जयपुर. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लंबी उहापोह के बाद आखिरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है. पीएम मोदी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है. अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा पर गहलोत सरकार बुधवार को फैसला लेगी.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि इस संबंध में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की घोषणा के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है कि,' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा के अनुसार कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.'
पढ़ें- जीएसटी परिषद में कांग्रेस को नहीं किया शामिल, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा लगातार कह रहे थे कि राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हैं. कोरोना संक्रमण का खतरा कम होते ही परीक्षा करवाने को लेकर फैसला लिया जाएगा. लेकिन अब सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त होने के बाद संभावना है कि राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा निरस्त कर दी जाए. दूसरी तरफ अभिभावक और अभिभावकों से जुड़े संगठनों ने भी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त करने की मांग तेज कर दी है.