जयपुर. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमर सिंह बंशीवाल कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मांग की कि BSP से कांग्रेस में गए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए. अमर सिंह बंशीवाल ने कहा कि BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने बहन मायावती और पार्टी के वोटरों से विश्वासघात किया है. इसलिए ये विधायक गद्दार हैं.
अमर सिंह बंशीवाल (Amar Singh Bansiwala) के नेतृत्व में BSP कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी को राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने 6 सूत्री मांग की है. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित और कमजोर वर्गों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और इसे रोकने के लिए सरकार जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएं. उन्होंने प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं पर बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को रोकने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें. Exclusive : निर्दलियों को लॉलीपॉप दे रही गहलोत सरकार, असली विस्फोट तो कैबिनेट विस्तार के बाद होगा : पूनिया
BSP की मांगें-
- विद्युत दरों को नियंत्रित करने करने की मांग
- कोरोना काल के बिजली के बिल माफी
- खानपान और रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं की महंगाई पर लगाम
- पेट्रोल-डीजल पर वैट और टैक्स को कम
- बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार करने की मांग की
गहलोत सरकार पर बोला जुबानी हमला
मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश प्रभारी अमर सिंह बंशीवाल ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) सही काम नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री सरकार बचाने में लगे हुए हैं और जनता को बचाने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही. प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और जंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है. वहीं BSP से कांग्रेस में आए विधायकों की ओर से मंत्रिमंडल में स्थान पाने के सवाल पर बंशीवाल ने कहा कि इन विधायकों ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया किया है. इसलिए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और उम्मीद है कि फैसला पार्टी के ही पक्ष में आएगा.
यह भी पढ़ें. सियासी सेंधमारी : गहलोत की राह पर चले पायलट, दिल्ली जाने से पहले दिए ये संकेत
उन्होंने कहा कि गद्दार तो BSP पार्टी के वो विधायक हैं, जिन्होंने पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा और मायावती को अपना नेता माना. जिन बहुजन समाज पार्टी के वोटरों के दम पर उन्होंने चुनाव जीता उन्हीं वोटरों और बहन मायावती (Mayawati) से गद्दारी की है.