जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 24 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में बजट पेश किया. बजट के बाद जहां कांग्रेस विधायक बजट को विकास परख बता रहे हैं तो भाजपा विधायक इसे थोथी घोषणाओं का पुलिंदा करार दे रहे हैं. भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा है कि मौजूदा बजट में महिलाओं को प्रदेश सरकार ने कोई राहत नहीं दी. इस बजट ने महिलाओं को पूरी तरह से निराश किया है.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2021: पेयजल के लिए बजट में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा...
चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट घोषणाओं में पिछले बजट की भी कुछ घोषणाएं शामिल की हैं. महिलाओं को किसी प्रकार की राहत इस बजट में नहीं मिली है. मेघवाल ने कहा आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही थी. लेकिन इस बजट में उनके लिए भी कुछ सौगात नहीं दी गई. यह बजट ऊंट के मुंह में जीरे के समान है और यह पूरी तरह किसान और महिला विरोधी है.
बजट में भाजपा विधायकों के क्षेत्र के साथ हुआ पक्षपात
चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि बजट में भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के साथ पक्षपात किया गया है. मैं क्षेत्र में कॉलेज बनाने की मांग लंबे समय से कर रही हूं लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. वहीं पेयजल की समस्याओं के लिए कई बार मांग कर चुकी हूं लेकिन क्षेत्र के लिए मौजूदा बजट में कोई घोषणा नहीं की गई.