झुंझुनू @ 10.35 pm
- दिल्ली मॉर्डन टाउन से आकांक्षा ओला को टिकट
- झुंझुनूं के अरडावता की बहू को कांग्रेस पार्टी ने बना या उम्मीदवार
- भाजपा के कपिल मिश्रा के सामने उतरेंगी मैदान में
- शेखावाटी के दिग्गज नेता स्व. शीशराम ओला की है पौत्र बधू
- आकांक्षा ओला के ससुर बृजेन्द्र ओला है झुंझुनूं से विधायक
जयपुर @ 9.05 pm
- विधानसभा का सत्र 24 जनवरी से संभव !
- SC, ST आरक्षण को बढाने के सम्बन्ध में सत्र।
- विधानसभा से करवाया जाएगा अनुमोदन।
- राज्यपाल का भी हो सकता है अभिभाषण।
जोधपुर @ 7.47 pm
- राजीव गांधी थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय युवक का अपहरण कर हत्या करने का मामला
- पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
- हत्या के मामले में एक बाल अपचारी को किया निरूद्ध व एक युवक को किया गिरफ्तार
- लड़की से प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर युवक की हत्या करने की बात आई सामने
- फिलहाल पुलिस कर रही है मामले की जाँच
बीकानेर @ 6.21 pm
- घर से सऊदी अरब गया व्यक्ति नहीं पहुंचा
- 30 दिसम्बर को जयपुर से गया था सऊदी अरब
- 25 सालों से कर रहा विदेश में नौकरी
- इस बार नहीं पहुंचा काम पर
- परिजनों ने मंत्री अर्जुन मेघवाल को दी सूचना
- मदद करने की लगाई गुहार
- बीकानेर को प्रतापबस्ती निवासी है मुश्ताक खान
जयपुर @ 5.19 pm
- ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- शहर में 44 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 22 तस्करों को किया गया गिरफ्तार
- तस्करों से किया गया मादक पदार्थ जप्त
- पुलिस कर रही गिरफ्त में आए तस्करों से पूछताछ
अलवर @ 3.02 pm
- भिवाड़ी में दिन दहाड़े अज्ञात तीन युवकों ने छीनी स्विफ्ट डिजायर कार।
- अज्ञात बदमाश कार छीनकर हुए फरार।
- घटना यूआईटी थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ की।
- पुलिस ने की क्षेत्र भर में नाकाबंदी।
नागौर @ 2.58 pm
- महाविद्यालय में रिक्त पदों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का बड़ा बयान - जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद
जोधपुर@1:00pm
- JNVU के नए कुलपति डॉ. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने संभाला पदभार
- 6 माह से इस विवि को था कुलपति का इंतजार
- डॉ. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने संभाला पदभार
- कहा- फैजाबाद और गोरखपुर में कुलपति रहते जो किया नवाचार, वैसा ही करेंगे जोधपुर में भी
- विवि में सभी समस्याओं का होगा जल्द ही समाधान
चूरू@11:44am
- चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक की बड़ी पहल
- सरकारी कार्यालयों में चाय-पानी के लिए प्लास्टिक बोतल
- डिस्पोजल पर लगाया प्रतिबंध
- अब पानी के लिए नहीं इस्तेमाल की जा सकेंगी प्लास्टिक बोतल
- पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाया यह अहम कदम
- पर्यावरण संरक्षण के लिए महीने के पहले दिन को नो व्हिकल डे का नवाचार भी रहा है चर्चित
जयपुर@10:10am
- सुबह 10.30 बजे गुर्जर आंदोलन को लेकर बैठक
- प्रक्रियाधीन भर्तियों में क्या है गुर्जर आरक्षण की स्थिति
- कितनी भर्तियों में हुआ क्रियान्वयन
- कितनी भर्तियों में नहीं हुआ
- इन तमाम बिंदुओं की होगी समीक्षा सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा, कार्मिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद
- सचिवालय में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता लेंगे बैठक
केकड़ी(अजमेर)@8:30AM
- केकड़ी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
- नाकाबंदी के दौरान पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक
- हरियाणा ब्रांड की करीब 410 शराब की पेटियां जब्त
- करीब 20 लाख रुपए कीमत आंकी गई है
- पाउडर के कट्टे के नीचे दबी हुई थी शराब की पेटियां
- जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास पर नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई
डूंगरपुर@8:35AM
- ग्राम पंचायत झेलाणा में मतगणना के दौरान लोगों का उपद्रव
- उम्मीदवारों के समर्थकों ने किया पथराव
- घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल
- पथराव में पोलिंग पार्टी की बस
- पुलिस जीप को भारी नुकसान
- रामसागड़ा थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल के पंहुचने के बाद शांत हुआ मामला
- भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी हुई मतगणना
- देर रात को जारी किए परिणाम
भीलवाड़ा@7:00am
- पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी का हुआ निधन
- एसएमएस हॉस्पिटल में थे भर्ती
- शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने भी पूछी थी कुशलक्षेम
- शुक्रवार रात्रि को हुआ पूर्व मंत्री का निधन
- शनिवार दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार
- भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में होगा अंतिम संस्कार
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अंतिम संस्कार में होंगे शामिल