भीलवाड़ा @ 10.43 pm
- भीलवाड़ा में ममता हुई शर्मसार
- मासूम नवजात बच्ची को छोड़ा पालना गृह में
- बच्ची की हालत है नाजुक
- मासूम को महात्मा गांधी चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु इकाई के एन आई सी यू वार्ड में करवाया भर्ती
- डॉ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में मासूम नवजात बच्ची कि की जा रही है जांच
बूंदी @ 9.10 pm
- डिस्ट्रिक स्पेशल टीम की कार्रवाई
- नमाना इलाके में की अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई
- 430 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
- एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई
जयपुर @ 9.10 pm
- जिला प्रशासन ने शहर में की चाइनीज मांझे की जांच बोगस ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
- जिला कलेक्टर ने बनाई 22 टीमें, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भी थे शामिल
- 100 से अधिक दुकानों की जांच की, एक भी दुकान पर नहीं मिला चाइनीज मांझा
- जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझे और धातु, लोहे के चूर्ण आदि से बने मांझे पर लगा रखा है प्रतिबंध
भीलवाड़ा @ 7.41 pm
- बनेड़ा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
- 5 वाहन चोर को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने चोरों से 31 मोटरसाइकिलें व तीन कुए की मोटर से बरामद
- बनेड़ा थाना पुलिस ने 100 से अधिक चोरी की वारदातों का किया खुलासा
अलवर @ 6.41 pm
- विदेशों तक ख्याति प्राप्त महंत कमलनाथ हुए ब्रह्मलीन।
- महंत कमलनाथ 123 वर्ष की उम्र में हुए ब्रह्मलीन।
- कैंसर जैसी घातक बीमारी के उपचार के लिए जाने जाते थे महंत।
- कुछ ही समय पूर्व RSS प्रमुख मोहन भागवत भी भेंट करने पहुचे थे आश्रम।
- बाबा के अनुयायियों में छाई शोक की लहर।
- कल सुबह 10 बजे बाबा को दी जाएगी समाधि।
जोधपुर @ 6.01 pm
- अवैध हथियार के खिलाफ जोधपुर ईस्ट की बड़ी कार्यवाही
- डीसीपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में स्पेशल टीम की कार्यवाही
- अवैध हथियार सप्लाई करने वाली गैंग का किया खुलासा
- हिरासत में लिए गए युवकों से भारी मात्रा में हथियार बरामद
- पूछताछ के आधार पर पुलिस कर रही है और हथियार बरामदगी के प्रयास
- फिलहाल पुलिस ने नही की इस मामले की पुष्टि
- कुछ समय बाद पुलिस कर सकती है प्रेस वार्ता के जरिये खुलासा
सिरोही @ 5.17 pm
- आबूरोड रीको पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- मावल चौकी पर पकड़ा अवैध शराब से टैंकर
- एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- लाखों की बताई जा रही है शराब
- एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सेन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
जैसलमेर @ 4.52 pm
- शहर की क्लीनिकों पर हुई कार्रवाई
- धड़ल्ले से चल रहे थे झोलाछाप डॉक्टरों का क्लीनिक
- जिला कलक्टर के निर्देशन में टीमों का किया गया गठन
- शहर के गड़ीसर चौराहे और गीता आश्रम क्षेत्र में कार्रवाई
- चिकित्सा, जिला प्रसाशन और पुलिस ने की कार्रवाई
- क्लीनिकों के जाचे गए दस्तावेज
- तीन क्लिनिक के दस्तवेज पेश नहीं करने पर की गई सीज
- कार्रवाई से फर्जी क्लीनिक संचालकों में हड़कंप
करौली @ 3.44 pm
- जवाहर नवोदय विद्यालय मे प्रवेश परीक्षा का आयोजन,
- कक्षा छठवीं मे प्रवेश के लिए हुआ आयोजन,
- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई परीक्षा,
- 326 परीक्षार्थी रहे उपस्थित तो वही 69 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित,
- गोपनीयता की दृष्टि से पुलिस के जवान रहे थे तैनात,
जयपुर @ 3.04 pm
- रामबाग पोलो ग्राउंड पर मथुरादास माथुर मेमोरियल कप का फाइनल मुकाबला,,,,
- टीम उमंग और टीम वीजी के बीच खेला जाएगा मुकाबला,,,,
- सीएम गहलोत सहित कई गणमान्य लोग उठाएंगे मैच का लुफ्त
- कुछ ही देर में पहुंचेंगे सीएम रामबाग पोलो ग्राउंड
नागौर (डीडवाना) @ 2.32 pm
- - एसबीआई में केश काउंटर से 5 लाख की चोरी का मामला,
- एसपी डॉ विकास पाठक ने लिया बैंक का जायजा,
- आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी जांचे,
- चोरी करने वाले युवक के साथ एक अन्य युवक भी नजर आया फुटेज में,
- मध्यप्रदेश की गैंग का हाथ होने की आशंका,
- एसपी ने दिए हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करने के निर्देश,
- कल एसबीआई की महावीर मार्किट शाखा के केश काउंटर से 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था नाबालिग
भीलवाड़ा@12:54pm
- केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर पंहुचे भीलवाड़ा
- तोमर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
- मंत्री का स्वागत सांसद सुभाष बहेडिया
- जिले के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद
जयपुर@12:25pm
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान
- कोटा में बच्चों की मौत को लेकर बोले सीएम
- कुछ लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की
- कुछ स्थानीय नेताओं ने गैर वाजिब तरीके से मुद्दे को उठाया
- मृतक बच्चों के घर जाने की भी नहीं है कोई परिपाटी
- उसके घर जाने का नहीं होता कोई तुक - सीएम
- मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए कई नेताओं पर साधा निशाना
- राजस्थान में लगातार पिछले 20 साल में घटे शिशु और मातृ मृत्यु दर
- चाहे सरकार बीजेपी की रही हो या कांग्रेस की दोनों के ही कार्यकाल में घटी है शिशु मृत्यु दर
- कुछ नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए फैलाई अफवाह
- शिशुओं की मृत्यु होना बहुत दर्दनाक
- उनकी मृत्यु का दर्द उनके माता-पिता के अलावा कोई नहीं समझ सकता
- शिशुओं की मौत पर उनके घर बैठक करने जाना है का कोई तुक नहीं
- प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के इशारे पर किया गया टारगेट
- छपाक मूवी को टैक्स फ्री करने पर बोले सीएम गहलोत
- जन भावनाओं को ध्यान मे रखते हुए लिया गया है फैसला
- जनता की डिमांड थी छपाक मूवी को टैक्स फ्री किया जाए
- जेएनयू की घटना को लेकर बोले सीएम गहलोत
- इतिहास में ऐसी पहली घटना जहां पुलिस की देखरेख में हुई गुंडागर्दी
- पुलिस की है देखरेख में गुंडे परिसर से निकले बाहर
- केंद्र सरकार करवा रही है गुंडागर्दी
- कहा ऐसे पुलिसकर्मियों को कर देना चाहिए सेवा से बर्खास्त
जैसलमेर@9:46AM
- रामदेवरा के परचा बावड़ी में युवती के गिरने से मचा हड़कंप
- गुजरात की बताई जा रही है युवती
- रामदेवरा पुलिस पहुंची मौके पर
- युवती की हुई मौत, शव को निकाला गया बाहर
- लड़की के परिजन भी परचा बावड़ी में मौजूद
- जानबूझकर कूदी या हुआ हादसा
- इसका फिलहाल नहीं हुआ खुलासा
जयपुर@9:50AM
- शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों की फीस निर्धारण के लिए कमेटी का गठन
- प्रशासनिक सुधार विभाग ने किया तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
- रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल बीएस आकोदिया को किया सदस्य मनोनीत
- विजय कुमार गर्ग और राजाराम चौधरी को किया सदस्य मनोनीत
वैर (भरतपुर)@8:39am
- भरतपुर के वैर से बड़ी खबर
- सुबह चार बजे एक युवक की हत्या
- चाय की दुकान खोलने आ रहे युवक की हत्या कर आरोपी हुआ फरार
- मृतक है गोठरा निवासी महेश कड़ेरा
- सुबह 4 बजे चाय की दुकान पर आते समय दिया वारदात को अंजाम
- वैर थाना क्षेत्र के गोठरा मोड़ की है घटना
- युवक की हत्या मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 45 बस स्टैंड पर लगाया जाम
भीलवाड़ा@8:11AM
- केंद्रीय कृषि मंत्री आज आएंगे भीलवाड़ा
- केंद्रीय कृषि मंत्री है नरेंद्र सिंह तोमर
- दोपहर 12:30 बजे पहुंचने का है कार्यक्रम
- शहर के परिषद सभागार में प्रबुद्ध जनों को करेंगे संबोधित
- caa के समर्थन में करेंगे संबोधित
जयपुर@7:44AM
- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर आज रहेंगे प्रदेश दौरे पर
- भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे तोमर
- सीएए के समर्थन में आयोजित जन जागरण सभा को करेंगे संबोधित
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अजमेर जिले के दौरे पर
- अजमेर शहर और देहात भाजपा इकाई के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- राजकीय महाविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल सीएए की जनसभा को करेंगे संबोधित
- विधायक वासुदेव देवनानी के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शरीक
जयपुर@7:00am
- सीएम गहलोत का एक और बड़ा जनवादी निर्णय
- 30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त
- कैबिनेट सब कमेटी में भी उठा था यह मुद्दा
- आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर राज खत्म होने की दिशा में उठाया कदम
- तुरंत यह अधिसूचना निरस्त करने के निर्देश