोर कमेटी बैठक में. कटारिया ने यह भी कहा कि स्वयं भींडर ने भी भाजपा प्रदेश इकाई से कोई संपर्क नहीं साधा. ऐसे में उनके या उनकी पत्नी के नाम को लेकर जो चर्चा सियासी गलियारों में है उसका कोई आधार नहीं है.

तो क्या ये नाम Final!

बताया जा रहा है धरियावद विधानसभा सीट (Dhariavad Vidhansabha Seat) पर दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा (Gautam Lal Meena) के पुत्र कन्हैया लाल मीणा का नाम लगभग फाइनल है. हालांकि कन्हैयालाल के साथ ही खेत सिंह का नाम भी चर्चा में है. लेकिन भाजपा (BJP) का इस उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड (Sympathy Card) खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

वहीं वल्लभनगर सीट (Vallabhnagar) से संभावित प्रत्याशियों में हिम्मत सिंह झाला (Himmat Singh Jhalla) और उदय लाल डांगी (Uday Lal Dangi) का नाम चर्चाओं में है. हिम्मत सिंह झाला स्थानीय समाजसेवी और बिजनेसमैन हैं. जबकि उदय लाल डांगी पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं. माना जा रहा है कि यदि आम सहमति बनी तो भाजपा हिम्मत सिंह पर दांव खेल सकती है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.