ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2022 LIVE Update: सीएम गहलोत ने पेश किया बजट, वसुंधरा बोली- बजट निराशाजनक - Rajasthan Hindi News

Rajasthan Budget 2022
Rajasthan Budget 2022
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Feb 23, 2022, 2:22 PM IST

14:20 February 23

वसुंधरा राजे ने कहा बजट निराशाजनक

वसुंधरा राजे ने कहा बजट निराशाजनक

केवल राजनीति से प्रेरित इसे इंप्लीमेंटेशन कैसे किया जाएगा

इस पर होगी सबकी नजर

14:00 February 23

एमएसएमई को 5 वर्ष तक कोई ऑडिट नहीं देना होगा.

एमएसएमई को 5 वर्ष तक कोई ऑडिट नहीं देना होगा.

जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक की जीएसटी का 50% तक पुनर्भरण

मंडी शुल्क पर ब्याज माफी की सीमा बढ़ाई गई.


13:59 February 23

स्टाम्प ड्यूटी में भी एमनेस्टी स्कीम की घोषणा की गई.

स्टाम्प ड्यूटी में भी एमनेस्टी स्कीम की घोषणा की गई.

कारोबारियों को भूमि रूपांतरण शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई.

13:59 February 23

डीएलसी दर 10 की बजाय 5 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी.

डीएलसी दर 10 की बजाय 5 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी.

औद्योगिक बिजली बकाया बिलों में भी एमनेस्टी स्किम.

वीसीआर के 1 लाख रुपए तक के मामलों का होगा निपटारा.

कर मामलों में भी एमनेस्टि स्किम 2022 लाई जाएगी.


13:59 February 23

रियल एस्टेट सेक्टर को दी गई राहत

150 वर्ष पुराने हेरिटेज होटल को स्टाम्प ड्यूटी में छूट

पर्यटन इंफ्रा विकास पर भूमि रूपांतरण दर कृषि शुल्क के आधार पर

कन्वेंशन सेंटर के लिए जमीन का मूल्यांकन आवासीय और कृषि दरों के बराबर

रियल एस्टेट सेक्टर को दी गई राहत

13:58 February 23

ग्रामीण पर्यटन में काम करने पर 10 साल जीएसटी पुनर्भरण.

ग्रामीण पर्यटन में काम करने पर 10 साल जीएसटी पुनर्भरण.

रीको में एससी एसटी को 100 प्रतिशत जीएसटी पुनर्भरण.

बिना पर्यावरण अनुमति के जारी हो सकेंगे खनन पट्टे, लेकिन खनन कार्य पर्यावरण अनुमति के बाद ही होगा.

प्रदूषण नियंत्रण के लिए सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहन मिलेगा.

13:58 February 23

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय खोला जाना प्रस्तावित.

ऑनलाइन फेंटेसी गेम्स को नियंत्रित करने के लिए विधेयक लाया जाएगा.

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय खोला जाना प्रस्तावित.

13:57 February 23

दिव्यांगजनों के वाहनों को कर में पूरी तरह से छूट

दिव्यांगजनों के वाहनों को कर में पूरी तरह से छूट

गिफ्ट डीड पर स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ

रिवर्स मॉर्गेज में स्टांप ड्यूटी पर सौ फीसदी छूट.


13:36 February 23

नीली गाय से फसलों को बचाने के लिए 100 करोड़ की लागत से होगी तारबंदी

नीली गाय से फसलों को बचाने के लिए 100 करोड़ की लागत से होगी तारबंदी

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए निजी क्षेत्र के स्पोर्ट्स एकेडमी को भी किया जाएगा रिप्स में शामिल

13:27 February 23

अब औद्योगिक क्षेत्र में भूमि रूपातंरण पर कोई शुल्क नहीं लगेगा

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

रिप्स के तहत 31 मार्च 2022 तक

छूट ले रहे उद्योगों को अब 31 मार्च 2023 तक छूट मिलेगी

वहीं अब औद्योगिक क्षेत्र में भूमि रूपातंरण पर कोई शुल्क नहीं लगेगा

वहीं इस साल रीको में 10% सर्विस चार्ज नहीं बढ़ाया जाएगा

13:23 February 23

एमनेस्टी स्कीम 2022 लागू होगी

एमनेस्टी स्कीम 2022 लागू होगी

स्टांप ड्यूटी एमनेस्टी योजना 2022 की घोषणा

13:21 February 23

कृषक कल्याण शुल्क में छूट को 1 वर्ष बढ़ाया गया

रिको में 10% सर्विस चार्ज बढ़ता है साल 2022 2023 से इस में वृद्धि 5% की होगी

इंदिरा सब्सिडी को 8 परसेंट से 9 परसेंट किया गया

कृषि जींस और चीनी पर बकाया मंडी शुल्क माफी योजना की अवधि 30 सितंबर 2022 की गई

कृषक कल्याण शुल्क में छूट को 1 वर्ष बढ़ाया गया

एमनेस्टी स्कीम 2022 लागू होगी

13:16 February 23

कृषक कल्याण कोश के रूप में लगने वाला टैक्स घटाया गया

कृषक कल्याण कोश के रूप में लगने वाला टैक्स घटाया गया

13:12 February 23

उद्योगों के लिए अब 5 साल विभागों की मंजूरी लेना जरूरी नहीं

टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को इंडस्ट्री सेक्टर बनेगा

यह 1981 में जब खुद केंद्रीय मंत्री बना था तब से मांग है आज मैं खुद इस मांग को पूरी कर रहा हूं मुझे इसकी खुशी है

रिटर्न ऑफ 1 साल के लिए बनाया गया

डीएलसी रेट सालाना 10 की जगह 5 फ़ीसदी

रीको क्षेत्र में विकास शुल्क नहीं बढ़ेगा

उद्योगों के लिए अब 5 साल विभागों की मंजूरी लेना जरूरी नहीं

13:08 February 23

5000 करोड़ का कृषि बजट पेश किया मुख्यमंत्री ने

2 साल में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जीएसएस की स्थापना होगी जिन ग्राम पंचायतों में अब तक जीएसएस की स्थापना नहीं हुई

दूध पर अनुदान ₹2 से बढ़ाकर ₹5 किया गया

5000 करोड़ का कृषि बजट पेश किया मुख्यमंत्री ने

12:59 February 23

पीपलखूंट हाई कैनाल परियोजना का चरण शुरू होगा

पीपलखूंट हाई कैनाल परियोजना का चरण शुरू होगा

बांसवाड़ा में बांधों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा

Arcp के 13 जिंलो के महत्व के लिए अपने साधनों से काम करवाया जाएगा।

आगामी वर्ष में इसी चरण में

9600 करोड़ के काम हाथ मे लिए जाएंगे।

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना निगम की बड़ी घोषणा सदन में जमकर थपथपा इ गई मेज
100 वाटर हार्वेस्टिंग एनिनिकट के काम होंगे

5000 नए डेयरी बूथ खोले जाएंगे मीनू फूड पार्क और मिनी एग्रो पार्क बनाए जाने की घोषणा

12:59 February 23

पीपलखूंट हाई कैनाल परियोजना का चरण शुरू होगा

31 दिसंबर 12 से विद्युत कनेक्शन की 9 वर्ष से अधिक की पेंडेंसी को लगभग 338000 विद्युत कनेक्शन आवेदन एक साथ खत्म करने के लिए आगामी 22 फरवरी से तक के सभी आवेदन र विद्युत कनेक्शनों को 2 साल में जारी किया जाएगा

प्रधानमंत्री ने जयपुर अजमेर में जो ईआरसीपी को राष्ट्रीय घोषणा की घोषणा की थी हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह यह घोषणा करें

12:46 February 23

60000 किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा

3 लाख पशुपालकों को हरा चारा के बीज मिनिकिट उपलब्ध कराए जाएंगे

5 करोड रुपए की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मिलेट की स्थापना की जाएगी

इसमें 15000 किसानों को लाभान्वित करने के लिए 100 करोड़ की लागत से 2 साल में फल बगीचे विकसित करने के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा

100000 किसानों को सोलर पंप के लिए 500 करोड़ का अनुदान

60000 किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा

समस्त बकाया बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे एफपीओ को 1000 द्रोन दिए जाएंगे टिड्डी बचाव के लिए

मधुमक्खी पालन के लिए 50 करोड़ का अनुदान

12:42 February 23

25000 किसानों को ग्रीनहाउस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी

25000 किसानों को ग्रीनहाउस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी

राजस्थान उद्यानिकी विकास निगम की स्थापना

मसाला फसलों का 3000 हेक्टेयर क्षेत्र में विकास करवाया जाएगा

12:40 February 23

सूक्ष्म सिंचाई मिशन पर 2000 करोड़

राजस्थान मिलट योजना बनेगी

हॉर्टिकल्चर मिशन पर 500 करोड़

सूक्ष्म सिंचाई मिशन पर 2000 करोड़

12:34 February 23

मुख्यमंत्री ने शुरू किया पहला कृषि बजट पेश करना शुरू किया

मुख्यमंत्री ने शुरू किया पहला कृषि बजट पेश करना शुरू किया

कृषि पर 85 लाख परिवारों का जीवन निर्भर है

हमारी सरकार हमेशा किसान हितैषी रही

किसानों की आय एम आजीविका में बढ़ोतरी हमारा

आगामी 5 सालों में राजस्थान को कृषि के अग्रणी प्रदेशों में आए लाएंगे

2000 करोड़ की कृषक साथी योजना पिछले बजट में घोषणा की थी इस बार मुख्यमंत्री कृषक सारथी योजना को दो हजार करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ करता हूं

मिशन बोर्ड पर काम किया जाएगा 11 मिशन के रूप में

मुख्यमंत्री जैविक खेती मिशन

राजस्थान कमोडिटी बोर्ड का गठन

12:34 February 23

गैर अधिक स्वीकृत पत्रकारों को भी मिलेगी कोविड सहायता राशि

गैर अधिक स्वीकृत पत्रकारों को भी मिलेगी कोविड सहायता राशि

पत्रकार अधिस्वीकरण प्रक्रिया होगी आसान

12:34 February 23

एक अप्रैल से 20% की मानदेय में बढ़ोतरी होगी

प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत मानदेय कर्मियों आंगनबाड़ियों प्रेरक मिड डे मील कुक कम हेल्पर लांगरी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सहायक शिक्षाकर्मी पैराटीचर उन्हें प्रतिवर्ष वृद्धि का प्रावधान नहीं है उनके लिए भी एक अप्रैल से 20% की मानदेय में बढ़ोतरी होगी

12:33 February 23

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

जयपुर

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

बाड़मेर के पचपदरा में 383 वर्ग किमी ने

पैट्रोलियम कैमिकल एंड पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट रीजन विकसित किया जाएगा

इसे रीको से 1 हज़ार करोड़ रुपए से विकसित करेगा

इसमे 1,40000 लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध होंगे

इसमे उद्योग लगाने वाली इंडस्ट्री को रिप्स में छूट दी जाएगी

12:27 February 23

1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए आगामी वर्ष से पहले की तरह पेंशन योजना लागू की गई

जयपुर में सैनिक कल्याण भवन का निर्माण होगा

कर्मचारी अधिकारी वर्ग की समस्या दूर करने के लिए 2013 की तरह हम नए कदम उठा रहे हैं

इसलिए सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग लागू करने से विसंगति उत्पन्न हुई थी

उस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2017 के आदेश में परिवर्तन कर नेक्स्ट ग्रेड पर दिए जाने की घोषणा

इसे 1000 करोड़ का अतिरिक्त भार

विश्वविद्यालय बोर्ड को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा उनको भी अब सातवां वेतनमान का फायदा मिलेगा इस निर्णय से रोडवेज आरटीडीसी के सभी कार्मिकों को लाभ मिलेगा

2004 के बाद सरकार ने भर्ती कार्मिकों के लिए बदलाव हुए लेकिन नवीन पेंशन स्कीम के कारण अभी से ही कार्मिकों में सेवानिवृत्ति के उपरांत और दावत था में भारी असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया

1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए आगामी वर्ष से पहले की तरह पेंशन योजना लागू की गई

12:21 February 23

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

जयपुर के सीतापुरा, ग्रेटर भिवाड़ी, भिवाड़ी सहित

अन्य 20 अन्य औद्योगिक केंद्रों में 150 करोड़ की लागत से विकास कार्य किये जाएंगे

वहीं भिवाड़ी औघोगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम पर 100 करोड़ खर्च होंगे

12:19 February 23

एक करोड़ 33 लाख महिला को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा

इसमें एक करोड़ 33 लाख महिला को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे

12:13 February 23

लोक कलाकारों के मानदेय भत्तों में 25 प्रतिशत वृद्धि होगी

लोक कलाकारों के मानदेय भत्तों में 25 प्रतिशत वृद्धि होगी

ओपन जेल में 240 आवास बनेंगे

12:12 February 23

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

जयपुर

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

उद्योगों के लिए प्लग एंड प्ले सुविधा विकसित की जाएगी

इसके लिए ग्रेटर भिवाड़ी और बोरोनाडा जोधपुर में

250-250 करोड़ की लागत में टेक्नोलॉजी आधारित

मल्टी स्टोरी इंडस्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे

यहां आईटी, टेक्सटाइल्स, ज्वैलरी सहित अन्य

सेक्टर में उद्योग लगाने के लिए प्लग एंड प्ले सुविधा मिलेगी

12:12 February 23

108 एंबुलेंस की तर्ज पर अभय कमांड

108 एंबुलेंस की तर्ज पर अभय कमांड 100 112 जोड़ते हुए 500 मोबाइल यूनिट के गठन की घोषणा

अभय कमांड में कैमरों की संख्या 10,000 होगी

12:09 February 23

एडवेंचर टूरिज्म प्रमोट स्कीम लाई जाएगी

एडवेंचर टूरिज्म प्रमोट स्कीम लाई जाएगी

500 पर्यटन मित्रों की भर्ती की जाएगी

बागड़ में टूरिस्ट सर्किट बनाया जाएगा

गोविंद गुरु जनजाति है विश्वविद्यालय में 10 करोड़ से वैदिक

12:07 February 23

50000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में पौधारोपण

50000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में पौधारोपण

प्रथम विकास को 500 करोड़ का बनाया था लेकिन इसके काम प्रारंभिक स्तर पर है

इसकी क्षतिपूर्ति करते हुए पर्यटन संबंधी कार्यों को पर्यटन विकास कोष की राशि बढ़ाकर 500 करोड़ से 1000 करोड़ की जाती है

12:04 February 23

उदयपुर और कोटा में बनेंगे नए विकास प्राधिकरण

उदयपुर और कोटा में बनेंगे नए विकास प्राधिकरण

12:03 February 23

सिंधी कैंप को ISBT हब बनाने की योजना

सिंधी कैंप को ISBT हब बनाने की योजना

2020-21-इंदिरा गांधी मातृत्व योजना पूरे प्रदेश में

जयपुर में बाबा आम्टे दिव्यांग अस्पताल

जोधपुर में नेत्र हीनों के लिए

इंदिरा रसोई 1 हजार 250 करोड़ का खर्चा

12:01 February 23

350000 महिलाएं लाभान्वित होगी मातृत्व योजना के तहत पूरे प्रदेश में

350000 महिलाएं लाभान्वित होगी मातृत्व योजना के तहत पूरे प्रदेश में

7 अल्पसंख्यक छात्रावास खोले जाएंगे

10 लाख लोग नहीं जुड़ेंगे खाद्य सुरक्षा योजना में

जिले की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को 3133 करोड़ की लागत से मेजर रिपेयर के काम होंगे

: हर विधानसभा में ₹10 करोड़ सड़कों के लिए मिलेंगे

जोधपुर बीकानेर भरतपुर सहित अलवर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ 1500 करोड़ करोड़ के प्रावधान के साथ स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी

जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से दिल्ली आगरा हाईवे ट्रांसपोर्ट नगर तक मानसरोवर से अजमेर 200 फीट बाईपास तक की घोषणा करता हूं

11:50 February 23

जयपुर में बाबा आम्टे दिव्यांग अस्पताल

जयपुर में बाबा आम्टे दिव्यांग अस्पताल

जोधपुर में नेत्र हीनों के लिए

इंदिरा रसोई 1 हजार 250 करोड़ का खर्चा

11:47 February 23

भिवाड़ी में 250 करोड़ की लागत से इंडस्ट्री

भिवाडी़ में 250 करोड़ की लागत से इंडस्ट्री

रिको से भिवाड़ी जोधपुपर पाली 150 करोड़ से विकास कार्य

बाडमेर में पैट्रो केमिकल इंवेजन की स्थापना से रोजगार

11:45 February 23

100 करोड़ रुपए का EWS कोष करने की घोषणा

100 करोड़ रुपए का EWS कोष करने की घोषणा

11:42 February 23

CISF की तर्ज पर RISF का गठन

CISF की तर्ज पर RISF का गठन

2000 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान में RISF का होगा गठन

हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी

11:38 February 23

जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी

जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी

पुराने अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

एंटी चीटिंग सेल के गठन की घोषणा

5 साल में 2 लाख को रोजगार दी गई थी

हमने 3 साल में पूरा किया

इस साल 1 लाख अतिरिक्त पद की घोषणा

11:37 February 23

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना

भरतपुर में कुश्ती स्टेडियम का विकास

जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी

250 करोड़ का यूथ नेहरू हॉस्टल बनाने की घोषणा

इंदिरा गांधी को याद opputunity is not offfered

हासिल आवश्यकता, दृढ़ता और साहस की जरूरत

11:33 February 23

कुश्ती और कबडडी के लिए भरतपुर में नया स्टेडियम

कुश्ती और कबडडी के लिए भरतपुर में नया स्टेडियम

जयपुर की 100 करोड़ इंजिनियरिंग कॉलेज

मुख्यमंत्री अनुकृति लगभग 15 हजार लाभान्वित

होंगे.

जोधपुर में 22 करोड़ जोधपुर लाइब्रेरी

भरतपुर का पुरस्ताकालाय 13-14 में 50 लाख का अनुदान दिया था.

सरकारी संरक्षण- 5 करोड़ का अनुदान

11:31 February 23

100 करोड़ की लागत से जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज

100 करोड़ की लागत से जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज

11:30 February 23

19 जिलों में 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा

19 जिलों में 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा

11:29 February 23

शिक्षा और खेल क्षेत्र में बड़ी घोषणा

शिक्षा एवम् खेल

6-14 वर्ष के बच्चों में 2021 में 20 परसेन्ट बढ़ा है...इन्हें अपग्रेड करेंगे

समस्त 3820 सेकेन्दड्री स्कूलों को सिनियर सेक्नड्री में बदलने की घोषणा

अंग्रेजी भाषा- 5000 आबादी वाले अधिक गांव वाले

महात्मा गांधी विद्यालय आगामी 1 हजार इंगलिश मीडियम स्कूल

विद्यालयों में 10, हजार अंग्रेजी माध्यमं शिक्षक भर्ती किए जायेंगे.

प्राथमिक विद्यालय़ में स्कूल खोले जाएंगे

11:27 February 23

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल

राज्य 3820 को स्कूलों को सैकेंडरी विधायल में कंवर्ट होंगे

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल

10 हजार अंग्रेजी शिक्षक भर्ती होंगे

11:26 February 23

200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी की होगी भर्ती

मनरेगा में अब 121 दिन कार्य दिवस

सरकारी ओपीडी-आईपीडी पूरी तरह फ्री

200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी की होगी भर्ती

11:24 February 23

जोधपुर में खुलेगा नया केंद्रीय कॉलेज

जोधपुर में खुलेगा नया केंद्रीय कॉलेज

11:22 February 23

100 में से 50 यूनिट बिजली फ्री

100 में से 50 यूनिट बिजली

300 यूनिट छूट का लाभ

4500 करोड़ का भार

चिकित्सा बीमा राशि 5 लाख से 10 लाख

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना लागू करने की घोषणा

5 लाख तक की सुविधा

11:20 February 23

15 नए चिकित्सालयों की घोषणा

15 नए चिकित्सालय

बारा 240 बैड

बूंदी 250

झूंझू 240

300 करोली

गंगा 240

टोंक 175 बैड

एसएमएस में 5 नए विभाग

4 जिलों में इंस्टीट्यूज ऑफ न्यूरो साइंस

11:18 February 23

18 जिलों में खुलेंगे नर्सिंग महाविद्यालय

18 जिलों में खुलेंगे नर्सिंग महाविद्यालय

चिरंजीवी योजना के तहत बीमा राशि 10 लाख तक बढ़ी

गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज

11:09 February 23

कोरोना काल के बावजूद 70 फीसदी घोषणाएं पूरी

बजट अभिभाषण शुरू

सीएम गहलोत बोले- बजट आम आदमी के सपने को साकार करने का जरिया

कोरोना काल के बावजूद 70 फीसदी घोषणाएं पूरी

बीमा राशि 5 लाख से 10 लाख

10:59 February 23

भाजपा का निर्णय- विधानसभा में बैठकर सुनेंगे मुख्यमंत्री का बजट

भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा ने लिया निर्णय

विधानसभा में बैठकर सुनेंगे मुख्यमंत्री का बजट

अब केवल काली पट्टी बांधकर ही करेंगे नकल के मामले में सीबीआई जांच की मांग

10:34 February 23

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे विधानसभा

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे विधानसभा

11 बजे पेश करेंगे बजट

पहली बार अलग से पेश होगा कृषि बजट

09:58 February 23

गुलाबचंद कटारिया पहुंचे विधानसभा

गुलाबचंद कटारिया पहुंचे विधानसभा

कटारिया ने कहा-5 लाख करोड़ का आज कर्जा है राजस्थान पर

27 प्रतिशत बजट में चला जाता है

कृषि बजट पर बोले-ये कोहनी पर गुड़ लगाने के समान होगा

09:17 February 23

बजट की कॉपियां पहुंची विधानसभा

बजट की कॉपियां पहुंची विधानसभा

पेपरलेस होने के बाद केवल कुछ प्रतियां ही आती है विधानसभा में

07:16 February 23

नए जिलों की घोषणा होगी या बनेगी कमेटी, यह भी होगा साफ

जयपुर. राजस्थान सरकार आज बजट पेश करेगी. बजट में समावेशी विकास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोकस रहेगा. इस बार कृषि बजट अलग से आने के चलते किसानों पर विशेष ध्यान गहलोत सरकार देने जा रही है. खासतौर पर कमर्शियल बैंकों के किसानों की कर्ज माफी, छोटे उद्योगों के लिए क्रेडिट कार्ड और सरकारी सेवाओं में एक लाख से ज्यादा रोजगार संसाधनों का खाका बजट में पेश हो सकता है.

राजस्थान में पहली बार कृषि बजट : राजस्थान बजट 2022 में अशोक गहलोत ससरकार का फोकस किसान, छोटे उद्यमियों व सरकारी कर्मचारियों पर रह सकता है. इस साल प्रदेश में पहली बार अगल से कृषि बजट भी पेश होगा. राजस्थान कृषि बजट 2022 से उम्मीद रहेगी कि इसमें सरकार कॉमर्शियल बैंकों के किसानों का 2500 करोड़ रुपए तक का कर्ज माफ कर सकती है, क्योंकि पिछले दिनों राजस्थान में कर्ज के चलते किसानों की जमीन नीलामी से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.

राजस्थानी को राजभाषा का दर्जा और नकल के लिए कानून लाने का हो सकता है एलान: बजट में मुख्यमंत्री राजस्थानी भाषा को केंद्र की ओर से आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं करने के चलते संवैधानिक मान्यता नहीं होने के बावजूद भी गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल राज्यों की तरह बिना संवैधानिक मान्यता के राजस्थानी को राजभाषा घोषित किया जा सकता है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने बजट में पेपर आउट करने वाले गिरोह के खिलाफ कड़े कानून लाने की घोषणा कर सकते हैं.

बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक: बता दें, सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री का बजट अभिभाषण शुरू होगा. इस बार बजट के साथ ही कृषि के लिए अलग से बजट पेश किया जाएगा. हालांकि सदन के भीतर विपक्षी दल भाजपा की रणनीति क्या रहेगी, इसके लिए बीजेपी ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में यह बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी. बैठक में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में ही तय होगा कि मुख्यमंत्री के बजट अभिभाषण के दौरान बीजेपी के विधायक सदन में अभिभाषण सुनेंगे या फिर रीट परीक्षा अनियमितता के मामले की सीबीआई जांच मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

नए जिलों की घोषणा होगी या बनेगी कमेटी, यह भी होगा साफ: राजस्थान में विधायकों की ओर से एक बड़ी मांग नए जिलों की भी रखी गई है. कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने तो विधानसभा में यहां तक घोषणा कर दी कि जब तक उनके बालोतरा को नया जिला नहीं घोषित किया जाता है वह नंगे पांव रहेंगे. वहीं, ब्यावर और कोटपूतली जैसे प्रदेश में करीब 20 नए जिलों की मांग हो रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोई नए जिले की घोषणा करते हैं या फिर जिले बनाने के लिए एक कमेटी की घोषणा यह भी मुख्यमंत्री के बजट में ही साफ होगा.

14:20 February 23

वसुंधरा राजे ने कहा बजट निराशाजनक

वसुंधरा राजे ने कहा बजट निराशाजनक

केवल राजनीति से प्रेरित इसे इंप्लीमेंटेशन कैसे किया जाएगा

इस पर होगी सबकी नजर

14:00 February 23

एमएसएमई को 5 वर्ष तक कोई ऑडिट नहीं देना होगा.

एमएसएमई को 5 वर्ष तक कोई ऑडिट नहीं देना होगा.

जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक की जीएसटी का 50% तक पुनर्भरण

मंडी शुल्क पर ब्याज माफी की सीमा बढ़ाई गई.


13:59 February 23

स्टाम्प ड्यूटी में भी एमनेस्टी स्कीम की घोषणा की गई.

स्टाम्प ड्यूटी में भी एमनेस्टी स्कीम की घोषणा की गई.

कारोबारियों को भूमि रूपांतरण शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई.

13:59 February 23

डीएलसी दर 10 की बजाय 5 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी.

डीएलसी दर 10 की बजाय 5 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी.

औद्योगिक बिजली बकाया बिलों में भी एमनेस्टी स्किम.

वीसीआर के 1 लाख रुपए तक के मामलों का होगा निपटारा.

कर मामलों में भी एमनेस्टि स्किम 2022 लाई जाएगी.


13:59 February 23

रियल एस्टेट सेक्टर को दी गई राहत

150 वर्ष पुराने हेरिटेज होटल को स्टाम्प ड्यूटी में छूट

पर्यटन इंफ्रा विकास पर भूमि रूपांतरण दर कृषि शुल्क के आधार पर

कन्वेंशन सेंटर के लिए जमीन का मूल्यांकन आवासीय और कृषि दरों के बराबर

रियल एस्टेट सेक्टर को दी गई राहत

13:58 February 23

ग्रामीण पर्यटन में काम करने पर 10 साल जीएसटी पुनर्भरण.

ग्रामीण पर्यटन में काम करने पर 10 साल जीएसटी पुनर्भरण.

रीको में एससी एसटी को 100 प्रतिशत जीएसटी पुनर्भरण.

बिना पर्यावरण अनुमति के जारी हो सकेंगे खनन पट्टे, लेकिन खनन कार्य पर्यावरण अनुमति के बाद ही होगा.

प्रदूषण नियंत्रण के लिए सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहन मिलेगा.

13:58 February 23

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय खोला जाना प्रस्तावित.

ऑनलाइन फेंटेसी गेम्स को नियंत्रित करने के लिए विधेयक लाया जाएगा.

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय खोला जाना प्रस्तावित.

13:57 February 23

दिव्यांगजनों के वाहनों को कर में पूरी तरह से छूट

दिव्यांगजनों के वाहनों को कर में पूरी तरह से छूट

गिफ्ट डीड पर स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ

रिवर्स मॉर्गेज में स्टांप ड्यूटी पर सौ फीसदी छूट.


13:36 February 23

नीली गाय से फसलों को बचाने के लिए 100 करोड़ की लागत से होगी तारबंदी

नीली गाय से फसलों को बचाने के लिए 100 करोड़ की लागत से होगी तारबंदी

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए निजी क्षेत्र के स्पोर्ट्स एकेडमी को भी किया जाएगा रिप्स में शामिल

13:27 February 23

अब औद्योगिक क्षेत्र में भूमि रूपातंरण पर कोई शुल्क नहीं लगेगा

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

रिप्स के तहत 31 मार्च 2022 तक

छूट ले रहे उद्योगों को अब 31 मार्च 2023 तक छूट मिलेगी

वहीं अब औद्योगिक क्षेत्र में भूमि रूपातंरण पर कोई शुल्क नहीं लगेगा

वहीं इस साल रीको में 10% सर्विस चार्ज नहीं बढ़ाया जाएगा

13:23 February 23

एमनेस्टी स्कीम 2022 लागू होगी

एमनेस्टी स्कीम 2022 लागू होगी

स्टांप ड्यूटी एमनेस्टी योजना 2022 की घोषणा

13:21 February 23

कृषक कल्याण शुल्क में छूट को 1 वर्ष बढ़ाया गया

रिको में 10% सर्विस चार्ज बढ़ता है साल 2022 2023 से इस में वृद्धि 5% की होगी

इंदिरा सब्सिडी को 8 परसेंट से 9 परसेंट किया गया

कृषि जींस और चीनी पर बकाया मंडी शुल्क माफी योजना की अवधि 30 सितंबर 2022 की गई

कृषक कल्याण शुल्क में छूट को 1 वर्ष बढ़ाया गया

एमनेस्टी स्कीम 2022 लागू होगी

13:16 February 23

कृषक कल्याण कोश के रूप में लगने वाला टैक्स घटाया गया

कृषक कल्याण कोश के रूप में लगने वाला टैक्स घटाया गया

13:12 February 23

उद्योगों के लिए अब 5 साल विभागों की मंजूरी लेना जरूरी नहीं

टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को इंडस्ट्री सेक्टर बनेगा

यह 1981 में जब खुद केंद्रीय मंत्री बना था तब से मांग है आज मैं खुद इस मांग को पूरी कर रहा हूं मुझे इसकी खुशी है

रिटर्न ऑफ 1 साल के लिए बनाया गया

डीएलसी रेट सालाना 10 की जगह 5 फ़ीसदी

रीको क्षेत्र में विकास शुल्क नहीं बढ़ेगा

उद्योगों के लिए अब 5 साल विभागों की मंजूरी लेना जरूरी नहीं

13:08 February 23

5000 करोड़ का कृषि बजट पेश किया मुख्यमंत्री ने

2 साल में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जीएसएस की स्थापना होगी जिन ग्राम पंचायतों में अब तक जीएसएस की स्थापना नहीं हुई

दूध पर अनुदान ₹2 से बढ़ाकर ₹5 किया गया

5000 करोड़ का कृषि बजट पेश किया मुख्यमंत्री ने

12:59 February 23

पीपलखूंट हाई कैनाल परियोजना का चरण शुरू होगा

पीपलखूंट हाई कैनाल परियोजना का चरण शुरू होगा

बांसवाड़ा में बांधों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा

Arcp के 13 जिंलो के महत्व के लिए अपने साधनों से काम करवाया जाएगा।

आगामी वर्ष में इसी चरण में

9600 करोड़ के काम हाथ मे लिए जाएंगे।

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना निगम की बड़ी घोषणा सदन में जमकर थपथपा इ गई मेज
100 वाटर हार्वेस्टिंग एनिनिकट के काम होंगे

5000 नए डेयरी बूथ खोले जाएंगे मीनू फूड पार्क और मिनी एग्रो पार्क बनाए जाने की घोषणा

12:59 February 23

पीपलखूंट हाई कैनाल परियोजना का चरण शुरू होगा

31 दिसंबर 12 से विद्युत कनेक्शन की 9 वर्ष से अधिक की पेंडेंसी को लगभग 338000 विद्युत कनेक्शन आवेदन एक साथ खत्म करने के लिए आगामी 22 फरवरी से तक के सभी आवेदन र विद्युत कनेक्शनों को 2 साल में जारी किया जाएगा

प्रधानमंत्री ने जयपुर अजमेर में जो ईआरसीपी को राष्ट्रीय घोषणा की घोषणा की थी हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह यह घोषणा करें

12:46 February 23

60000 किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा

3 लाख पशुपालकों को हरा चारा के बीज मिनिकिट उपलब्ध कराए जाएंगे

5 करोड रुपए की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मिलेट की स्थापना की जाएगी

इसमें 15000 किसानों को लाभान्वित करने के लिए 100 करोड़ की लागत से 2 साल में फल बगीचे विकसित करने के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा

100000 किसानों को सोलर पंप के लिए 500 करोड़ का अनुदान

60000 किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा

समस्त बकाया बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे एफपीओ को 1000 द्रोन दिए जाएंगे टिड्डी बचाव के लिए

मधुमक्खी पालन के लिए 50 करोड़ का अनुदान

12:42 February 23

25000 किसानों को ग्रीनहाउस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी

25000 किसानों को ग्रीनहाउस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी

राजस्थान उद्यानिकी विकास निगम की स्थापना

मसाला फसलों का 3000 हेक्टेयर क्षेत्र में विकास करवाया जाएगा

12:40 February 23

सूक्ष्म सिंचाई मिशन पर 2000 करोड़

राजस्थान मिलट योजना बनेगी

हॉर्टिकल्चर मिशन पर 500 करोड़

सूक्ष्म सिंचाई मिशन पर 2000 करोड़

12:34 February 23

मुख्यमंत्री ने शुरू किया पहला कृषि बजट पेश करना शुरू किया

मुख्यमंत्री ने शुरू किया पहला कृषि बजट पेश करना शुरू किया

कृषि पर 85 लाख परिवारों का जीवन निर्भर है

हमारी सरकार हमेशा किसान हितैषी रही

किसानों की आय एम आजीविका में बढ़ोतरी हमारा

आगामी 5 सालों में राजस्थान को कृषि के अग्रणी प्रदेशों में आए लाएंगे

2000 करोड़ की कृषक साथी योजना पिछले बजट में घोषणा की थी इस बार मुख्यमंत्री कृषक सारथी योजना को दो हजार करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ करता हूं

मिशन बोर्ड पर काम किया जाएगा 11 मिशन के रूप में

मुख्यमंत्री जैविक खेती मिशन

राजस्थान कमोडिटी बोर्ड का गठन

12:34 February 23

गैर अधिक स्वीकृत पत्रकारों को भी मिलेगी कोविड सहायता राशि

गैर अधिक स्वीकृत पत्रकारों को भी मिलेगी कोविड सहायता राशि

पत्रकार अधिस्वीकरण प्रक्रिया होगी आसान

12:34 February 23

एक अप्रैल से 20% की मानदेय में बढ़ोतरी होगी

प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत मानदेय कर्मियों आंगनबाड़ियों प्रेरक मिड डे मील कुक कम हेल्पर लांगरी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सहायक शिक्षाकर्मी पैराटीचर उन्हें प्रतिवर्ष वृद्धि का प्रावधान नहीं है उनके लिए भी एक अप्रैल से 20% की मानदेय में बढ़ोतरी होगी

12:33 February 23

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

जयपुर

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

बाड़मेर के पचपदरा में 383 वर्ग किमी ने

पैट्रोलियम कैमिकल एंड पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट रीजन विकसित किया जाएगा

इसे रीको से 1 हज़ार करोड़ रुपए से विकसित करेगा

इसमे 1,40000 लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध होंगे

इसमे उद्योग लगाने वाली इंडस्ट्री को रिप्स में छूट दी जाएगी

12:27 February 23

1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए आगामी वर्ष से पहले की तरह पेंशन योजना लागू की गई

जयपुर में सैनिक कल्याण भवन का निर्माण होगा

कर्मचारी अधिकारी वर्ग की समस्या दूर करने के लिए 2013 की तरह हम नए कदम उठा रहे हैं

इसलिए सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग लागू करने से विसंगति उत्पन्न हुई थी

उस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2017 के आदेश में परिवर्तन कर नेक्स्ट ग्रेड पर दिए जाने की घोषणा

इसे 1000 करोड़ का अतिरिक्त भार

विश्वविद्यालय बोर्ड को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा उनको भी अब सातवां वेतनमान का फायदा मिलेगा इस निर्णय से रोडवेज आरटीडीसी के सभी कार्मिकों को लाभ मिलेगा

2004 के बाद सरकार ने भर्ती कार्मिकों के लिए बदलाव हुए लेकिन नवीन पेंशन स्कीम के कारण अभी से ही कार्मिकों में सेवानिवृत्ति के उपरांत और दावत था में भारी असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया

1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए आगामी वर्ष से पहले की तरह पेंशन योजना लागू की गई

12:21 February 23

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

जयपुर के सीतापुरा, ग्रेटर भिवाड़ी, भिवाड़ी सहित

अन्य 20 अन्य औद्योगिक केंद्रों में 150 करोड़ की लागत से विकास कार्य किये जाएंगे

वहीं भिवाड़ी औघोगिक क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम पर 100 करोड़ खर्च होंगे

12:19 February 23

एक करोड़ 33 लाख महिला को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा

इसमें एक करोड़ 33 लाख महिला को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे

12:13 February 23

लोक कलाकारों के मानदेय भत्तों में 25 प्रतिशत वृद्धि होगी

लोक कलाकारों के मानदेय भत्तों में 25 प्रतिशत वृद्धि होगी

ओपन जेल में 240 आवास बनेंगे

12:12 February 23

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

जयपुर

बजट में उद्योगों के लिए घोषणा

उद्योगों के लिए प्लग एंड प्ले सुविधा विकसित की जाएगी

इसके लिए ग्रेटर भिवाड़ी और बोरोनाडा जोधपुर में

250-250 करोड़ की लागत में टेक्नोलॉजी आधारित

मल्टी स्टोरी इंडस्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे

यहां आईटी, टेक्सटाइल्स, ज्वैलरी सहित अन्य

सेक्टर में उद्योग लगाने के लिए प्लग एंड प्ले सुविधा मिलेगी

12:12 February 23

108 एंबुलेंस की तर्ज पर अभय कमांड

108 एंबुलेंस की तर्ज पर अभय कमांड 100 112 जोड़ते हुए 500 मोबाइल यूनिट के गठन की घोषणा

अभय कमांड में कैमरों की संख्या 10,000 होगी

12:09 February 23

एडवेंचर टूरिज्म प्रमोट स्कीम लाई जाएगी

एडवेंचर टूरिज्म प्रमोट स्कीम लाई जाएगी

500 पर्यटन मित्रों की भर्ती की जाएगी

बागड़ में टूरिस्ट सर्किट बनाया जाएगा

गोविंद गुरु जनजाति है विश्वविद्यालय में 10 करोड़ से वैदिक

12:07 February 23

50000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में पौधारोपण

50000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में पौधारोपण

प्रथम विकास को 500 करोड़ का बनाया था लेकिन इसके काम प्रारंभिक स्तर पर है

इसकी क्षतिपूर्ति करते हुए पर्यटन संबंधी कार्यों को पर्यटन विकास कोष की राशि बढ़ाकर 500 करोड़ से 1000 करोड़ की जाती है

12:04 February 23

उदयपुर और कोटा में बनेंगे नए विकास प्राधिकरण

उदयपुर और कोटा में बनेंगे नए विकास प्राधिकरण

12:03 February 23

सिंधी कैंप को ISBT हब बनाने की योजना

सिंधी कैंप को ISBT हब बनाने की योजना

2020-21-इंदिरा गांधी मातृत्व योजना पूरे प्रदेश में

जयपुर में बाबा आम्टे दिव्यांग अस्पताल

जोधपुर में नेत्र हीनों के लिए

इंदिरा रसोई 1 हजार 250 करोड़ का खर्चा

12:01 February 23

350000 महिलाएं लाभान्वित होगी मातृत्व योजना के तहत पूरे प्रदेश में

350000 महिलाएं लाभान्वित होगी मातृत्व योजना के तहत पूरे प्रदेश में

7 अल्पसंख्यक छात्रावास खोले जाएंगे

10 लाख लोग नहीं जुड़ेंगे खाद्य सुरक्षा योजना में

जिले की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को 3133 करोड़ की लागत से मेजर रिपेयर के काम होंगे

: हर विधानसभा में ₹10 करोड़ सड़कों के लिए मिलेंगे

जोधपुर बीकानेर भरतपुर सहित अलवर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ 1500 करोड़ करोड़ के प्रावधान के साथ स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी

जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से दिल्ली आगरा हाईवे ट्रांसपोर्ट नगर तक मानसरोवर से अजमेर 200 फीट बाईपास तक की घोषणा करता हूं

11:50 February 23

जयपुर में बाबा आम्टे दिव्यांग अस्पताल

जयपुर में बाबा आम्टे दिव्यांग अस्पताल

जोधपुर में नेत्र हीनों के लिए

इंदिरा रसोई 1 हजार 250 करोड़ का खर्चा

11:47 February 23

भिवाड़ी में 250 करोड़ की लागत से इंडस्ट्री

भिवाडी़ में 250 करोड़ की लागत से इंडस्ट्री

रिको से भिवाड़ी जोधपुपर पाली 150 करोड़ से विकास कार्य

बाडमेर में पैट्रो केमिकल इंवेजन की स्थापना से रोजगार

11:45 February 23

100 करोड़ रुपए का EWS कोष करने की घोषणा

100 करोड़ रुपए का EWS कोष करने की घोषणा

11:42 February 23

CISF की तर्ज पर RISF का गठन

CISF की तर्ज पर RISF का गठन

2000 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान में RISF का होगा गठन

हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी

11:38 February 23

जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी

जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी

पुराने अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

एंटी चीटिंग सेल के गठन की घोषणा

5 साल में 2 लाख को रोजगार दी गई थी

हमने 3 साल में पूरा किया

इस साल 1 लाख अतिरिक्त पद की घोषणा

11:37 February 23

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना

भरतपुर में कुश्ती स्टेडियम का विकास

जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी

250 करोड़ का यूथ नेहरू हॉस्टल बनाने की घोषणा

इंदिरा गांधी को याद opputunity is not offfered

हासिल आवश्यकता, दृढ़ता और साहस की जरूरत

11:33 February 23

कुश्ती और कबडडी के लिए भरतपुर में नया स्टेडियम

कुश्ती और कबडडी के लिए भरतपुर में नया स्टेडियम

जयपुर की 100 करोड़ इंजिनियरिंग कॉलेज

मुख्यमंत्री अनुकृति लगभग 15 हजार लाभान्वित

होंगे.

जोधपुर में 22 करोड़ जोधपुर लाइब्रेरी

भरतपुर का पुरस्ताकालाय 13-14 में 50 लाख का अनुदान दिया था.

सरकारी संरक्षण- 5 करोड़ का अनुदान

11:31 February 23

100 करोड़ की लागत से जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज

100 करोड़ की लागत से जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज

11:30 February 23

19 जिलों में 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा

19 जिलों में 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा

11:29 February 23

शिक्षा और खेल क्षेत्र में बड़ी घोषणा

शिक्षा एवम् खेल

6-14 वर्ष के बच्चों में 2021 में 20 परसेन्ट बढ़ा है...इन्हें अपग्रेड करेंगे

समस्त 3820 सेकेन्दड्री स्कूलों को सिनियर सेक्नड्री में बदलने की घोषणा

अंग्रेजी भाषा- 5000 आबादी वाले अधिक गांव वाले

महात्मा गांधी विद्यालय आगामी 1 हजार इंगलिश मीडियम स्कूल

विद्यालयों में 10, हजार अंग्रेजी माध्यमं शिक्षक भर्ती किए जायेंगे.

प्राथमिक विद्यालय़ में स्कूल खोले जाएंगे

11:27 February 23

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल

राज्य 3820 को स्कूलों को सैकेंडरी विधायल में कंवर्ट होंगे

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल

10 हजार अंग्रेजी शिक्षक भर्ती होंगे

11:26 February 23

200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी की होगी भर्ती

मनरेगा में अब 121 दिन कार्य दिवस

सरकारी ओपीडी-आईपीडी पूरी तरह फ्री

200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारी की होगी भर्ती

11:24 February 23

जोधपुर में खुलेगा नया केंद्रीय कॉलेज

जोधपुर में खुलेगा नया केंद्रीय कॉलेज

11:22 February 23

100 में से 50 यूनिट बिजली फ्री

100 में से 50 यूनिट बिजली

300 यूनिट छूट का लाभ

4500 करोड़ का भार

चिकित्सा बीमा राशि 5 लाख से 10 लाख

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना लागू करने की घोषणा

5 लाख तक की सुविधा

11:20 February 23

15 नए चिकित्सालयों की घोषणा

15 नए चिकित्सालय

बारा 240 बैड

बूंदी 250

झूंझू 240

300 करोली

गंगा 240

टोंक 175 बैड

एसएमएस में 5 नए विभाग

4 जिलों में इंस्टीट्यूज ऑफ न्यूरो साइंस

11:18 February 23

18 जिलों में खुलेंगे नर्सिंग महाविद्यालय

18 जिलों में खुलेंगे नर्सिंग महाविद्यालय

चिरंजीवी योजना के तहत बीमा राशि 10 लाख तक बढ़ी

गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज

11:09 February 23

कोरोना काल के बावजूद 70 फीसदी घोषणाएं पूरी

बजट अभिभाषण शुरू

सीएम गहलोत बोले- बजट आम आदमी के सपने को साकार करने का जरिया

कोरोना काल के बावजूद 70 फीसदी घोषणाएं पूरी

बीमा राशि 5 लाख से 10 लाख

10:59 February 23

भाजपा का निर्णय- विधानसभा में बैठकर सुनेंगे मुख्यमंत्री का बजट

भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा ने लिया निर्णय

विधानसभा में बैठकर सुनेंगे मुख्यमंत्री का बजट

अब केवल काली पट्टी बांधकर ही करेंगे नकल के मामले में सीबीआई जांच की मांग

10:34 February 23

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे विधानसभा

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे विधानसभा

11 बजे पेश करेंगे बजट

पहली बार अलग से पेश होगा कृषि बजट

09:58 February 23

गुलाबचंद कटारिया पहुंचे विधानसभा

गुलाबचंद कटारिया पहुंचे विधानसभा

कटारिया ने कहा-5 लाख करोड़ का आज कर्जा है राजस्थान पर

27 प्रतिशत बजट में चला जाता है

कृषि बजट पर बोले-ये कोहनी पर गुड़ लगाने के समान होगा

09:17 February 23

बजट की कॉपियां पहुंची विधानसभा

बजट की कॉपियां पहुंची विधानसभा

पेपरलेस होने के बाद केवल कुछ प्रतियां ही आती है विधानसभा में

07:16 February 23

नए जिलों की घोषणा होगी या बनेगी कमेटी, यह भी होगा साफ

जयपुर. राजस्थान सरकार आज बजट पेश करेगी. बजट में समावेशी विकास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोकस रहेगा. इस बार कृषि बजट अलग से आने के चलते किसानों पर विशेष ध्यान गहलोत सरकार देने जा रही है. खासतौर पर कमर्शियल बैंकों के किसानों की कर्ज माफी, छोटे उद्योगों के लिए क्रेडिट कार्ड और सरकारी सेवाओं में एक लाख से ज्यादा रोजगार संसाधनों का खाका बजट में पेश हो सकता है.

राजस्थान में पहली बार कृषि बजट : राजस्थान बजट 2022 में अशोक गहलोत ससरकार का फोकस किसान, छोटे उद्यमियों व सरकारी कर्मचारियों पर रह सकता है. इस साल प्रदेश में पहली बार अगल से कृषि बजट भी पेश होगा. राजस्थान कृषि बजट 2022 से उम्मीद रहेगी कि इसमें सरकार कॉमर्शियल बैंकों के किसानों का 2500 करोड़ रुपए तक का कर्ज माफ कर सकती है, क्योंकि पिछले दिनों राजस्थान में कर्ज के चलते किसानों की जमीन नीलामी से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.

राजस्थानी को राजभाषा का दर्जा और नकल के लिए कानून लाने का हो सकता है एलान: बजट में मुख्यमंत्री राजस्थानी भाषा को केंद्र की ओर से आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं करने के चलते संवैधानिक मान्यता नहीं होने के बावजूद भी गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल राज्यों की तरह बिना संवैधानिक मान्यता के राजस्थानी को राजभाषा घोषित किया जा सकता है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने बजट में पेपर आउट करने वाले गिरोह के खिलाफ कड़े कानून लाने की घोषणा कर सकते हैं.

बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक: बता दें, सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री का बजट अभिभाषण शुरू होगा. इस बार बजट के साथ ही कृषि के लिए अलग से बजट पेश किया जाएगा. हालांकि सदन के भीतर विपक्षी दल भाजपा की रणनीति क्या रहेगी, इसके लिए बीजेपी ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में यह बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होंगी. बैठक में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में ही तय होगा कि मुख्यमंत्री के बजट अभिभाषण के दौरान बीजेपी के विधायक सदन में अभिभाषण सुनेंगे या फिर रीट परीक्षा अनियमितता के मामले की सीबीआई जांच मांग को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

नए जिलों की घोषणा होगी या बनेगी कमेटी, यह भी होगा साफ: राजस्थान में विधायकों की ओर से एक बड़ी मांग नए जिलों की भी रखी गई है. कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने तो विधानसभा में यहां तक घोषणा कर दी कि जब तक उनके बालोतरा को नया जिला नहीं घोषित किया जाता है वह नंगे पांव रहेंगे. वहीं, ब्यावर और कोटपूतली जैसे प्रदेश में करीब 20 नए जिलों की मांग हो रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोई नए जिले की घोषणा करते हैं या फिर जिले बनाने के लिए एक कमेटी की घोषणा यह भी मुख्यमंत्री के बजट में ही साफ होगा.

Last Updated : Feb 23, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.