जयपुर. राजस्थान में कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के हाल ही में जारी किए गए थे. अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) आज सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा का परिणाम (Rajasthan Board 5th 8th Result 2022) घोषित करेगा. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी है.
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करना होगा. आरबीएसई कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. वहीं कक्षा 5 की परीक्षाएं भी 17 मई, 2022 तक संपन्न हुई थीं.
-
कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।@rbseboard @rajeduofficial @INCRajasthan @RajCMO
">कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 7, 2022
समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।@rbseboard @rajeduofficial @INCRajasthan @RajCMOकक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 7, 2022
समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।@rbseboard @rajeduofficial @INCRajasthan @RajCMO
इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी. 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर हुई परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और 5वीं में 14.53 लाख छात्र थे. वहीं, इस बार 33 प्रतिशत से कम आने वालों को पूरक देने का भी प्रावधान जारी किया गया था. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून को सुबह 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जाएगा. समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद.