जयपुर. प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब आगामी 30 मार्च को ये प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सहाड़ा में रतनलाल जाट और राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और सुजानगढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शिरकत करेंगे. वहीं, चुनाव प्रचार के लिए नेताओं के कार्यक्रम भी बन रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अन्य प्रमुख नेता भी नामांकन कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहे, इसकी व्यवस्था की जा रही है. इन नामांकन कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत ज्यादा भारी संख्या में रैली या सभा नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने में भी सीमित संख्या में ही लोगों को अनुमति दी जाएगी. ऐसे में भाजपा का पूरा फोकस बड़ी रैलियों की बजाए जनसंपर्क पर रहेगा.
वसुंधरा राजे से भी करेंगे आग्रह
वहीं, तीनों ही विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव 17 अप्रैल को होंगे, लेकिन इससे पहले भाजपा अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकना चाहती है. इसके लिए अगले दो दिनों में पार्टी के प्रमुख नेताओं के चुनावी दौरे और कार्यक्रमों को तैयार किया जाएगा.
पूनिया ने कहा कि कई नेता बंगाल चुनाव में व्यस्त हैं, वे जैसे भी समय देंगे उन्हें राजस्थान में भी चुनाव प्रचार के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी आग्रह किया जाएगा कि वे तीनों ही सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए समय दें. साथ ही अन्य नेताओं के भी कार्यक्रम बनाए जाएंगे.